UPSC QUIZ 25 – POLICE, ARMY, RAILWAY, PCS

यह UPSC QUIZ 25 पूरी तरह मुफ्त है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस UPSC QUIZ 25 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।

यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?

नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा

_______________________________________________________________________

..

यह सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है।
ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।
तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

_________________________________________

निर्देश, ध्यान से पढ़े –

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
  • कुल 10 प्रश्न हैं
  • कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
  • इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है

Read the instructions carefully –

  • All questions are compulsory
  • Each question carries 2 marks
  • Total 10 Questions
  • Overall this test is of 20 marks.
  • There is no negative marking in this way.

_________________________________________

यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।

UPSC QUIZ 25 – POLICE, ARMY, RAILWAY, PCS

FUNDAMENTAL RIGHTS मौलिक अधिकार

UPSC और रेलवे EXAM के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

578
Created on By admin
UPSC QUIZ 25 – POLICE, ARMY, RAILWAY, PCS

UPSC QUIZ 25 – POLICE, ARMY, RAILWAY, PCS

UPSC QUIZ 25 – POLICE, ARMY, RAILWAY, PCS

1 / 10

अंतिम मुगल सम्राट कौन था?/Who was the last Mughal emperor?

2 / 10

पांच हजार साल पुरानी सोहराई-कोहबर चित्रकला को जिसे GI tag दिया गया है, किस राज्य से जुड़ी है?/The five thousand year old Sohrai-Kohbar painting which has been given GI tag is associated with which state?

 

3 / 10

निम्नलिखित पर विचार कीजिए.

1. 'श्वेत क्रांति' के जनक
2. ‘ऑपरेशन फ्लड’ की शुरुआत

निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति उक्त घटनाओं से जुड़ा हुआ है?/

Consider the following.

1. Father of 'White Revolution'
2. Launch of 'Operation Flood'

Who among the following persons is associated with the above events?

 

4 / 10

सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

1. इस एक्ट के तहत पूर्वोत्तर के क्षेत्रों में अर्ध सैनिक बलों की तैनाती और अफ्सपा लगाने की घोषणा केवल केंद्र सरकार द्वारा की जा सकती है।
2. अफ्सपा को हटाने का अधिकार भी अनन्य रूप से केंद्र सरकार के पास है ।

उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य हैं ?/

With reference to the Armed Forces Privileges Act, consider the following statements.

1. Deployment of paramilitary forces and imposition of AFSPA under this Act can be announced only by the Central Government.
2. The right to remove AFSPA also rests exclusively with the Central Government.

Which of the above statements are true?

 

5 / 10

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अनुसार सबसे ज़्यादा घुसपैठ के मामले निम्नलिखित में से किस सीमा से हुए हैं ?/According to the Ministry of Home Affairs, Government of India, which of the following borders has the highest number of infiltration cases?

 

6 / 10

GJ 367b जो हाल ही में चर्चा में है , निम्नलिखित में से क्या है ?/Which of the following is GJ 367b which is in discussion recently?

 

7 / 10

हाल ही में किस देश ने एक इच्छामृत्यु की मशीन(सुसाइड पॉड) को कानूनी मंजूरी दी है ?/Recently which country has given legal approval to a euthanasia machine (suicide pod)?

 

8 / 10

फ्रीडम फ्रॉम फियर और दि वायस ऑफ होप निम्नलिखित में से किसने लिखा है जो नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी से संबद्ध विश्वविख्यात व्यक्तित्व हैं ?/Who among the following wrote Freedom from Fear and the Voice of Hope, a world-renowned personality associated with the National League for Democracy?

 

9 / 10

निम्नलिखित में से ‘हॉर्नबिल महोत्सव’ कहां मनाया जाता है?/In which of the following 'Hornbill Festival' is celebrated?

 

10 / 10

हाल ही में 'शी इज ए चेंजमेकर' चर्चा में था। यह क्या है?/Recently 'She is a changemaker' was in the news. What is this?

Your score is

The average score is 43%

0%

1. PM SVANidhi Scheme: Loans to Minority Street Vendors Remain Low

पीएम स्वनिधि योजना: अल्पसंख्यक रेहड़ी-पटरी वालों को कर्ज कम

2. RBI releases data on India’s International Investment Position for the end of December 2022

RBI ने दिसंबर 2022 के अंत के लिए भारत की अंतर्राष्ट्रीय निवेश स्थिति पर डेटा जारी किया

3. International Day for Mine Awareness 2023 observed on 4th April

खान जागरूकता 2023 के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस 4 अप्रैल को मनाया गया

4. RBI appoints Neeraj Nigam as executive director

आरबीआई ने नीरज निगम को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

5. US and Indian Air Force to engage in ‘Cope India’ fighter training exercise

अमेरिका और भारतीय वायु सेना ‘कोप इंडिया’ लड़ाकू प्रशिक्षण अभ्यास में शामिल होंगे

6. Fino Payments Bank and Rajasthan Royals ties up for Digital Banking Partner

फिनो पेमेंट्स बैंक और राजस्थान रॉयल्स ने डिजिटल बैंकिंग पार्टनर के लिए समझौता किया

7. After ChatGPT, Italy plans to ban English language

चैटजीपीटी के बाद इटली ने अंग्रेजी भाषा पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई

8. Indian men, women bag 4th Asian Kho Kho titles

भारतीय पुरुषों, महिलाओं ने चौथा एशियाई खो खो खिताब जीता

9. China announces ‘renaming’ of 11 places in Arunachal Pradesh

चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 11 स्थानों के ‘नाम बदलने’ की घोषणा की

10. India GDP growth likely to moderate to 6.3% in FY24: World Bank

वित्त वर्ष 2024 में भारत की जीडीपी विकास दर मध्यम होकर 6.3% रहने की संभावना: विश्व बैंक

_________________________________________

आप भी अगर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं तो आप सही जगह पर आयें हैं

इस वेबसाइट पर आप रोजाना FREE टेस्ट दे सकते हैं

और ये बात आपको बहुत साधारण लगेगी की भला उसमे नया क्या है तो आपको बता दें इस वेबसाइट पर रोजाना 10 सवालों का टेस्ट होता है लेकिन ये 10 सवाल सबसे महत्वपूर्ण किताबों और एक्सपर्ट द्वारा ढूंढ कर लाए जाते हैं जिनके परीक्षा मे आने की सबसे ज्यादा उम्मीद होती है

अगर आप हमारे WhatsApp ग्रुप मे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए WhatsApp बटन पर क्लिक कर हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं और रोजाना FREE नोट्स के साथ FREE तैयारी कर सकते हैं तो बताएं हैं ना फायदे का सौदा वो भी बिना 1 रुपये खर्च किए

यह UPSC QUIZ 25 टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं

UPSC QUIZ 25 – POLICE, ARMY, RAILWAY, PCS

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *