COMPUTER QUIZ 159 – POLICE, PCS, RAILWAY, ARMY

यह COMPUTER QUIZ 159 पूरी तरह मुफ्त है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस COMPUTER QUIZ 159 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।

यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?

नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा

_______________________________________________________________________

यह सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है।
ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।
तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

_________________________________________

निर्देश, ध्यान से पढ़े –

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
  • कुल 10 प्रश्न हैं
  • कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
  • इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है

Read the instructions carefully –

  • All questions are compulsory
  • Each question carries 2 marks
  • Total 10 Questions
  • Overall this test is of 20 marks.
  • There is no negative marking in this way.

यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।

COMPUTER QUIZ 159 – POLICE, PCS, RAILWAY, ARMY

1
Created on By admin
COMPUTER QUIZ 159 – POLICE, PCS, RAILWAY, ARMY

COMPUTER QUIZ 159 – POLICE, PCS, RAILWAY, ARMY

1 / 10

कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है ?/What is the smallest unit of computer memory called?

2 / 10

एक बाइट से कितने विकल्प होते हैं ?/How many options are there in one byte?

3 / 10

बिट किसका का लघु रूप है ?/Bit is the short form of

4 / 10

निम्नलिखित में से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है ?/Which of the following is the largest unit of storage?

5 / 10

कंप्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए नंबर सिस्टम का प्रयोग करते हैं ?/Computers use the number system to store data and perform calculations.

6 / 10

मशीन लैंग्वेज क्या प्रयोग करती है ?/What does machine language use?

7 / 10

गलती एक एल्गोरिदम है जिससे गलत परिणाम निकलते हैं, इसे क्या कहते हैं ?/A mistake is an algorithm that produces wrong results, what is it called?

8 / 10

निम्नलिखित में से कौन-सा मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है ?/Which of the following is a machine independent program?

9 / 10

किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है ?/Which programming language does not require a translator?

10 / 10

यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है ?/What is the operating system called Unix specifically used for?

Your score is

The average score is 20%

0%

करके जरूर बताना कि आपको यह COMPUTER QUIZ कैसा लगा।

आप भी अगर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं तो आप सही जगह पर आयें हैं

इस वेबसाइट पर आप रोजाना FREE टेस्ट दे सकते हैं

और ये बात आपको बहुत साधारण लगेगी की भला उसमे नया क्या है तो आपको बता दें इस वेबसाइट पर रोजाना 10 सवालों का टेस्ट होता है लेकिन ये 10 सवाल सबसे महत्वपूर्ण किताबों और एक्सपर्ट द्वारा ढूंढ कर लाए जाते हैं जिनके परीक्षा मे आने की सबसे ज्यादा उम्मीद होती है

अगर आप हमारे WhatsApp ग्रुप मे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए WhatsApp बटन पर क्लिक कर हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं और रोजाना FREE नोट्स के साथ FREE तैयारी कर सकते हैं तो बताएं हैं ना फायदे का सौदा वो भी बिना 1 रुपये खर्च किए

नीचे कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह COMPUTER QUIZ कैसा लगा।

क्या आप दूसरा टेस्ट देना चाहते हैं?

GK QUIZ 2 – POLICE, PCS, SSC, ARMY, RAILWAY, PSCCLICK HERE

UP SI MATH TEST – UP SI, UPSC, PCS, SSC, RAILWAYCLICK HERE

TYPES OF PRANAYAMA प्राणायाम के प्रकारCLICK HERE

Geography Quiz In Hindi PART-1 for UPSC,SSC,PCS, RailwayCLICK HERE

यह COMPUTER QUIZ टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *