MATH QUIZ 256 – POLICE, PCS, SSC, RAILWAY

यह MATH QUIZ 193 पूरी तरह मुफ्त है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस MATH QUIZ 193 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।

यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?

नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा

_______________________________________________________________________

यह सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है।
ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।
तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

_________________________________________

निर्देश, ध्यान से पढ़े –

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
  • कुल 10 प्रश्न हैं
  • कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
  • इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है

Read the instructions carefully –

  • All questions are compulsory
  • Each question carries 2 marks
  • Total 10 Questions
  • Overall this test is of 20 marks.
  • There is no negative marking in this way.

यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।

MATH QUIZ 193 – PCS, SSC, ARMY, UPSC

0
MATH QUIZ 256 – POLICE, PCS, SSC, RAILWAY

MATH QUIZ 193 – PCS, SSC, ARMY, UPSC

1 / 10

Q.1 दौड़ मुकाबलों में 100 गज की दौड़ भी होती है और 100 मीटर की भी। 100 मीटर, गज की अपेक्षा कितने मीटर अधिक है?/There is also a race of 100 yards and 100 meters in the race competitions. 100 meters is how many meters more than yards?

2 / 10

Q.2 x1, x2 aur x3 का औसत 14 है। x2 और x3 के योग का दोगुना 30 है?, तो x1 का मान क्या है?/The average of x1, x2 and x3 is 14. Twice the sum of x2 and x3 is 30?, then what is the value of x1?

3 / 10

Q.3 यदि एक टेलीविजन सैट का मूल्य 25% बढ़ा दिया जाए तो नया मूल्य कितने प्रतिशत घटाया जाए कि मूल्य मूल स्तर पर वापस आ जाए?/If the price of a television set is increased by 25%, by what percent should the new price be reduced so that the price comes back to the original level?

4 / 10

Q.4 यदि A=x² - y², B = 20 और x + y =10 तो/If A=x² - y², B = 20 and x + y =10 then

5 / 10

Q.5 पाँच व्यक्तियों के एक परिवार में प्रति व्यक्ति औसत आय 1000 प्रति मास है। उसी परिवार के प्रति व्यक्ति की औसत आय क्या होगी यदि किसी एक व्यक्ति की आय में 12,000 प्रति वर्ष की वृद्धि हो जाती है?/The average income per person in a family of five is 1000 per month. What will be the average income per person of the same family if the income of one person is increased by 12,000 per year?

6 / 10

Q.6 किसी घड़ी की घंटे की सुई और मिनट की सुई और मिनट की सुई एक दिन में कितनी बार परस्पर समकोण पर होती है?/How many times in a day are the hour hand and the minute hand and the minute hand of a clock at right angles to each other?

7 / 10

Q.7 एक परिशुद्घ घड़ी 3.00 बजे का समय दर्शा रही है घंटे की सुई के 135° घूमने के बाद समय होगा -/A precise clock shows the time 3.00 o'clock after the hour hand has rotated 135° the time will be -

8 / 10

Q.8 एक व्यक्ति ने दो घड़ियाँ A और B650 रू. की कुल कीमत पर खरीदी। वह A को 20% लाभ पर और B को 25% हानि पर बेच कर दोनों घड़ियों का वही विक्रय मूल्य प्राप्त करता है। A और B के क्रय मूल्य क्रमशः क्या है?/A person bought two watches A and B for Rs.650. Purchased at a total cost of Rs. He sold A at 20% profit and B at 25% loss and got the same selling price of both the watches. What is the cost price of A and B respectively?

9 / 10

Q.9 यदि समान क्षमता के 15 पंप एक टंकी को 7 दिनों में भर सकते हैं, तो उस टंकी को 5 दिनों में भरने के लिए कितने अतिरिक्त पंपों की आवश्यकता होगी?/If 15 pumps of the same capacity can fill a tank in 7 days, how many additional pumps will be required to fill the tank in 5 days?

10 / 10

Q.10 5, 8,13, X, 34, 55, 89,…..,संख्याओं के अनुक्रम में (x) का मान है/In a sequence of numbers 5, 8,13, X, 34, 55, 89,…..,the value of (x) is

Your score is

The average score is 0%

0%

करके जरूर बताना कि आपको यह MATH QUIZ कैसा लगा।

अगर आप हमारे WhatsApp ग्रुप मे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए WhatsApp बटन पर क्लिक कर हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं और रोजाना FREE नोट्स के साथ FREE तैयारी कर सकते हैं तो बताएं हैं ना फायदे का सौदा वो भी बिना 1 रुपये खर्च किए

क्या आप दूसरा टेस्ट देना चाहते हैं?


TYPES OF PRANAYAMA प्राणायाम के प्रकारCLICK HERE

Geography Quiz In Hindi PART-1 for UPSC,SSC,PCS, RailwayCLICK HERE


Q.1 दौड़ मुकाबलों में 100 गज की दौड़ भी होती है और 100 मीटर की भी। 100 मीटर, गज की अपेक्षा कितने मीटर अधिक है?/There is also a race of 100 yards and 100 meters in the race competitions. 100 meters is how many meters more than yards?
(A) 0.856 मीटर
(B) 8.56 मीटर
(C) 0.0856 मीटर
(D) 1.06 मीटर

ANSWER B
_____________________________________________________

Q.2 x1, x2 aur x3 का औसत 14 है। x2 और x3 के योग का दोगुना 30 है?, तो x1 का मान क्या है?/The average of x1, x2 and x3 is 14. Twice the sum of x2 and x3 is 30?, then what is the value of x1?
(A) 20
(B) 27
(C) 16
(D) 2

ANSWER B
_____________________________________________________

Q.3 यदि एक टेलीविजन सैट का मूल्य 25% बढ़ा दिया जाए तो नया मूल्य कितने प्रतिशत घटाया जाए कि मूल्य मूल स्तर पर वापस आ जाए?/If the price of a television set is increased by 25%, by what percent should the new price be reduced so that the price comes back to the original level?
(A) 15%
(B) 24%
(C) 20%
(D) 30%

ANSWER C
_____________________________________________________

Q.4 यदि A=x² – y², B = 20 और x + y =10 तो/If A=x² – y², B = 20 and x + y =10 then
(A) A बड़ा है B से/A is older than B
(B) B बड़ा है A से/B is older than A
(C) A बराबर है B के/A is equal to B
(D) A और B की तुलना सम्भव नहीं है, क्योंकि प्रदत्त आधार सामग्री पर्याप्त नहीं है/Comparison of A and B is not possible because the data base provided is not sufficient.

ANSWER D
_____________________________________________________

Q.5 पाँच व्यक्तियों के एक परिवार में प्रति व्यक्ति औसत आय 1000 प्रति मास है। उसी परिवार के प्रति व्यक्ति की औसत आय क्या होगी यदि किसी एक व्यक्ति की आय में 12,000 प्रति वर्ष की वृद्धि हो जाती है?/The average income per person in a family of five is 1000 per month. What will be the average income per person of the same family if the income of one person is increased by 12,000 per year?
(A) रू 1200
(B) रू 1600
(C) रू 2000
(D) रू 3400

ANSWER A
_____________________________________________________

Q.6 किसी घड़ी की घंटे की सुई और मिनट की सुई और मिनट की सुई एक दिन में कितनी बार परस्पर समकोण पर होती है?/How many times in a day are the hour hand and the minute hand and the minute hand of a clock at right angles to each other?
(A) 44
(B) 48
(C) 24
(D) 12

ANSWER B
_____________________________________________________

Q.7 एक परिशुद्घ घड़ी 3.00 बजे का समय दर्शा रही है घंटे की सुई के 135° घूमने के बाद समय होगा -/A precise clock shows the time 3.00 o’clock after the hour hand has rotated 135° the time will be –
(A) 7.30
(B) 6.30
(C) 8.00
(D) 9.30

ANSWER A
_____________________________________________________

Q.8 एक व्यक्ति ने दो घड़ियाँ A और B650 रू. की कुल कीमत पर खरीदी। वह A को 20% लाभ पर और B को 25% हानि पर बेच कर दोनों घड़ियों का वही विक्रय मूल्य प्राप्त करता है। A और B के क्रय मूल्य क्रमशः क्या है?/A person bought two watches A and B for Rs.650. Purchased at a total cost of Rs. He sold A at 20% profit and B at 25% loss and got the same selling price of both the watches. What is the cost price of A and B respectively?
(A) 225 रू. 425 रू.
(B) 250 रू.; 400 रू.
(C) 275 रू.;375 रू.
(D) 300 रू.;350 रू.

ANSWER B
_____________________________________________________

Q.9 यदि समान क्षमता के 15 पंप एक टंकी को 7 दिनों में भर सकते हैं, तो उस टंकी को 5 दिनों में भरने के लिए कितने अतिरिक्त पंपों की आवश्यकता होगी?/If 15 pumps of the same capacity can fill a tank in 7 days, how many additional pumps will be required to fill the tank in 5 days?
(A) 6
(B) 7
(C) 14
(D) 21

ANSWER A
_____________________________________________________

Q.10 5, 8,13, X, 34, 55, 89,…..,संख्याओं के अनुक्रम में (x) का मान है/In a sequence of numbers 5, 8,13, X, 34, 55, 89,…..,the value of (x) is
(A) 20
(B) 21
(C) 23
(D) 29

ANSWER B
_____________________________________________________

यह MATH QUIZ 193 टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं

4 Thoughts on “MATH QUIZ 193 – PCS, SSC, ARMY, UPSC”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *