GEOGRAPHY QUIZ 17 – PCS, SSC, UPSC, ARMY

यह GEOGRAPHY QUIZ 13 पूरी तरह मुफ्त है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस GEOGRAPHY QUIZ 13 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।

यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?

नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा

Note – Important information has been given from above to the end and below the test, which you will not understand if you do not read it completely.

_______________________________________________________________________

यह सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है।
ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।
तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

This is important GK question for all type of competitive exams.
These questions have been asked in competitive exams and are likely to be asked again in competitive exams.
So these questions are for your practice.

निर्देश, ध्यान से पढ़े –

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
  • कुल 10 प्रश्न हैं
  • कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
  • इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है

_________________________________________

_________________________________________

Read the instructions carefully –

  • All questions are compulsory
  • Each question carries 2 marks
  • Total 10 Questions
  • Overall this test is of 20 marks.
  • There is no negative marking in this way.

यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।

GEOGRAPHY QUIZ 13 – PCS, SSC, UPSC

0
Created on
GEOGRAPHY QUIZ 17 – PCS, SSC, UPSC, ARMY

GEOGRAPHY QUIZ 13 – PCS, SSC, UPSC

1 / 10

Q.10 यदि एक प्रेक्षक तारों को क्षितिज से लंबवत उठते देखता है तो वह अवस्थित होता है:
If an observer sees the stars rising vertically from the horizon, they are located at:

2 / 10

Q.9 निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले यह कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है?
Who among the following was the first to say that the earth is spherical?

3 / 10

Q.8 बैरोमीटर पठन में अचानक गिरावट हो जाने से निम्नलिखित में से कौन-सी एक मौसम दशा इंगित होती है?
Which one of the following weather conditions is indicated by a sudden fall in the barometer reading?

4 / 10

Q.7 नई सहस्राब्दी के सूर्योदय की प्रथम किरण भारत के किस एक याम्योत्तर में दिखाई दी?
In which one of the meridians of India did the first ray of sunrise of the new millennium appear?

5 / 10

Q.6 निम्न विद्वानों में से किस एक ने सुझाव दिया है कि पृथ्वी की उत्पत्ति गैसों और कणों से हुई है?
Which one of the following scholars has suggested that the earth originated from gases and particles?

6 / 10

Q.5 कोयले की निम्नलिखित प्रकारों में से किस में शेष प्रकारों की अपेक्षा अधिक प्रतिशत कार्बन अंश होता है?
Which of the following types of coal has a higher percentage of carbon content than the rest?

7 / 10

Q.4 बेलासंगमी में एक रंजित डाइनोफ्लैजेलेट के अतिशय वृद्धि वाले सुस्पष्ट पुष्पपुँज होते हैं। ये पुष्पपुँज कहलाते हैं :
belasangmi has a highly elongated conspicuous inflorescence of a pigmented dinoflagellate. These inflorescences are called:

8 / 10

Q.3 पृथ्वी के धरातल से उपर की ओर वायुमण्डल के विभिन्न स्तरों का सही अनुक्रम है :
The correct sequence of the different levels of the atmosphere from the surface of the earth to the top is :

9 / 10

Q.2 मंगल पर जीवन की उपस्थिति के लिए निम्नलिखित में से कौन सी एक अवस्था सबको सुसंगत है?
Which one of the following conditions is consistent with all for the presence of life on Mars?

10 / 10

Q.1 निम्नलिखित में से कौन-सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है?
Which one of the following stars is closest to the Earth?

Your score is

The average score is 0%

0%

करके जरूर बताना कि आपको यह GEOGRAPHY QUIZ कैसा लगा।

अगर आप हमारे WhatsApp ग्रुप मे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए WhatsApp बटन पर क्लिक कर हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं और रोजाना FREE नोट्स के साथ FREE तैयारी कर सकते हैं तो बताएं हैं ना फायदे का सौदा वो भी बिना 1 रुपये खर्च किए

क्या आप दूसरा टेस्ट देना चाहते हैं?


TYPES OF PRANAYAMA प्राणायाम के प्रकारCLICK HERE

Geography Quiz In Hindi PART-1 for UPSC,SSC,PCS, RailwayCLICK HERE


Q.1 निम्नलिखित में से कौन-सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है?
Which one of the following stars is closest to the Earth?

(A) ध्रुवतारा/Pole Star
(B) एल्फा सेन्चुरी/alfa century
(C) सूर्य/Sun
(D) लुब्धक/alluring

ANSWER C
_________________________________________________________

Q.2 मंगल पर जीवन की उपस्थिति के लिए निम्नलिखित में से कौन सी एक अवस्था सबको सुसंगत है?
Which one of the following conditions is consistent with all for the presence of life on Mars?

(A) वायुमंडलीय संगठन/atmospheric organization
(B) तापीय अवस्थाएँ/thermal conditions
(C) बर्फ घटकों और हिमशीतित जल की उपस्थिति/Presence of ice components and frozen water
(D) ओजोन की उपस्थिति/presence of ozone

ANSWER C
_________________________________________________________

Q.3 पृथ्वी के धरातल से उपर की ओर वायुमण्डल के विभिन्न स्तरों का सही अनुक्रम है :
The correct sequence of the different levels of the atmosphere from the surface of the earth to the top is :

(A) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, आयनमण्डल, मध्यमण्डल/troposphere, stratosphere, ionosphere, mesosphere
(B) समतापमण्डल, क्षोभमण्डल, आयनमण्डल, मध्यमण्डल/stratosphere, troposphere, ionosphere, mesosphere
(C) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल/troposphere, stratosphere, mesosphere, ionosphere
(D) समतापमण्डल, क्षोभमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल/stratosphere, troposphere, mesosphere, ionosphere

ANSWER C
_________________________________________________________

Q.4 बेलासंगमी में एक रंजित डाइनोफ्लैजेलेट के अतिशय वृद्धि वाले सुस्पष्ट पुष्पपुँज होते हैं। ये पुष्पपुँज कहलाते हैं :
belasangmi has a highly elongated conspicuous inflorescence of a pigmented dinoflagellate. These inflorescences are called:

(A) लाल ज्वार/red tide
(B) सागर ज्वार/ocean tide
(C) काला ज्वार/black tide
(D) सागर पुष्प/ocean flower

ANSWER A
_________________________________________________________

Q.5 कोयले की निम्नलिखित प्रकारों में से किस में शेष प्रकारों की अपेक्षा अधिक प्रतिशत कार्बन अंश होता है?
Which of the following types of coal has a higher percentage of carbon content than the rest?

(A) बिटुमिनी कोयला/bituminous coal
(B) लिग्नाइट/lignite
(C) पीट/Pete
(D) ऐन्थ्रेसाइट/anthracite

ANSWER D
_________________________________________________________

Q.6 निम्न विद्वानों में से किस एक ने सुझाव दिया है कि पृथ्वी की उत्पत्ति गैसों और कणों से हुई है?
Which one of the following scholars has suggested that the earth originated from gases and particles?

(A) जेम्स जीन्स/james jeans
(B) एच. आल्वेन/H. Alwen
(C) एफ. हॉइल/F. hoil
(D) ओ. श्मिट/O. Schmidt

ANSWER D
_________________________________________________________

Q.7 नई सहस्राब्दी के सूर्योदय की प्रथम किरण भारत के किस एक याम्योत्तर में दिखाई दी?
In which one of the meridians of India did the first ray of sunrise of the new millennium appear?

(A) 2°30’W
(B) 82°30’E
(C) 92°30’W
(D) 92°30’E

ANSWER D
_________________________________________________________

Q.8 बैरोमीटर पठन में अचानक गिरावट हो जाने से निम्नलिखित में से कौन-सी एक मौसम दशा इंगित होती है?
Which one of the following weather conditions is indicated by a sudden fall in the barometer reading?

(A) तूफानी मौसम/Stormy Weather
(B) शांत मौसम/cool weather
(C) ठंडा एवं शुष्क मौसम/cold and dry weather
(D) उष्ण एवं उज्जवल मौसम/hot and sunny weather

ANSWER A
_________________________________________________________

Q.9 निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले यह कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है?
Who among the following was the first to say that the earth is spherical?

(A) अरस्तू/Aristotle
(B) कोपरनिक्स/Copernicus
(C) टॉल्मी/Ptolemy
(D) स्ट्रैबो/Strabo

ANSWER A
_________________________________________________________

Q.10 यदि एक प्रेक्षक तारों को क्षितिज से लंबवत उठते देखता है तो वह अवस्थित होता है:
If an observer sees the stars rising vertically from the horizon, they are located at:

(A) विषुवत रेखा पर/on the equator
(B) कर्क रेखा पर/on the tropic of cancer
(C) दक्षिणी ध्रुव पर/at the south pole
(D) उत्तरी ध्रुव पर/at the north pole

ANSWER A

_________________________________________________________

यह GEOGRAPHY QUIZ 13 टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं

4 Thoughts on “GEOGRAPHY QUIZ 13 – PCS, SSC, UPSC”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *