SCIENCE QUIZ 2 – POLICE, PCS, RAILWAY

यह SCIENCE QUIZ 1 पूरी तरह मुफ्त है और इस SCIENCE QUIZ 1 से छात्र और छात्राएं दोनों ही स्वयं को जांच सकते है।

यह सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है।
ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।
तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

_________________________________________________

_________________________________________

निर्देश, ध्यान से पढ़े –

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
  • कुल 10 प्रश्न हैं
  • कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
  • इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है

Read the instructions carefully –

  • All questions are compulsory
  • Each question carries 2 marks
  • Total 10 Questions
  • Overall this test is of 20 marks.
  • There is no negative marking in this way.

यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।

SCIENCE QUIZ 1 – PCS, SSC, ARMY, UPSC
_____________________________________________

0
SCIENCE QUIZ 2 – POLICE, PCS, RAILWAY

SCIENCE QUIZ 1 – PCS, SSC, ARMY, UPSC

1 / 10

Q.1 निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रकृति में अनुचुंबकीय है?/Which one of the following is paramagnetic in nature?

2 / 10

Q.2 मानव शरीर (शुष्क) की विद्युत प्रतिरोध के परिणाम की कोटि क्या है?/What is the order of magnitude of electrical resistance of human body (dry)?

3 / 10

Q.3 सामान्यता प्रयोग में लाई जाने वाली प्रतिदीप्ति ट्यूबलाइट पर निम्नलिखित में से कौन सा अंकित होता है?/Which of the following is marked on the commonly used fluorescent tube light?

4 / 10

Q.4 निम्नलिखित अधातुओं में से कौन - सा एक विद्युत का मन्द चालक नहीं है?/Which one of the following non-metals is not a poor conductor of electricity?

5 / 10

Q.5 निम्नलिखित में से कौन-सा एक पदार्थ कठोर और बहुत तन्य है?/Which one of the following materials is hard and very ductile?

6 / 10

Q.6 पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा जैसा करता है:/An air bubble in water will act as if:

7 / 10

Q.7 प्रकाशतंतु जिस सिद्धांत पर काम करता है वह है:/The principle on which the optical fiber works is:

8 / 10

Q.8 एक भारहीन रबर के गुब्बारे में 200cc जल भरा जाता है। जल में इसका भार होगा:/A weightless rubber balloon is filled with 200cc of water. Its weight in water will be:

9 / 10

Q.9 हाइड्रोजन ईंधन सेल वाले वाहन, 'रेचन (एक्ज्हास्ट)' के रूप में क्या निर्मित करते हैं?/What do vehicles with hydrogen fuel cells produce as 'exhaust'?

10 / 10

Q.10 एक ठोस घन पर 0.2 किग्रा. वजन रखने पर यह पूरी तरह पानी में डूब जाता है। यदि वजन को हटा दिया जाता है तो घन पानी की सतह से 2 सेमी. ऊपर रहता है घन की प्रत्येक भुजा की लम्बाई क्या है?/0.2 kg on a solid cube. It sinks completely in water when weighted. If the weight is removed, the cube will rise 2 cm from the surface of the water. remains above What is the length of each side of the cube?

Your score is

The average score is 0%

0%

Q.1 निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रकृति में अनुचुंबकीय है?/Which one of the following is paramagnetic in nature?
(A) लौह/iron
(B) हाइड्रोजन/hydrogen
(C) ऑक्सीजन/oxygen
(D) नाइट्रोजन/nitrogen

ANSWER C
_______________________________________

Q.2 मानव शरीर (शुष्क) की विद्युत प्रतिरोध के परिणाम की कोटि क्या है?/What is the order of magnitude of electrical resistance of human body (dry)?
(A) 10² ओम
(B) 10⁴ ओम
(C) 10⁶ ओम
(D) 10⁸ ओम

ANSWER B

Q.3 सामान्यता प्रयोग में लाई जाने वाली प्रतिदीप्ति ट्यूबलाइट पर निम्नलिखित में से कौन सा अंकित होता है?/Which of the following is marked on the commonly used fluorescent tube light?
(A) 220K
(B) 273K
(C) 6500K
(D) 9000K

ANSWER C
_______________________________________

Q.4 निम्नलिखित अधातुओं में से कौन – सा एक विद्युत का मन्द चालक नहीं है?/Which one of the following non-metals is not a poor conductor of electricity?
(A) सल्फर/Sulphur
(B) सिलीनियम/selenium
(C) ब्रोमीन/bromine
(D) फास्फोरस/phosphorus

ANSWER B
_______________________________________

Q.5 निम्नलिखित में से कौन-सा एक पदार्थ कठोर और बहुत तन्य है?/Which one of the following materials is hard and very ductile?
(A) कार्बोरण्डम/carborundum
(B) टंगस्टन/tungsten
(C) कास्ट आयरन/cast iron
(D) नाइक्रोम/nichrome

ANSWER D
_______________________________________

Q.6 पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा जैसा करता है:/An air bubble in water will act as if:
(A) उत्तल दर्पण/convex mirror
(B) उत्तल लैंस/convex lens
(C) अवतल दर्पण/concave mirror
(D) अवतल लैंस/concave lens

ANSWER D
_______________________________________

Q.7 प्रकाशतंतु जिस सिद्धांत पर काम करता है वह है:/The principle on which the optical fiber works is:
(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन/total internal reflection
(B) अपवर्तन/refraction
(C) प्रकीर्णन/scattering
(D) व्यतिकरण/interference

ANSWER A
_______________________________________

Q.8 एक भारहीन रबर के गुब्बारे में 200cc जल भरा जाता है। जल में इसका भार होगा:/A weightless rubber balloon is filled with 200cc of water. Its weight in water will be:
(A) 9.8/5 N
(B) 9.8/10 N
(C) 9.8/2 N
(D) शून्य

ANSWER D
_______________________________________

Q.9 हाइड्रोजन ईंधन सेल वाले वाहन, ‘रेचन (एक्ज्हास्ट)’ के रूप में क्या निर्मित करते हैं?/What do vehicles with hydrogen fuel cells produce as ‘exhaust’?
(A) NH₃
(B) CH4
(C) H2O
(D) H2O2

ANSWER C
_______________________________________

Q.10 एक ठोस घन पर 0.2 किग्रा. वजन रखने पर यह पूरी तरह पानी में डूब जाता है। यदि वजन को हटा दिया जाता है तो घन पानी की सतह से 2 सेमी. ऊपर रहता है घन की प्रत्येक भुजा की लम्बाई क्या है?/0.2 kg on a solid cube. It sinks completely in water when weighted. If the weight is removed, the cube will rise 2 cm from the surface of the water. remains above What is the length of each side of the cube?
(A) 12 सेमी.
(B) 10 सेमी.
(C) 8 सेमी.
(D) 6 सेमी.

ANSWER B
_______________________________________

SCIENCE QUIZ 1 – PCS, SSC, ARMY, UPSC

यह SCIENCE QUIZ 1 टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *