यह REASONING QUIZ 246 पूरी तरह मुफ्त है और इस REASONING QUIZ 246 से छात्र और छात्राएं दोनों ही स्वयं को जांच सकते है।
_________________________________________
यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?
नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा
_______________________________________________________________________
यह सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है।
ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।
तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।
निर्देश, ध्यान से पढ़े –
- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
- प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
- कुल 10 प्रश्न हैं
- कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
- इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है
Read the instructions carefully –
- All questions are compulsory
- Each question carries 2 marks
- Total 10 Questions
- Overall this test is of 20 marks.
- There is no negative marking in this way.
यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।
REASONING QUIZ 246 – PCS, ARMY, POLICE
_____________________________________________
Q.1 किसी दूसरे ग्रह पर मृदा, जल, प्रकाश, वायु और आकाश के लिए स्थानीय शब्दावली क्रमशः आकाश, प्रकाश वायु जल और मृदा हैं। यदि वहाँ किसी को प्यास लगे तो क्या पियेंगे?/The local terms for soil, water, light, air, and sky on another planet are sky, light, air, water, and soil, respectively. If someone there is thirsty, what will they drink?
(A) आकाश
(B) जल
(C) वायु
(D) प्रकाश
ANSWER D
_______________________________________
Q.2 किसी कूट भाषा में ‘SOLID’ को WPSLPIMFHA के रूप में लिखा जाता है। कूट शब्द ‘ATEXXQIBVO’ किसे निर्दिष्ट करता है?/In a certain code language ‘SOLID’ is written as WPSLPIMFHA. What does the code word ‘ATEXXQIBVO’ refer to?
(A) EAGER
(B) WAFER
(C) WAGER
(D) WATER
ANSWER D
Q.3 एक कूट में MARCH को OCTEJ के रूप में लिखा जाता है us कूट में RETURN को किस प्रकार लिखा जायेगा?/In a code MARCH is written as OCTEJ us How will RETURN be written in that code?
(A) TFUVSN
(B) QGSTQM
(C) TGVWTP
(D) TGRVSO
ANSWER C
_______________________________________
Q.4 एक समबाहु त्रिभुजीय पट्टिका n संख्या की छोटी एक समान समबाहु त्रिभुजीय पट्टिकाओं में काटना है। निम्नलिखित में से कौन सी संख्या n का संभव मान हो सकती है?/An equilateral triangular plate is to be cut into n number of smaller identical equilateral triangular plates. Which of the following numbers can be a possible value of n?
(A) 196
(B) 216
(C) 256
(D) 296
ANSWER C
_______________________________________
Q.5 अंग्रेजी वर्णमाला के कितने अक्षर (बड़े अक्षर) दर्पण में देखने पर समान दिखते हैं?/How many letters (capital letters) of the English alphabet look the same when viewed in a mirror?
(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12
ANSWER C
_______________________________________
Q.6 एक व्यक्ति 12 किलोमीटर उत्तर की ओर चलता है फिर 15 किलोमीटर पूर्व की ओर उसके बाद 15 किलोमीटर पश्चिम की ओर फिर 18 किलोमीटर दक्षिण की ओर चलता है आरंभिक स्थल से वह कितनी दूरी पर है?/A man walks 12 km towards north then 15 km towards east then 15 km towards west then 18 km towards south how far is he from the starting point?
(A) 6 किलोमीटर
(B)12 किलोमीटर
(C) 33 किलोमीटर
(D) 60 किलोमीटर
ANSWER A
_______________________________________
Q.7 छः पुस्तकों A, B, C, D, E और F को एक के पार्श्व एक-एक करके रखा जाता है B, C और E नीले रंग की है और अन्य पुस्तकें लाल रंग की हैं। केवल D और F नहीं पुस्तके हैं और शेष सभी पुरानी है A, C और D कानूनी रिपोर्ट है और अन्य गजेटियर हैं। कौन सी पुस्तक, नई लाल रंग वाली कानूनी रिपोर्ट है?/Six books A, B, C, D, E and F are kept one by one side by side B, C and E are of blue color and other books are of red colour. Only D and F are not Books and rest all are Old. A, C and D are Legal Reports and others are Gazetteers. Which book is the new scarlet legal report?
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
ANSWER D
_______________________________________
Q.8 छः व्यक्ति M, N, O, P, Q और R तीन व्यक्ति प्रति पंक्ति के अनुसार 2 पंक्तियों में बैठे हैं Q किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं है। P, R की बाई और दूसरे स्थान पर है O, Q का पड़ोसी है और P के विकर्णतः सम्मुख है। N, R का पड़ोसी है उपरोक्त सूचना के आधार पर N के सम्मुख कौन हैं?/Six persons M, N, O, P, Q and R are sitting in 2 rows three per row such that Q is not at the end of any row. P is second to the left of R. O is the neighbor of Q and diagonally opposite to P. N is the neighbor of R. Based on the above information, who is facing N?
(A) R
(B) Q
(C) P
(D) M
ANSWER B
_______________________________________
Q.9 शहर A से शहर B तक जाने के लिए चार रास्ते हैं तथा शहर B से शहर C तक जाने के लिए छः रास्ते हैं शहर A से शहर C तक जाने के लिए कितने रास्ते संभव है?/There are four ways to go from city A to city B and six ways to go from city B to city C. How many ways are possible to go from city A to city C?
(A) 24
(B) 12
(C) 10
(D) 8
ANSWER A
_______________________________________
Q.10 चूहे के लिए बिल्ली वही है जो मक्खी के लिए-/A cat is to a mouse what a fly is to
(A) चूहा
(B) प्राणी
(C) मकड़ी
(D) घोड़ा
ANSWER C
_______________________________________
REASONING QUIZ 246 – PCS, ARMY, POLICE
यह REASONING QUIZ 246 टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं