यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?
नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा
यह HISTORY QUIZ 16 पूरी तरह मुफ्त है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस HISTORY QUIZ 16 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।
_________________________________________
निर्देश, ध्यान से पढ़े –
- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
- प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
- कुल 10 प्रश्न हैं
- कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
- इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है
Read the instructions carefully –
- All questions are compulsory
- Each question carries 2 marks
- Total 10 Questions
- Overall this test is of 20 marks.
- There is no negative marking in this way.
यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।
HISTORY QUIZ 16 – POLICE, PCS, RAILWAY
Q.1 प्राचीन भारत की निम्नलिखित पुस्तकों में से किस एक में शुंग राजवंश के संस्थापक के पुत्र की प्रेम कहानी है?/Which one of the following books of ancient India contains the love story of the son of the founder of the Shunga dynasty?
(A) स्वप्नवासवदत्ता/Swapnavasavadatta
(B) मालविकाग्रिमित्र/malavikagrimitra
(C) मेघदूत/Meghdoot
(D) रत्नावली/Ratnavali
ANSWER B
_______________________________________
Q.2 बोधिसत्व पदमपाणी का चित्र सर्वाधिक प्रसिद्ध और प्रायः चित्रित चित्रकारी है,जो/The most famous and frequently painted painting is that of the Bodhisattva Padampani, which
(A) अजंता में है/is in Ajanta
(B) बदामी में है/is in badami
(C) बाघ में है/is in bagh
(D) एलोरा में है/is in Ellora
ANSWER A
_______________________________________
Q.3 निम्नलिखित में से कौन सा एक काकतीय राज्य में अति महत्वपूर्ण समुद्र पतन था?/Which one of the following was the most important sea fall in the Kakatiya kingdom?
(A) काकिनाडा/Kakinada
(B) मोटुपल्ली/Motupalli
(C) मछलीपटनम (मसूलिपटनम)/Machilipatnam (Masulipatnam)
(D) नेल्लुरु/Nelluru
ANSWER B
_______________________________________
Q.4 भारत की धार्मिक प्रथाओं के संदर्भ में स्थानकवासी संप्रदाय का संबंध किससे है?/With reference to the religious practices of India, the Sthanakvasi sect is related to?
(A) बौद्धमत/Buddhism
(B) जैनमत/Jainism
(C) वैष्णव मत/Vaishnavism
(D) शैव मत/Shaivism
ANSWER B
_______________________________________
Q.5 भारतीय इतिहास के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन भावी बुद्ध है, जो संसार की रक्षा हेतु अवतरित होंगे?/In the context of Indian history, who among the following is the future Buddha who will appear to save the world?
(A) अवलोकितेश्वरा/Avalokiteshvara
(B) लोकेश्वर/Lokeshwar
(C) मैत्रेय/Maitreya
(D) पदमपाणि/padampani
ANSWER C
_______________________________________
Q.6 निम्नलिखित में से कौन-सा एक हड़प्पा स्थल नहीं है?/Which one of the following is not a Harappan site?
(A) चन्हुदड़ो/Chanhudaro
(B) कोटदीजी/kotdiji
(C) सोहगौरा/Sohgaura
(D) देसलपुर/Desalpur
ANSWER C
_______________________________________
Q.7 निम्नलिखित में से किस उभारदार मूर्तिशिल्प (रिलीज स्कल्पचर) शिलालेख में अशोक के प्रस्तर रूपचित्र के साथ ‘राण्यो अशोक’ (राजा अशोक) उल्लेखित है?/In which of the following relief sculpture inscriptions, ‘Ranyo Ashoka’ (King Ashoka) is mentioned along with the stone figure of Ashoka?
(A) कंगनहल्ली/Kanganahalli
(B) सांची/Sanchi
(C) शाहबाजगढ़ी/Shahbazgarhi
(D) सोहगौरा/Sohgaura
ANSWER A
_______________________________________
Q.8 किसके राज्य में ‘कल्याण मंडप’ की रचना मंदिर – निर्माण का एक विशिष्ट अभिलक्षण था?/In whose kingdom the construction of ‘Kalyana Mandap’ was a distinctive feature of temple construction?
(A) चालुक्य/Chalukya
(B) चंदेल/Chandel
(C) राष्ट्रकूट/Rashtrakutas
(D) विजयनगर/vijayanagar
ANSWER D
_______________________________________
Q.9 गुप्त काल के दौरान भारत में बलात् श्रम (वृष्टि) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?/With reference to forced labor (Vrishti) in India during the Gupta period, which one of the following statements is correct?
(A) इसे राज्य के लिए आय का एक स्रोत, जनता द्वारा दिया जाने वाला एक प्रकार का कर, माना जाता था।/It was considered a source of income for the state, a kind of tax paid by the public.
(B) यह गुप्त साम्राज्य के मध्य प्रदेश तथा काठियावाड़ क्षेत्रों में पूर्णतः अविद्यमान था।/It was completely absent in the Madhya Pradesh and Kathiawar regions of the Gupta Empire.
(C) बलात श्रमिक साप्ताहिक मजदूरी का हकदार होता था/forced labor was entitled to weekly wages
(D) मजदूर के जेष्ठ पुत्र को बलात् श्रमिक के रूप में भेज दिया जाता था/The eldest son of the laborer was sent as a forced labor
ANSWER A
_______________________________________
Q.10 भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में, ‘परामिता’ शब्द का सही विवरण निम्नलिखित में से कौन – सा है?/With reference to the cultural history of India, which one of the following is the correct description of the term ‘Paramita’?
(A) सूत्र पद्धति में लिखे गए प्राचीनतम धर्म शास्त्र पाठ/The earliest scriptures written in the Sutra system
(B) वेदों के प्राधिकार को अस्वीकार करने वाले दार्शनिक संप्रदाय/Philosophical schools that reject the authority of the Vedas
(C) परिपूर्णताएँ जिनकी प्राप्ति से बोधिसत्व पथ प्रशस्त हुआ/Perfections that paved the way for the Bodhisattva
(D) आरंभिक मध्यकालीन दक्षिण भारत की शक्तिशाली व्यापारी श्रेणियाँ/Powerful Merchant Guilds of Early Medieval South India
ANSWER C
_______________________________________
HISTORY QUIZ 16 – POLICE, PCS, RAILWAY
यह HISTORY QUIZ टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं
Very helpful quiz thankyou so much sir and ma’am.