SCIENCE QUIZ 250 – POLICE, PCS, RAILWAY

यह SCIENCE QUIZ 185 पूरी तरह मुफ्त है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस SCIENCE QUIZ 185 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।

यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?

नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा

_______________________________________________________________________

यह सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है।
ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।
तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

_________________________________________

निर्देश, ध्यान से पढ़े –

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
  • कुल 10 प्रश्न हैं
  • कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
  • इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है

Read the instructions carefully –

  • All questions are compulsory
  • Each question carries 2 marks
  • Total 10 Questions
  • Overall this test is of 20 marks.
  • There is no negative marking in this way.

यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।

SCIENCE QUIZ 185 – PCS, SSC, ARMY, UPSC

0
SCIENCE QUIZ 250 – POLICE, PCS, RAILWAY

SCIENCE QUIZ 185 – PCS, SSC, ARMY, UPSC

1 / 10

Q.10 निम्नलिखित में से कौन-सा एक रेडियोएक्टिव नहीं है?
Which one of the following is not radioactive?

2 / 10

Q.9 एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्ध आयु चार महीने हैं इस पदार्थ के तीन चौथाई का क्षय होने में समय लगेगा-
The half-life of a radioactive substance is four months, the time taken for three-fourth of this substance to decay is-

3 / 10

Q.8 परमाणु में कक्षाकों को भरने का क्रम नियंत्रित होता है-
The order of filling of orbitals in an atom is controlled by-

4 / 10

Q.7 खदानों में अधिकांश विस्फोट होते हैं-
Most of the explosions in mines take place in-

5 / 10

Q.6 कोबाल्ट 60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है-
Cobalt 60 is commonly used in radiation therapy because it emits-

6 / 10

Q.5 नाभिकीय रिएक्टर के निर्माण में निम्नलिखित तत्वों में से कौन-सा एक अनिवार्य है?
Which one of the following elements is essential in the construction of a nuclear reactor?

7 / 10

Q.4 अल्फा कण के दो धन आवेश होते हैं, इसका द्रव्यमान लगभग बराबर होता है-
Alpha particle has two positive charges, its mass is almost equal to-

8 / 10

Q.3 'येलो केक' नामक जिस वस्तु की सीमा पर तस्करी की जाती है वह है-
The item called 'Yellow Cake' which is smuggled across the border is-

9 / 10

Q.2 निम्नलिखित पदार्थ युग्मों में से कौन-सा टॉर्चलाइट, विद्युत क्षरक (शेवर) आदि साधनों में सामान्यतः प्रयुक्त आवेश बैटरियों में इलेक्ट्रोड के रूप में प्रयुक्त होता है?
Which of the following material pairs is used as electrode in charge batteries commonly used in torchlight, shaver etc.?

10 / 10

Q.1 पेयजल में गामा उत्सर्जक समस्थानिक है या नहीं इसकी पुष्टि निम्नलिखित में से किससे की जा सकती है?
Which of the following can be used to confirm the presence of gamma emitting isotopes in drinking water?

Your score is

The average score is 0%

0%

करके जरूर बताना कि आपको यह SCIENCE QUIZ कैसा लगा।

अगर आप हमारे WhatsApp ग्रुप मे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए WhatsApp बटन पर क्लिक कर हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं और रोजाना FREE नोट्स के साथ FREE तैयारी कर सकते हैं तो बताएं हैं ना फायदे का सौदा वो भी बिना 1 रुपये खर्च किए

क्या आप दूसरा टेस्ट देना चाहते हैं?


TYPES OF PRANAYAMA प्राणायाम के प्रकारCLICK HERE

Geography Quiz In Hindi PART-1 for UPSC,SSC,PCS, RailwayCLICK HERE

Q.1 पेयजल में गामा उत्सर्जक समस्थानिक है या नहीं इसकी पुष्टि निम्नलिखित में से किससे की जा सकती है?
Which of the following can be used to confirm the presence of gamma emitting isotopes in drinking water?

(A) सूक्ष्मदर्शी/Microscopes
(B) सीमा पट्टिका/border plaque
(C) प्रस्फुरण गणक/scintillation counter
(D) स्पेक्ट्रमी प्रकाशमापी/spectral photometer

ANSWER C
_________________________________________________________

Q.2 निम्नलिखित पदार्थ युग्मों में से कौन-सा टॉर्चलाइट, विद्युत क्षरक (शेवर) आदि साधनों में सामान्यतः प्रयुक्त आवेश बैटरियों में इलेक्ट्रोड के रूप में प्रयुक्त होता है?
Which of the following material pairs is used as electrode in charge batteries commonly used in torchlight, shaver etc.?

(A) निकेल और कैडमियम/nickel and cadmium
(B) जस्ता और कार्बन/zinc and carbon
(C) सीसा पैरॉक्साइट और सीसा/lead paroxide and lead
(D) लोहा और कैडमियम/iron and cadmium

ANSWER A
_________________________________________________________

Q.3 ‘येलो केक’ नामक जिस वस्तु की सीमा पर तस्करी की जाती है वह है-
The item called ‘Yellow Cake’ which is smuggled across the border is-

(A) हेरोइन का अपरिष्कृत रूप/raw form of heroin
(B) कोकीन का अपरिष्कृत रूप/crude form of cocaine
(C) यूरेनियम ऑक्साइड/uranium oxide
(D) अशोधित सोना/raw gold

ANSWER C
_________________________________________________________

Q.4 अल्फा कण के दो धन आवेश होते हैं, इसका द्रव्यमान लगभग बराबर होता है-
Alpha particle has two positive charges, its mass is almost equal to-

(A) दो प्रोटॉनों के/of two protons
(B) हीलियम के एक परमाणु के/of a helium atom
(C) दो पॉजिट्रानों और दो न्यूट्रॉनों के द्रव्यमान के योग के/The sum of the masses of two positrons and two neutrons
(D) दो पॉजिट्रानों के क्योंकि प्रत्येक पोजिट्रान में केवल एक धन आवेश होता है/of two positrons because each positron has only one positive charge

ANSWER B
_________________________________________________________

Q.5 नाभिकीय रिएक्टर के निर्माण में निम्नलिखित तत्वों में से कौन-सा एक अनिवार्य है?
Which one of the following elements is essential in the construction of a nuclear reactor?

(A) कोबाल्ट/cobalt
(B) निकेल/nickel
(C) जर्कोनियम/zirconium
(D) टंगस्टन/tungsten

ANSWER C
_________________________________________________________

Q.6 कोबाल्ट 60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है-
Cobalt 60 is commonly used in radiation therapy because it emits-

(A) अल्फा किरणें/alpha rays
(B) बीटा किरणें/beta rays
(C) गामा किरणें/gamma rays
(D) एक्स किरणें/x rays

ANSWER C
_________________________________________________________

Q.7 खदानों में अधिकांश विस्फोट होते हैं-
Most of the explosions in mines take place in-
(A) ऑक्सीजन के साथ हाइड्रोजन के मिश्रण से/mixing hydrogen with oxygen
(B) एसिटिलीन के साथ ऑक्सीजन के मिश्रण से/by mixing oxygen with acetylene
(C) हवा के साथ मिथेन के मिश्रण से/methane mix with air
(D) ईथेन के साथ कार्बन डाइऑक्साइड के मिश्रण से/Mixture of carbon dioxide with ethane

ANSWER C
_________________________________________________________

Q.8 परमाणु में कक्षाकों को भरने का क्रम नियंत्रित होता है-
The order of filling of orbitals in an atom is controlled by-

(A) आफबाऊ सिद्धांत द्वारा/by aufbau principle
(B) हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता के सिद्धांत द्वारा/by Heisenberg’s uncertainty principle
(C) हुण्ड के नियम द्वारा/by Hund’s rule
(D) पाऊली के अपवर्जन सिद्धांत द्वारा/by Pauli’s exclusion principle

ANSWER A
_________________________________________________________

Q.9 एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्ध आयु चार महीने हैं इस पदार्थ के तीन चौथाई का क्षय होने में समय लगेगा-
The half-life of a radioactive substance is four months, the time taken for three-fourth of this substance to decay is-

(A) 3 महीने/3 months
(B) 4 महीने/4 months
(C) 8 महीने/8 months
(D) 12 महीने/12 months

ANSWER C
_________________________________________________________

Q.10 निम्नलिखित में से कौन-सा एक रेडियोएक्टिव नहीं है?
Which one of the following is not radioactive?

(A) एस्टेटाइन/astatine
(B) फ्रांसियम/francium
(C) ट्रिटियम/tritium
(D) जर्केनियम/zirconium

ANSWER D
_________________________________________________________

यह SCIENCE QUIZ टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं

2 Thoughts on “SCIENCE QUIZ 185 – PCS, SSC, ARMY, UPSC”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *