यह REASONING QUIZ 1 पूरी तरह मुफ्त है और इस REASONING QUIZ 1 से छात्र और छात्राएं दोनों ही स्वयं को जांच सकते है।
_________________________________________
यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?
नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा
_______________________________________________________________________
यह सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है।
ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।
तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।
निर्देश, ध्यान से पढ़े –
- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
- प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
- कुल 10 प्रश्न हैं
- कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
- इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है
Read the instructions carefully –
- All questions are compulsory
- Each question carries 2 marks
- Total 10 Questions
- Overall this test is of 20 marks.
- There is no negative marking in this way.
यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।
REASONING QUIZ 1 – PCS, ARMY, POLICE
_____________________________________________
अगर आप हमारे WhatsApp ग्रुप मे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए WhatsApp बटन पर क्लिक कर हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं और रोजाना FREE नोट्स के साथ FREE तैयारी कर सकते हैं तो बताएं हैं ना फायदे का सौदा वो भी बिना 1 रुपये खर्च किए
क्या आप दूसरा टेस्ट देना चाहते हैं?
|
TYPES OF PRANAYAMA प्राणायाम के प्रकार – CLICK HERE |
|
Geography Quiz In Hindi PART-1 for UPSC,SSC,PCS, Railway – CLICK HERE |
Q.1 निम्नलिखित में से किस समय,किसी घड़ी के घंटे की सुई तथा मिनट की सुई आपस में 180 ° का कोण बनाएँगी?/At which of the following times, the hour hand and the minute hand of a clock will make an angle of 180° with each other?
(A) 7:00 बजे
(B) 7:00 और 7:05 बजे के बीच
(C) 7:05 बजे
(D) 7:05 और 7:10 बजे के बीच
ANSWER D
_______________________________________
Q.2 निम्नलिखित में से जून 2009 के किस दिनांक को रविवार होगा?/Which of the following will be a Sunday in June 2009?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
ANSWER D
Q.3 श्रेणी AABABCABCDABCDE…में 100वें स्थान पर कौन – सा वर्ण आएगा?/Which letter will come at the 100th position in the series AABABCBACDABCDE…?
(A) G
(B) H
(C) I
(D) J
ANSWER C
_______________________________________
Q.4 अनुक्रम 2, 12, 36, 80, 150, X में X का मान क्या है?/What is the value of X in the sequence 2, 12, 36, 80, 150, X?
(A) 248
(B) 252
(C) 258
(D) 262
ANSWER B
_______________________________________
Q.5 मार्च 1, 2008 को शनिवार था। मार्च 1, 2002 को कौन सा दिन था?/March 1, 2008 was a Saturday. What day was it on March 1, 2002?
(A) बृहस्पतिवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) रविवार
ANSWER B
_______________________________________
Q.6 प्रत्येक व्यक्ति का अन्य सभी व्यक्तियों की तुलना में निष्पादन आँकते हुए उनकी व्यक्तिवार श्रेणी निर्धारित करनी है यदि व्यक्तियों की संख्या 11 है तो कुल कितनी तुलनाएँ की जानी आवश्यक हैं?/Judging the performance of each person in comparison to all other persons, their individual rank is to be determined. If the number of persons is 11, how many total comparisons are required to be made?
(A) 66
(B) 55
(C) 54
(D) 45
ANSWER B
_______________________________________
Q.7 लीड मैचों के 1 टूर्नामेंट में 14 टीमें खेल रही हैं यदि प्रत्येक टीम हर अन्य टीम के साथ केवल एक बार खेलती है, तो कितने मैच खेले गए?/14 teams are playing in 1 tournament of lead matches. If each team plays every other team only once, how many matches are played?
(A) 105
(B) 91
(C) 85
(D) 78
ANSWER B
_______________________________________
Q.8 दौड़ मुकाबलों में 100 गज की दौड़ भी होती है और 100 मीटर की भी।100 मीटर गज की अपेक्षा कितने मीटर अधिक है?/In running events, there is a race of 100 yards as well as 100 meters. 100 meters is how many meters more than yards?
(A) 0.856 मीटर
(B) 8.56 मीटर
(C) 0.0856 मीटर
(D) 1.06 मीटर
ANSWER B
_______________________________________
Q.9 यदि एक टेलीविजन सेट का मूल्य 25% बढ़ा दिया जाए तो नया मूल्य कितने प्रतिशत घटाया जाए कि मूल्य मूल स्तर पर वापस आ जाए?/If the price of a television set is increased by 25%, by what percent should the new price be reduced so that the price comes back to the original level?
(A) 15%
(B) 25%
(C) 20%
(D) 30%
ANSWER C
_______________________________________
Q.10 किसी घड़ी की घंटे की सुई और मिनट की सुई 1 दिन में कितनी बार परस्पर समकोण पर होती हैं?/How many times in a day are the hour hand and the minute hand of a clock at right angles to each other?
(A) 44
(B) 48
(C) 24
(D) 12
ANSWER B
_______________________________________
REASONING QUIZ 1 – PCS, ARMY, POLICE
यह REASONING QUIZ 1 टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं