MATH QUIZ 256 – POLICE, PCS, SSC, RAILWAY

यह MATH QUIZ 256 पूरी तरह मुफ्त है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस MATH QUIZ 256 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।

यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?

नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा

_________________________________________

निर्देश, ध्यान से पढ़े –

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
  • कुल 10 प्रश्न हैं
  • कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
  • इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है

Read the instructions carefully –

  • All questions are compulsory
  • Each question carries 2 marks
  • Total 10 Questions
  • Overall this test is of 20 marks.
  • There is no negative marking in this way.

यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।

MATH QUIZ 256 – POLICE, PCS, SSC, RAILWAY

0
MATH QUIZ 256 – POLICE, PCS, SSC, RAILWAY

MATH QUIZ 256 – POLICE, PCS, SSC, RAILWAY

1 / 10

Q.1 दो मशीनें A और B अलग अलग क्रमशः 3 घण्टे और 4 घण्टे में 1200 बटन बनाती हैं। दोनों मशीनें बारी बारी से आधे आधे घण्टे तक चलती है। मशीनों को 1150 बटन बनाते में कुल कितना समय लगेगा?/Two machines A and B separately make 1200 buttons in 3 hours and 4 hours respectively. Both the machines run alternately for half an hour. How much time will the machines take to make 1150 buttons?

 

 

2 / 10

Q.2 A, B से आधा कार्य कुशल है। A और R मिलकर जितना काम करते हैं,C उससे आधा काम करता है। यदि Cअकेला उस काम को 40 दिन में करता है, तो A, B और C मिलकर पूरा काम कितने दिनों मे करेंगे?/A is half as efficient as B. C does half the work as A and R together do. If C alone can do the work in 40 days, then in how many days will A, B and C together do the whole work?

 

 

3 / 10

Q.3 एक कम्पनी की आय में प्रतिवर्ष 20% की वृद्धि होती है। यदि इसकी आय वर्ष 1999 में रु 2664000 रही हो, तो वर्ष 1997 में उसकी आय क्या थी?/The income of a company increases by 20% every year. If his income in the year 1999 was Rs 2664000, then what was his income in the year 1997?

 

 

4 / 10

Q.4 A तथा B एक चरागाह किराये पर लेते हैं जिसका कुल किराया रु 1250 है। । उसमें 24 गाय 6 माह तक तथा B उसमें 16 भैंस 4 माह तक चराता है। यदि 3 गाय उतना ही खाती हैं जितना 2 भैंस, तब B कितना किराया देता है?/A and B rent a pasture whose total rent is Rs.1250. , In it 24 cows graze for 6 months and B grazes 16 buffaloes in it for 4 months. If 3 cows eat as much as 2 buffaloes, then how much rent does B pay?

 

 

5 / 10

Q.5 एक विद्यालय के प्रत्येक वर्ग में छात्रों की संख्या 24 है। नये छात्रों के नामांकन के बाद तीन नये वर्गों की शुरूआत की गई। अब 16 वर्ग है और उनमें से प्रत्येक में छात्रों की संख्या 21 है। नये नामांकित छात्रों की संख्या क्या है?/The number of students in each class of a school is 24. After enrollment of new students, three new classes were started. Now there are 16 classes and the number of students in each of them is 21. What is the number of newly enrolled students?

 

 

6 / 10

Q.6 दो संख्याएँ ऐसी हैं कि पहली के तीन गुने तथा दूसरी के दोगुने का योग 61 है, जबकि पहली के दोगुनी तथा दूसरी के तीन गुने का योग 59 है। इसमें से बडी संख्या क्या है?/There are two numbers such that the sum of three times the first and twice the second is 61, while the sum of double the first and triple the second is 59. What is the bigger number?

 

7 / 10

Q.7 एक आयताकार बरामदे की लम्बाई तथा चैडाई क्रमशः 19.27 मी तथा 11.89 मी है। उस पर वर्गाकार मार्बल बिछाने का प्रस्ताव है। ऐसे मार्बल की न्यूनतम संख्या है/The length and breadth of a rectangular verandah are 19.27 m and 11.89 m respectively. It is proposed to lay square marble on it. The minimum number of such marbles is

 

8 / 10

Q.8 यदि पहले दिन A एक काम का 1/18 भाग दूसरे दिन B उसी काम का 1/24 भाग तथा तीसरे दिन C उसी काम का 1/30 भाग करे तथा पुनः चोथे दिन A इसी तरह काम करता रहे, तो 9 दिन में कितने प्रतिशत काम हो जाएगा?/If on the first day A does 1/18th of a work, on the second day B does 1/24th of the same work and on the third day C does 1/30th of the same work and again on the fourth day A continues to work in the same way, then what will be the percentage in 9 days? will be working?

 

 

9 / 10

Q.9 रु 45 में 50 आम बेचने से एक फल विक्रेता को 10% की हानि होती है। वह रु 32 में कितने आम बेचे की उसे 28% का लाभ हो?/A fruit seller incurs a loss of 10% by selling 50 mangoes for Rs 45. How many mangoes does he sell for Rs 32 so that he gains 28%?

 

 

10 / 10

Q.10 यदि 38+x</sup = 272x+1 हो, तो x का मान होगा/If 38+x</sup = 272x+1, then the value of x is

 

 

Your score is

The average score is 0%

0%

अगर आप हमारे WhatsApp ग्रुप मे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए WhatsApp बटन पर क्लिक कर हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं और रोजाना FREE नोट्स के साथ FREE तैयारी कर सकते हैं तो बताएं हैं ना फायदे का सौदा वो भी बिना 1 रुपये खर्च किए

क्या आप दूसरा टेस्ट देना चाहते हैं?


PREAMBLE OF THE CONSITITUTION CLICK HERE

POLITY QUIZ 18 – POLICE, PCS, RAILWAY, ARMY CLICK HERE

Q.1 दो मशीनें A और B अलग अलग क्रमशः 3 घण्टे और 4 घण्टे में 1200 बटन बनाती हैं। दोनों मशीनें बारी बारी से आधे आधे घण्टे तक चलती है। मशीनों को 1150 बटन बनाते में कुल कितना समय लगेगा?/Two machines A and B separately make 1200 buttons in 3 hours and 4 hours respectively. Both the machines run alternately for half an hour. How much time will the machines take to make 1150 buttons?

(A) 4 घण्टे
(B) 2 ½ घण्टे
(C) 3 घण्टे
(D) 3 ½ घण्टे

ANSWER D
_____________________________________

Q.2 A, B से आधा कार्य कुशल है। A और R मिलकर जितना काम करते हैं,C उससे आधा काम करता है। यदि Cअकेला उस काम को 40 दिन में करता है, तो A, B और C मिलकर पूरा काम कितने दिनों मे करेंगे?/A is half as efficient as B. C does half the work as A and R together do. If C alone can do the work in 40 days, then in how many days will A, B and C together do the whole work?

(A) 15 ½
(B) 13 ½
(C) 14
(D) 16

ANSWER B
_____________________________________

Q.3 एक कम्पनी की आय में प्रतिवर्ष 20% की वृद्धि होती है। यदि इसकी आय वर्ष 1999 में रु 2664000 रही हो, तो वर्ष 1997 में उसकी आय क्या थी?/The income of a company increases by 20% every year. If his income in the year 1999 was Rs 2664000, then what was his income in the year 1997?

(A) रु 2220000
(B) रु 2850000
(C) रु 2121000
(D) रु 1850000

ANSWER D
_____________________________________

Q.4 A तथा B एक चरागाह किराये पर लेते हैं जिसका कुल किराया रु 1250 है। । उसमें 24 गाय 6 माह तक तथा B उसमें 16 भैंस 4 माह तक चराता है। यदि 3 गाय उतना ही खाती हैं जितना 2 भैंस, तब B कितना किराया देता है?/A and B rent a pasture whose total rent is Rs.1250. , In it 24 cows graze for 6 months and B grazes 16 buffaloes in it for 4 months. If 3 cows eat as much as 2 buffaloes, then how much rent does B pay?

(A) रु 750
(B) रु 500
(C) रु 400
(D) रु 625

ANSWER B
_____________________________________

Q.5 एक विद्यालय के प्रत्येक वर्ग में छात्रों की संख्या 24 है। नये छात्रों के नामांकन के बाद तीन नये वर्गों की शुरूआत की गई। अब 16 वर्ग है और उनमें से प्रत्येक में छात्रों की संख्या 21 है। नये नामांकित छात्रों की संख्या क्या है?/The number of students in each class of a school is 24. After enrollment of new students, three new classes were started. Now there are 16 classes and the number of students in each of them is 21. What is the number of newly enrolled students?

(A) 114
(B) 28
(C) 14
(D) 24

ANSWER D
_____________________________________

Q.6 दो संख्याएँ ऐसी हैं कि पहली के तीन गुने तथा दूसरी के दोगुने का योग 61 है, जबकि पहली के दोगुनी तथा दूसरी के तीन गुने का योग 59 है। इसमें से बडी संख्या क्या है?/There are two numbers such that the sum of three times the first and twice the second is 61, while the sum of double the first and triple the second is 59. What is the bigger number?

(A) 13
(B) 11
(C) 12
(D) 10

ANSWER B
_____________________________________

Q.7 एक आयताकार बरामदे की लम्बाई तथा चैडाई क्रमशः 19.27 मी तथा 11.89 मी है। उस पर वर्गाकार मार्बल बिछाने का प्रस्ताव है। ऐसे मार्बल की न्यूनतम संख्या है/The length and breadth of a rectangular verandah are 19.27 m and 11.89 m respectively. It is proposed to lay square marble on it. The minimum number of such marbles is

(A) 1203
(B) 1363
(C) 1459
(D) 1450

ANSWER B
_____________________________________

Q.8 यदि पहले दिन A एक काम का 1/18 भाग दूसरे दिन B उसी काम का 1/24 भाग तथा तीसरे दिन C उसी काम का 1/30 भाग करे तथा पुनः चोथे दिन A इसी तरह काम करता रहे, तो 9 दिन में कितने प्रतिशत काम हो जाएगा?/If on the first day A does 1/18th of a work, on the second day B does 1/24th of the same work and on the third day C does 1/30th of the same work and again on the fourth day A continues to work in the same way, then what will be the percentage in 9 days? will be working?

(A) 48%
(B) 32%
(C) 39%
(D) 29%

ANSWER C
_____________________________________

Q.9 रु 45 में 50 आम बेचने से एक फल विक्रेता को 10% की हानि होती है। वह रु 32 में कितने आम बेचे की उसे 28% का लाभ हो?/A fruit seller incurs a loss of 10% by selling 50 mangoes for Rs 45. How many mangoes does he sell for Rs 32 so that he gains 28%?

(A) 18
(B) 24
(C) 32
(D) 25

ANSWER D
_____________________________________

Q.10 यदि 38+x</sup = 272x+1 हो, तो x का मान होगा/If 38+x</sup = 272x+1, then the value of x is

(A) 7
(B) 3
(C) -2
(D) 1

ANSWER D
_____________________________________

MATH QUIZ 256 – POLICE, PCS, SSC, RAILWAY

यह MATH QUIZ टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *