यह HINDI QUIZ 220 पूरी तरह मुफ्त है और इस HINDI QUIZ 220 से छात्र और छात्राएं दोनों ही स्वयं को जांच सकते है।

___________________________________________________

_______________________________________________________________________

यह सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है।
ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।
तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

_________________________________________

निर्देश, ध्यान से पढ़े –

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
  • कुल 10 प्रश्न हैं
  • कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
  • इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है

Read the instructions carefully –

  • All questions are compulsory
  • Each question carries 2 marks
  • Total 10 Questions
  • Overall this test is of 20 marks.
  • There is no negative marking in this way.

यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।

HINDI QUIZ 220 – PCS, SSC, ARMY, UPSC
_____________________________________________

0
HINDI QUIZ 249 – POLICE, PCS, RAILWAY

HINDI QUIZ 188 – PCS, SSC, ARMY, UPSC

1 / 10

Q.1 'ब्रजभाषा' है -

2 / 10

Q.2 'मगही' किस उपभाषा की बोली है?

3 / 10

Q.3 हिंदी खड़ी बोली किस अपभ्रंश से विकसित हुई है?

4 / 10

Q.4 भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुनः सरंचना की गई थी -

5 / 10

Q.5 भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ?

6 / 10

Q.6 'बघेली' बोली का संबंध किस उपभाषा से है?

7 / 10

Q.7 किस तिथि को हिंदी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया गया?

8 / 10

Q.8 वर्ष 1955 ई. में गठित प्रथम राजभाषा आयोग के अध्यक्ष थे -

9 / 10

Q.9 भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल भाषाओ की संख्या है -

10 / 10

Q.10 हिन्दी की आदि जननी है -

Your score is

The average score is 0%

0%

अगर आप हमारे WhatsApp ग्रुप मे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए WhatsApp बटन पर क्लिक कर हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं और रोजाना FREE नोट्स के साथ FREE तैयारी कर सकते हैं तो बताएं हैं ना फायदे का सौदा वो भी बिना 1 रुपये खर्च किए

क्या आप दूसरा टेस्ट देना चाहते हैं?


TYPES OF PRANAYAMA प्राणायाम के प्रकारCLICK HERE

Geography Quiz In Hindi PART-1 for UPSC,SSC,PCS, RailwayCLICK HERE

Q.1 किसमें सही सामासिक पद है?
(A) पुरुषधन्वी
(B) दिवारात्रि
(C) त्रिलोकी
(D) मंत्रिपरिषद

ANSWER B
_______________________________________

Q.2 द्विगु समास का उदाहरण कौन – सा है-
(A) अन्वय
(B) दिन – रात
(C) चतुरानन
(D) त्रिभुवन

ANSWER D

Q.3 इनमें से द्वन्द्व समास का उदाहरण है-
(A) पिताम्बर
(B) नेत्रहीन
(C) चौराहा
(D) रुपैया – पैसा

ANSWER D
_______________________________________

Q.4 अव्ययीभाव समास का एक उदाहरण ‘यथाशक्ति’ का सही विग्रह क्या होगा?
(A) जैसी – शक्ति
(B) जितनी शक्ति
(C) शक्ति के अनुसार
(D) यथा जो शक्ति

ANSWER C
_______________________________________

Q.5 ‘पाप – पुण्य’ में कौन सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) द्वन्द्व
(C) तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि

ANSWER B
_______________________________________

Q.6 ‘देशप्रेम’ में कौन सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि

ANSWER B
_______________________________________

Q.7 ‘लम्बोदर’ में कौन – सा समास है?
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि

ANSWER D
_______________________________________

Q.8 ‘परमेश्वर’ में कौन – सा समास है?
(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष
(D) अव्ययीभाव

ANSWER B
_______________________________________

Q.9 ‘अनायास’ में कौन सा समास है?
(A) नञ्
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) अव्ययीभाव

ANSWER A
_______________________________________

Q.10 ‘गोशाला’ में कौन – सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु

ANSWER A
_______________________________________

HINDI QUIZ 220 – PCS, SSC, ARMY, UPSC

यह HINDI QUIZ 220 टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं

One Thought on “HINDI QUIZ 220 – PCS, SSC, ARMY, UPSC”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *