HISTORY QUIZ 15 – POLICE, PCS, RAILWAY

यह HISTORY QUIZ 12 पूरी तरह मुफ्त है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस HISTORY QUIZ 12 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।

यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?

नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा

_______________________________________________________________________

यह सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है।
ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।
तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

_________________________________________

निर्देश, ध्यान से पढ़े –

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
  • कुल 10 प्रश्न हैं
  • कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
  • इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है

Read the instructions carefully –

  • All questions are compulsory
  • Each question carries 2 marks
  • Total 10 Questions
  • Overall this test is of 20 marks.
  • There is no negative marking in this way.

यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।

HISTORY QUIZ 12 – POLICE, PCS, RAILWAY

0
HISTORY QUIZ 15 – POLICE, PCS, RAILWAY

HISTORY QUIZ 12 – POLICE, PCS, RAILWAY

1 / 10

Q.1 आरम्भिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है :
The most mentioned river in the early Vedic literature is :

2 / 10

Q.2 निम्नलिखित में से कौन - सा आरम्भिक जैन साहित्य का भाग नहीं है?
Which of the following is not a part of early Jain literature?

3 / 10

Q.3 निम्नलिखित में से कौन से तथ्य बौद्ध धर्म और जैन धर्म दोनों में समान रूप से विद्यमान थे?
Which of the following facts were common to both Buddhism and Jainism?

    1. तप और भोग की अति का परिहार/austerity and avoidance of excessive indulgence

    1. वेद प्रामाण्य के प्रति अनास्था/disloyalty to Vedas

    1. कर्मकाण्डों की फलता का निषेध/Prohibition of fruitfulness of rituals

    1. प्राणियों की हिंसा का निषेध (अहिंसा)/Prohibition of violence to animals (ahimsa)

      नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:

      Select the correct answer using the code given below :

4 / 10

Q.4 प्राचीन भारतीय समाज के प्रसंग में निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द शेष तीन के वर्ग का नहीं है?
In the context of ancient Indian society, which one of the following words does not belong to the class of the remaining three?

5 / 10

Q.5 निम्नलिखित में से कौन गुप्तकाल में अपनी आयुर्विज्ञान विषयक रचना के लिए जाना जाता है?
Who among the following is known for his work on medicine during the Gupta period?

6 / 10

Q.6 निम्नलिखित में से किस मूर्तिकला में सदैव हरित स्तरित चट्टान (शिस्ट) का प्रयोग माध्यम के रूप में होता था?
In which of the following sculptures green stratified rock (schist) was always used as a medium?

7 / 10

Q.7 प्राचीन भारत के निम्नलिखित ग्रंथों में से किसमें पति द्वारा परित्यक्त पत्नी के लिए विवाह विच्छेद की अनुमति दी गई है?
In which of the following texts of ancient India, divorce is allowed for a wife abandoned by her husband?

8 / 10

Q.8 निम्नलिखित वक्तव्यों में कौन-सा एक वक्तव्य अशोक के प्रस्तर स्तम्भों के बारे में गलत है?
Which one of the following statements is incorrect about the stone pillars of Ashoka?

9 / 10

Q.9 प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी एक लिपि दायीं ओर से बायीं ओर लिखी जाती थी?
Which one of the following scripts was written from right to left in ancient India?

10 / 10

Q.10 नचिकेता और यम के बीच सुप्रसिद्ध संवाद उल्लेखित है-
The famous dialogue between Nachiketa and Yama is mentioned-

Your score is

The average score is 0%

0%

करके जरूर बताना कि आपको यह HISTORY QUIZ कैसा लगा।

अगर आप हमारे WhatsApp ग्रुप मे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए WhatsApp बटन पर क्लिक कर हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं और रोजाना FREE नोट्स के साथ FREE तैयारी कर सकते हैं तो बताएं हैं ना फायदे का सौदा वो भी बिना 1 रुपये खर्च किए

क्या आप दूसरा टेस्ट देना चाहते हैं?


TYPES OF PRANAYAMA प्राणायाम के प्रकारCLICK HERE

Geography Quiz In Hindi PART-1 for UPSC,SSC,PCS, RailwayCLICK HERE

Q.1 आरम्भिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है :
The most mentioned river in the early Vedic literature is :

(A) सिंधु/Indus
(B) शुतुद्री/Shutudri
(C) सरस्वती/Saraswati
(D) गंगा/Ganges

ANSWER A
________________________________________

Q.2 निम्नलिखित में से कौन – सा आरम्भिक जैन साहित्य का भाग नहीं है?
Which of the following is not a part of early Jain literature?

(A) थेरीगाथा/Therigatha
(B) आचारांगसूत्र/acharangasutra
(C) सूत्रकृतांग/thread organ
(D) वृहत्कल्पसूत्र/Vrihatkalpasutra

ANSWER A
________________________________________

Q.3 निम्नलिखित में से कौन से तथ्य बौद्ध धर्म और जैन धर्म दोनों में समान रूप से विद्यमान थे?
Which of the following facts were common to both Buddhism and Jainism?

  1. तप और भोग की अति का परिहार/austerity and avoidance of excessive indulgence
  2. वेद प्रामाण्य के प्रति अनास्था/disloyalty to Vedas
  3. कर्मकाण्डों की फलता का निषेध/Prohibition of fruitfulness of rituals
  4. प्राणियों की हिंसा का निषेध (अहिंसा)/Prohibition of violence to animals (ahimsa)
    नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:
    Select the correct answer using the code given below :
    (A) 1, 2, 3 और 4
    (B) 2, 3 और 4
    (C) 1, 3 और 4
    (D) 1 और 2

ANSWER B
________________________________________

Q.4 प्राचीन भारतीय समाज के प्रसंग में निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द शेष तीन के वर्ग का नहीं है?
In the context of ancient Indian society, which one of the following words does not belong to the class of the remaining three?

(A) कुल/gross
(B) वंश/Linage
(C) कोश/Thesaurus
(D) गोत्र/gotra

ANSWER C
________________________________________

Q.5 निम्नलिखित में से कौन गुप्तकाल में अपनी आयुर्विज्ञान विषयक रचना के लिए जाना जाता है?
Who among the following is known for his work on medicine during the Gupta period?

(A) सौमिल्ल/sawmill
(B) शुद्रक/shudrak
(C) शौनक/hobby
(D) सुश्रुत/Sushruta

ANSWER D
________________________________________

Q.6 निम्नलिखित में से किस मूर्तिकला में सदैव हरित स्तरित चट्टान (शिस्ट) का प्रयोग माध्यम के रूप में होता था?
In which of the following sculptures green stratified rock (schist) was always used as a medium?

(A) मौर्य मूर्तिकला/mauryan sculpture
(B) मथुरा मूर्तिकला/mathura sculpture
(C) भरहुत मूर्तिकला/Bharhut Sculpture
(D) गांधार मूर्तिकला/Gandhara Sculpture

ANSWER C
________________________________________

Q.7 प्राचीन भारत के निम्नलिखित ग्रंथों में से किसमें पति द्वारा परित्यक्त पत्नी के लिए विवाह विच्छेद की अनुमति दी गई है?
In which of the following texts of ancient India, divorce is allowed for a wife abandoned by her husband?

(A) कामसूत्र/kamasutra
(B) मानव धर्म शास्त्र/anthropology
(C) शुक्र नीतिसार/Fri policy
(D) अर्थशास्त्र/Economics

ANSWER D
________________________________________

Q.8 निम्नलिखित वक्तव्यों में कौन-सा एक वक्तव्य अशोक के प्रस्तर स्तम्भों के बारे में गलत है?
Which one of the following statements is incorrect about the stone pillars of Ashoka?

(A) इन पर बढ़िया पॉलिश है/they have a nice polish on them
(B) यह अखंड है/it is monolithic
(C) स्तंभों का शॉफ्ट शुण्डाकार है।/The shaft of the pillars is conical.
(D) ये स्थापत्य संरचना के भाग हैं/they are part of the architecture

ANSWER D
________________________________________

Q.9 प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी एक लिपि दायीं ओर से बायीं ओर लिखी जाती थी?
Which one of the following scripts was written from right to left in ancient India?

(A) ब्राह्मी/Brahmi
(B) देवनागरी/Devanagari
(C) शारदा/Sharda
(D) खरोष्ठी/Kharosthi

ANSWER D
________________________________________

Q.10 नचिकेता और यम के बीच सुप्रसिद्ध संवाद उल्लेखित है-
The famous dialogue between Nachiketa and Yama is mentioned-

(A) छान्दोग्योपनिषद में/in Chhandogyopanishad
(B) मुंडकोपनिषद में/in Mundakopanishad
(C) कठोपनिषद में/in Kathopanishad
(D) केनोपनिषद में/in Kenopanishad

ANSWER C
________________________________________

यह HISTORY QUIZ टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं

3 Thoughts on “HISTORY QUIZ 12 – POLICE, PCS, RAILWAY”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *