यह POLITY QUIZ 17 पूरी तरह मुफ्त है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस POLITY QUIZ 17 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।

यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?

नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा

_______________________________________________________________________

यह सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है।
ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।
तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

_________________________________________

निर्देश, ध्यान से पढ़े –

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
  • कुल 10 प्रश्न हैं
  • कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
  • इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है

Read the instructions carefully –

  • All questions are compulsory
  • Each question carries 2 marks
  • Total 10 Questions
  • Overall this test is of 20 marks.
  • There is no negative marking in this way.

यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।

POLITY QUIZ 17 – POLICE, PCS, RAILWAY, ARMY

0
POLITY QUIZ 3 – POLICE, PCS, ARMY, RAILWAY

POLITY QUIZ 17 – POLICE, PCS, RAILWAY, ARMY

1 / 10

Q.10 यदि पंचायत भंग होती है तो किस अवधि के अंदर निर्वाचन होंगे? / Q.10 If the Panchayat is dissolved, within what period the elections will be held?

2 / 10

Q.9 अक्टूबर 1959 में पंचायती राज भारत में सर्वप्रथम आरंभ किया गया: / Q.9. On October 9, 1959, Panchayati Raj was first started in India:

3 / 10

Q.8 पंचायती राज व्यवस्था में शासन प्रणाली की संरचना क्या है? / Q.8 What is the structure of governance system in Panchayati Raj system?

4 / 10

Q.7 भारत में स्थानीय शासन के विषय में से कौन - सा सही नहीं है? / Q.7 Which of the following is not correct about local government in India?

5 / 10

Q.6 यदि किसी विशिष्ट क्षेत्र को भारत के संविधान की पांचवी अनुसूची के अधीन लाया जाए तो निम्नलिखित कथनों में कौन सा एक इसके परिणाम को सर्वोत्तम रूप से प्रतिबंधित करता है? / Q.6 If a specific area is brought under the Fifth Schedule of the Constitution of India, which one of the following statements best describes its outcome?

6 / 10

Q.5 भारतीय राज्य व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सी अनिवार्य विशेषता है जो यह दर्शाती है कि उसका स्वरूप संघीय है? / Q.5 Which of the following is an essential feature of the Indian polity which shows that it is federal in nature?

7 / 10

Q.4 कानून को लागू करने के मामले में कोई विधान जो किसी कार्यपालक अथवा प्रशासनिक प्राधिकारी को अनिर्देशित एवं अनियंत्रित विवेकाधिकार देता है भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसका उल्लंघन करता है? / Q.4 Any legislation which gives unbridled and uncontrolled discretion to an executive or administrative authority in the matter of enforcement of law violates which of the following Articles of the Constitution of India?

8 / 10

Q.3 संवैधानिक सरकार का आशय क्या है? / Q.3 What is meant by constitutional government?

9 / 10

Q.2 परिभाषा से संवैधानिक सरकार का अर्थ है / Q.2 By definition constitutional government means?

10 / 10

Q.1 राज्यसभा की लोकसभा के समान शक्तियां किस क्षेत्र में है? / Rajya Sabha has the same powers as Lok Sabha in which field?

Your score is

The average score is 0%

0%

अगर आप हमारे WhatsApp ग्रुप मे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए WhatsApp बटन पर क्लिक कर हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं और रोजाना FREE नोट्स के साथ FREE तैयारी कर सकते हैं तो बताएं हैं ना फायदे का सौदा वो भी बिना 1 रुपये खर्च किए

क्या आप दूसरा टेस्ट देना चाहते हैं?


TYPES OF PRANAYAMA प्राणायाम के प्रकारCLICK HERE

Geography Quiz In Hindi PART-1 for UPSC,SSC,PCS, RailwayCLICK HERE

Q.1 राज्यसभा की लोकसभा के समान शक्तियां किस क्षेत्र में है?/Rajya Sabha has the same powers as Lok Sabha in which field?
(A) नई अखिल भारतीय सेवाएं गठित करने के विषय में/Regarding setting up of new All India Services
(B) संविधान में संशोधन करने के विषय में/about amending the constitution
(C) सरकार को हटाने के विषय में/about the removal of the government
(D) कटौती प्रस्ताव प्रस्तुत करने के विषय में/Regarding submission of cut proposal

ANSWER B
_____________________________________________

Q.2 परिभाषा से संवैधानिक सरकार का अर्थ है/constitutional government by definition means
(A) विधान मंडल द्वारा सरकार/government by legislature
(B) लोकप्रिय सरकार/popular government
(C) बहु – दलीय सरकार/multi-party government
(D) सीमित सरकार/limited government

ANSWER D
_____________________________________________

Q.3 संवैधानिक सरकार का आशय क्या है?/What is meant by constitutional government?
(A) किसी राष्ट्र की परिसंघीय संरचना वाली एक प्रतिनिधि सरकार/a representative government of a country with a federal structure
(B) कोई सरकार जिसके प्रमुख के पास नाममात्र की शक्तियां हो/a government whose head has only nominal powers
(C) कोई सरकार जिसके प्रमुख के पास वास्तविक शक्तियां हो/a government whose head has real power
(D) कोई सरकार जो संविधान की सीमाओं से परिबद्ध हो/a government bound by the limits of a constitution

ANSWER D

Q.4 कानून को लागू करने के मामले में कोई विधान जो किसी कार्यपालक अथवा प्रशासनिक प्राधिकारी को अनिर्देशित एवं अनियंत्रित विवेकाधिकार देता है भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसका उल्लंघन करता है?/Any legislation which gives unbridled and uncontrolled discretion to an executive or administrative authority in the matter of enforcement of law violates which of the following Articles of the Constitution of India?
(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 28
(C) अनुच्छेद 32
(D) अनुच्छेद 44

ANSWER A

Q.5 भारतीय राज्य व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सी अनिवार्य विशेषता है जो यह दर्शाती है कि उसका स्वरूप संघीय है?/Which one of the following is an essential feature of the Indian polity which shows that it is federal in nature?
(A) न्यायपालिका की स्वतंत्रता सुरक्षित है/the independence of the judiciary is protected
(B) संघ की विधायिका में संघटक इकाइयों के निर्वाचित प्रतिनिधि होते हैं।/The legislature of the Union consists of the elected representatives of the constituent units.
(C) केंद्रीय मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय पार्टियों के निर्वाचित प्रतिनिधि हो सकते हैं/The Union Cabinet can have elected representatives of regional parties
(D) मूल अधिकार न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय है/Fundamental rights are enforceable by the courts

ANSWER A
_____________________________________________

Q.6 यदि किसी विशिष्ट क्षेत्र को भारत के संविधान की पांचवी अनुसूची के अधीन लाया जाए तो निम्नलिखित कथनों में कौन सा एक इसके परिणाम को सर्वोत्तम रूप से प्रतिबंधित करता है?/If a specific area is brought under the Fifth Schedule of the Constitution of India, which one of the following statements best describes its outcome?
(A) इससे जनजातिय लोगों की जमीनें गैर – जनजातिय लोगों को अंतरित करने पर रोक लगेगी।/This will stop the transfer of tribal people’s land to non-tribal people.
(B) इससे उस क्षेत्र में एक स्थानीय स्वशासी निकाय का सृजन होगा।/This will lead to the creation of a local self-governing body in that area.
(C) इससे वह क्षेत्र संघ राज्य क्षेत्र में बदल जाएगा/This will convert that area into a Union Territory.
(D) जिस राज्य के पास ऐसे क्षेत्र होंगे उसे उसे विशेष कोटि का राज्य घोषित किया जाएगा।/The state which will have such areas will be declared as a special category state.

ANSWER A
_____________________________________________

Q.7 भारत में स्थानीय शासन के विषय में से कौन – सा सही नहीं है?/Which of the following is not correct about local government in India?
(A) भारतीय संविधान के अनुसार परिसंघीय प्रणाली में स्थानीय शासन जैसी कोई स्वतंत्र कोटि नहीं है/According to the Indian Constitution, there is no independent category of local government in the federal system.
(B) स्थानीय निकायों के 30% स्थान स्त्रियों के लिए आरक्षित हैं/30% seats in local bodies are reserved for women
(C) स्थानीय शासन के लिए वित्त का उपबंध एक आयोग करता है/Finance for local government is provided by a commission
(D) स्थानीय निकायों के लिए निर्वाचन एक आयोग करता है/Elections to local bodies are conducted by a commission

ANSWER B
_____________________________________________

Q.8 पंचायती राज व्यवस्था में शासन प्रणाली की संरचना क्या है?/What is the structure of governance system in Panchayati Raj system?
(A) ग्राम स्तर पर स्थानीय स्वशासन की एक स्तरीय संरचना/One-tier structure of local self-government at the village level
(B) ग्राम और खंड स्तर पर स्थानीय स्वशासन की द्विस्तरीय संरचना/Two tier structure of local self government at village and block level
(C) ग्राम, खंड और जिला स्तर पर स्थानीय स्वशासन की त्रि-स्तरीय संरचना/Three-tier structure of local self-government at the village, block and district levels
(D) ग्राम खंड जिला राज्य स्तर पर स्थानीय स्वशासन की चतु:स्तरीय संरचना/Four-tier structure of local self-government at village, block, district, state level

ANSWER C

Q.9 अक्टूबर 1959 में पंचायती राज भारत में सर्वप्रथम आरंभ किया गया:/Panchayati Raj was first started in India in October 1959 by:
(A) राजस्थान में/In Rajasthan
(B) तमिलनाडु में/in Tamil Nadu
(C) केरल में/in Kerala
(D) कर्नाटक में/in Karnataka

ANSWER A
_____________________________________________

Q.10 यदि पंचायत भंग होती है तो किस अवधि के अंदर निर्वाचन होंगे?/If the Panchayat is dissolved, within what period elections will be held?
(A) 1 माह
(B) 3 माह
(C) 6 माह
(D) 1 वर्ष

ANSWER C
_____________________________________________

POLITY QUIZ 17 – POLICE, PCS, RAILWAY, ARMY

यह POLITY QUIZ 17 टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *