SCIENCE QUIZ 1 – POLICE, PCS, RAILWAY

यह SCIENCE QUIZ 250 पूरी तरह मुफ्त है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस SCIENCE QUIZ 250 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।

यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?

नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा

_________________________________________

निर्देश, ध्यान से पढ़े –

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
  • कुल 10 प्रश्न हैं
  • कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
  • इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है

Read the instructions carefully –

  • All questions are compulsory
  • Each question carries 2 marks
  • Total 10 Questions
  • Overall this test is of 20 marks.
  • There is no negative marking in this way.

यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।

SCIENCE QUIZ 250 – POLICE, PCS, RAILWAY

0
SCIENCE QUIZ 1 – POLICE, PCS, RAILWAY

SCIENCE QUIZ 250 – POLICE, PCS, RAILWAY

1 / 10

Q.1 साफ मेघ रहित रातों की तुलना में मेघाछन्न रातें अपेक्षाकृत गर्म होती है क्योंकि बादल:/Cloudy nights are relatively warmer than clear cloudless nights because clouds:



2 / 10

Q.2 प्रकाशतंतु जिस सिद्धांत पर काम करता है वह है:/The principle on which the optical fiber works is:

3 / 10

Q.3 मान लीजिए पृथ्वी से पश्चगामी हो रहे एक रॉकेट यान की चाल प्रकाश के वेग की 2% है रॉकेट यान में स्थित यात्रियों को जो प्रकाश नीला दिखाई दे रहा है वह पृथ्वी पर स्थित प्रेक्षकों को किस रंग का दिखाई देगा?/Suppose the speed of a rocket ship going backward from the earth is 2% of the speed of light.

4 / 10

Q.4 पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा जैसा करता है:/An air bubble in water will act as if:

5 / 10

Q.5 कुल आंतरिक परावर्तन होता है जब प्रकार जाता है:/Total internal reflection occurs when the type goes:

6 / 10

Q.6 100 डेसीबल का शोर की प्रबलता स्तर संगत होगा:/A noise loudness level of 100 decibels shall correspond to:



7 / 10

Q.7 प्रकाश तरंगों के वायु से कांच में जाने पर जो चर प्रभावित होते हैं वे हैं :/The variables that affect the passage of light waves from air to glass are:

 

8 / 10

Q.8 वायुमंडल में प्रकाश के विसरण का कारण है :/Diffusion of light in the atmosphere is due to:

9 / 10

Q.9 निम्न में से कौन - सा एक कथन सही नहीं है?/Which one of the following statements is not correct?

10 / 10

Q.10 निम्नलिखित में से किस एक में ध्वनि - चाल सबसे अधिक होती है?/In which one of the following the speed of sound is maximum?

Your score is

The average score is 0%

0%

Q.1 साफ मेघ रहित रातों की तुलना में मेघाछन्न रातें अपेक्षाकृत गर्म होती है क्योंकि बादल:/Cloudy nights are relatively warmer than clear cloudless nights because clouds:
(A) ठंडी लहरों को आसमान से पृथ्वी तक उतरने से रोकते हैं/prevent cold waves from descending from the sky to the earth
(B) पृथ्वी से छोड़ी गई ऊष्मा को परावर्तित करते हैं/reflect the heat released from the earth
(C) उस्मा बनाते हैं और इसे पृथ्वी की ओर वितरित करते हैं/create heat and distribute it towards the earth
(D) वायुमंडल से ऊष्मा का अवशोषण करते हैं और इसी पृथ्वी की ओर भेजते हैं/absorbs heat from the atmosphere and sends it to the earth

ANSWER B
_______________________________________

Q.2 प्रकाशतंतु जिस सिद्धांत पर काम करता है वह है:/The principle on which the optical fiber works is:
(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन/total internal reflection
(B) अपवर्तन/refraction
(C) प्रकीर्णन/scattering
(D) व्यतिकरण/interference

ANSWER A
_______________________________________

Q.3 मान लीजिए पृथ्वी से पश्चगामी हो रहे एक रॉकेट यान की चाल प्रकाश के वेग की 2% है रॉकेट यान में स्थित यात्रियों को जो प्रकाश नीला दिखाई दे रहा है वह पृथ्वी पर स्थित प्रेक्षकों को किस रंग का दिखाई देगा?/Suppose the speed of a rocket ship going backward from the earth is 2% of the speed of light.
(A) नीला/Blue
(B) नारंगी/orange
(C) पीला/yellow
(D) पीला नारंगी/yellow orange

ANSWER D
_______________________________________

Q.4 पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा जैसा करता है:/An air bubble in water will act as if:
(A) उत्तल दर्पण/convex mirror
(B) उत्तल लैंस/convex lens
(C) अवतल दर्पण/concave mirror
(D) अवतल लैंस/concave lens

ANSWER D
_______________________________________

Q.5 कुल आंतरिक परावर्तन होता है जब प्रकार जाता है:/Total internal reflection occurs when the type goes:
(A) हीरे से कांच में/diamond to glass
(B) जल से कांच में/water to glass
(C) वायु से जल में/air to water
(D) वायु से कांच में/air to glass

ANSWER A
_______________________________________

Q.6 100 डेसीबल का शोर की प्रबलता स्तर संगत होगा:/A noise loudness level of 100 decibels shall correspond to:
(A) सुनाई भर देने वाली आवाज से/resoundingly
(B) सामान्य वार्तालाप से/from normal conversation
(C) शोर-शराबे वाली गली की आवाज से/to the sound of a noisy street
(D) यंत्र कारखाने के शोर से/from the noise of the machine factory

ANSWER D
_______________________________________

Q.7 प्रकाश तरंगों के वायु से कांच में जाने पर जो चर प्रभावित होते हैं वे हैं :/The variables that affect the passage of light waves from air to glass are:
(A) तरंगदैर्ध्य आवृत्ति और वेग/wavelength frequency and velocity
(B) वेग और आवृत्ति/velocity and frequency
(C) तरंगदैर्ध्य और आवृत्ति/wavelength and frequency
(D) तरंगदैर्ध्य और वेग/wavelength and velocity

ANSWER D
_______________________________________

Q.8 वायुमंडल में प्रकाश के विसरण का कारण है :/Diffusion of light in the atmosphere is due to:
(A) कार्बन डाई – आक्साइड/carbon dioxide
(B) धूल कण/dust particles
(C) हीलियम/helium
(D) जल – वाष्प/water vapour

ANSWER B
_______________________________________

Q.9 निम्न में से कौन – सा एक कथन सही नहीं है?/Which one of the following statements is not correct?
(A) तापमान के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग बढ़ता है/The velocity of sound in air increases with increase in temperature
(B) वायु में ध्वनि वेग, दाब पर निर्भर नहीं करता है/The speed of sound in air does not depend on pressure
(C) आर्द्रता के बढ़ने पर वायु में ध्वनि वेग कम हो जाता है/The speed of sound in air decreases with increase in humidity
(D) आयाम तथा आवृत्ति के परिवर्तन से वायु में वेग प्रभावित नहीं होता है?/The velocity in the air is not affected by the change of amplitude and frequency?

ANSWER C
_______________________________________

Q.10 निम्नलिखित में से किस एक में ध्वनि – चाल सबसे अधिक होती है?/In which one of the following the speed of sound is maximum?
(A) 0°C पर वायु में/in air at 0°C
(B) 100°C पर वायु में/in air at 100°C
(C) जल में/in water
(D) लकड़ी में/in wood

ANSWER D
_______________________________________

SCIENCE QUIZ 250 – POLICE, PCS, RAILWAY

यह SCIENCE QUIZ टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *