यह POLITY QUIZ 14 पूरी तरह मुफ्त है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस POLITY QUIZ 14 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।
यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?
नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा
_______________________________________________________________________
यह सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है।
ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।
तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।
_________________________________________
निर्देश, ध्यान से पढ़े –
- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
- प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
- कुल 10 प्रश्न हैं
- कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
- इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है
Read the instructions carefully –
- All questions are compulsory
- Each question carries 2 marks
- Total 10 Questions
- Overall this test is of 20 marks.
- There is no negative marking in this way.
यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।
POLITY QUIZ 14 – POLICE, PCS, RAILWAY, ARMY
करके जरूर बताना कि आपको यह POLITY QUIZ 14 कैसा लगा।
Q.1 दिनेश गोस्वामी समिति संबंधित थी:/Dinesh Goswami Committee was related to :
(A) बैंकों का निजीकरण/privatization of banks
(B) चुनावी सुधार/electoral reform
(C) उत्तर पूर्व में उग्रवाद को कम करने के लिए कदम/Steps to reduce extremism in North East
(D) चकमाओं की समस्या/dodge problem
ANSWER B
_________________________________________________
Q.2 यदि किसी राज्य विधानसभा के निर्वाचन में निर्वाचित घोषित होने वाला प्रत्याशी अपनी जमानत राशि खो देता है तो उसका अर्थ है कि:/If a candidate declared elected in an election to the Legislative Assembly of a State forfeits his security deposit, it means that:
(A) मतदान बहुत कम हुआ/very low turnout
(B) बहुसदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन था/The election was held for a multi-member constituency
(C) निर्वाचित प्रत्याशी की अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पर विजय बहुत कम मतों से थी/The victory of the elected candidate over his nearest rival was by a very small margin.
(D) निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी की संख्या बहुत अधिक थी/The number of contesting candidates was very large
ANSWER D
_________________________________________________
Q.3 निम्नलिखित में से कौन सा भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचक गण का तो भाग है परंतु उसके महाभियोग अधिकरण का भाग नहीं है?/Which of the following is a part of the electoral college of the President of India but not a part of his impeachment tribunal?
(A) लोकसभा/Lok Sabha
(B) राज्यसभा/Rajya Sabha
(C) राज्यों की विधान परिषदें/State Legislative Councils
(D) राज्यों की विधान सभाएँ/State Legislative Assemblies
ANSWER D
_________________________________________________
Q.4 राजनीतिक विरोध प्रदर्शन के निम्नलिखित चार रूपों में से कौन-सा उस व्यक्ति के नाम पर आधारित है जिसने सर्वप्रथम इसका उपयोग राजनीतिक हथियार के रूप में किया?/Which of the following four forms of political protest is named after the person who first used it as a political weapon?
(A) बायकॉट/Boycott
(B) घेराव/encirclement
(C) बन्द/closed
(D) हड़ताल/strike
ANSWER A
_________________________________________________
Q.5 यदि भारत के प्रधानमंत्री संसद के उच्च सदन के सदस्य हैं तो:/If the Prime Minister of India is a member of the Upper House of the Parliament:
(A) वे अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में अपने पक्ष में वोट नहीं दे सकेंगे/They will not be able to vote in their favor in case of no-confidence motion.
(B) वे निम्न सदन में बजट पर नहीं बोल सकेंगे/He will not be able to speak on the budget in the lower house
(C) वे केवल उच्च सदन में ही वक्तव्य दे सकते हैं/They can make statements only in the upper house
(D) उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद छः मास के अन्दर निम्न सदन का सदस्य बनना पड़ेगा/He has to become a member of the Lower House within six months after taking oath as the Prime Minister.
ANSWER A
_________________________________________________
Q.6 निम्नलिखित में से कौन सा पंचशील का सिद्धांत नहीं है?/Which of the following is not a principle of Panchsheel?
(A) गुटनिरपेक्ष/non-aligned
(B) शांतिपूर्ण सहअस्तित्व/peaceful coexistence
(C) एक दूसरे की क्षेत्रीय अखंडता तथा संप्रभुता के लिए पारस्परिक सम्मान/mutual respect for each other’s territorial integrity and sovereignty
(D) एक दूसरे के आंतरिक मामलों में पारस्परिक गैर – हस्तक्षेप/mutual non-interference in each other’s internal affairs
ANSWER A
_________________________________________________
Q.7 निम्नलिखित कथनों में से कौन सा धन विधेयक के बारे में सही नहीं है?/Which of the following statements is not correct about the Money Bill?
(A) धन विधेयक संसद के दोनों सदनों में से किसी भी सदन में प्रस्तावित किया जा सकता है/A money bill can be introduced in either house of the parliament
(B) लोकसभा अध्यक्ष यह निर्णय करने के लिए अंतिम प्राधिकारी है कि कोई बिल धन विधेयक है या नहीं/Lok Sabha speaker is the final authority to decide whether a bill is a money bill or not
(C) लोकसभा द्वारा पारित किसी धन विधेयक का राज्यसभा द्वारा 14 दिनों के अंदर लौटाया जाना और विचारार्थ भेजा जाना आवश्यक है/A money bill passed by the Lok Sabha is required to be returned and sent for consideration by the Rajya Sabha within 14 days.
(D) राष्ट्रपति किसी धन विधेयक को लोकसभा में पुनर्विचार के लिए नहीं ली लौटा सकता/The President cannot return a Money Bill to the Lok Sabha for reconsideration.
ANSWER A
_________________________________________________
Q.8 अध्यक्ष सदन के किसी भी सदस्य को बोलने से रोक सकता है और अन्य किसी सदस्य को बोलने दे सकता है यह घटना कहलाती है/The Speaker can stop any member of the House from speaking and can allow any other member to speak. This phenomenon is called
(A) मर्यादा/Modesty
(B) पक्षत्याग/defection
(C) अंतर्प्रश्न/interrogative
(D) बैठ जाना/sit down
ANSWER D
_________________________________________________
Q.9 भारत में वित्त आयोग का मुख्य कार्य है:/The main functions of the Finance Commission in India are:
(A) केंद्र तथा राज्य के बीच राजस्व का वितरण करना/distribution of revenue between the center and the state
(B) वार्षिक बजट तैयार करना/preparation of annual budget
(C) राष्ट्रपति को वित्तीय मामलों पर परामर्श देना/advise the president on financial matters
(D) संघ एवं राज्यों के विभिन्न मंत्रालयों के लिए नियमों का विनिधान करना/Laying down of rules for various Ministries of the Union and the States
ANSWER C
_________________________________________________
Q.10 अंतरराष्ट्रीय संधियों को भारत के किसी भाग अथवा संपूर्ण भारत में लागू करने के लिए संसद कोई भी कानून बना सकती है:/Parliament can make any law for the implementation of international treaties in any part of India or the whole of India:
(A) सभी राज्यों की सहमति से/with the consent of all the states
(B) बहुसंख्य राज्यों की सहमति से/with the consent of the majority of the states
(C) संबंधित राज्यों की सहमति से/with the consent of the states concerned
(D) बिना किसी राज्यों की सहमति से/without the consent of any states
ANSWER D
_________________________________________________
यह POLITY QUIZ टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं
GM sir 🙏
1B 2D 3D 4A 5A 6A 7A 8D 9C 10D
Test is very good