POLITY QUIZ 6 – ARMY, POLICE, PCS, RAILWAY

This is POLITY QUIZ 6 and is made for the students. Through this POLITY QUIZ 6, both boys and girls can test themselves.

यह POLITY QUIZ 6 है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस POLITY QUIZ 6 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।

_________________________________________

निर्देश, ध्यान से पढ़े –

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
  • कुल 10 प्रश्न हैं
  • कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
  • इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है

Read the instructions carefully –

  • All questions are compulsory
  • Each question carries 2 marks
  • Total 10 Questions
  • Overall this test is of 20 marks.
  • There is no negative marking in this way.

यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।

POLITY QUIZ 6 – ARMY, POLICE, PCS, RAILWAY

POLITY QUIZ 6 – ARMY, POLICE, PCS, RAILWAY

POLITY QUIZ 6 – ARMY, POLICE, PCS, RAILWAY

1 / 10

1.स्वतंत्र भारत में राज्य सभा की पहली बैठक किस वर्ष हुई थी?/In which year was the first meeting of the Rajya Sabha held in independent India?

 

2 / 10

2.निम्नलिखित में से किस संशोधन द्वारा 6-14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया गया था?/By which of the following amendments, free and compulsory education to all children of 6-14 years of age was made a fundamental right?

 

3 / 10

3. संविधान के किस संशोधन ने आईसीएस अधिकारियों के विशेष विशेषाधिकारों को समाप्त कर दिया और संसद को उनकी सेवा शर्तों को निर्धारित करने का अधिकार दिया?/Which amendment to the Constitution abolished the special privileges of ICS officers and empowered Parliament to determine their service conditions?

 

 

4 / 10

4.संविधान के 74वें संशोधन द्वारा 12वीं अनुसूची में जोड़े गए मदों की संख्या कितनी है?/What is the number of items added to the 12th Schedule by the 74th Amendment of the Constitution?

 

 

5 / 10

5. निम्नलिखित में से कौन राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष होता है?/Who among the following is the ex-officio Chairman of the Rajya Sabha?

 

6 / 10

6. निम्नलिखित में से किसे भारत के संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों पर “उचित प्रतिबंध लगाने” की शक्ति दी गई है?/Who among the following has been given the power to “impose reasonable restrictions” on fundamental rights by the Constitution of India?

 

 

7 / 10

7. अपने कार्यालय की शक्तियों के प्रयोग के लिए राष्ट्रपति को __ के प्रति जवाबदेह बनाया गया है?/For the exercise of the powers of his office the President is made answerable to __?

 

 

8 / 10

8. भारत सरकार अधिनियम, 1935 के तहत अवशिष्ट शक्तियाँ किसे दी गई थीं?/Who were given residuary powers under the Government of India Act, 1935?

 

 

9 / 10

9. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा की महिला सदस्य नहीं थी?/Who among the following was not a woman member of the Constituent Assembly?

 

 

10 / 10

10. किस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि प्रस्तावना में संशोधन किया जा सकता है?/In which case did the Supreme Court say that the Preamble can be amended?

 

 

Your score is

The average score is 0%

0%

अगर आप हमारे WhatsApp ग्रुप मे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए WhatsApp बटन पर क्लिक कर हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं और रोजाना FREE नोट्स के साथ FREE तैयारी कर सकते हैं तो बताएं हैं ना फायदे का सौदा वो भी बिना 1 रुपये खर्च किए

1.स्वतंत्र भारत में राज्य सभा की पहली बैठक किस वर्ष हुई थी?/In which year was the first meeting of the Rajya Sabha held in independent India?

(A) 1950
(B) 1952
(C) 1953
(D) 1954

Answer B
____________________________________________



2.निम्नलिखित में से किस संशोधन द्वारा 6-14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया गया था?/By which of the following amendments, free and compulsory education to all children of 6-14 years of age was made a fundamental right?

(A) 82वां
(B) 83वां
(C) 84वां
(D) 86वां

Answer D


____________________________________________

3. संविधान के किस संशोधन ने आईसीएस अधिकारियों के विशेष विशेषाधिकारों को समाप्त कर दिया और संसद को उनकी सेवा शर्तों को निर्धारित करने का अधिकार दिया?/Which amendment to the Constitution abolished the special privileges of ICS officers and empowered Parliament to determine their service conditions?

(A) अट्ठाईसवां संशोधन अधिनियम, 1972/Twenty-eighth Amendment Act, 1972
(B) चौबीसवां संशोधन अधिनियम, 1971/Twenty-fourth Amendment Act, 1971
(C) उनतीसवां संशोधन अधिनियम, 1972/Twenty-Ninth Amendment Act, 1972
(D) छब्बीसवां संशोधन अधिनियम, 1971/Twenty-sixth Amendment Act, 1971

ANSWER A
____________________________________________

4.संविधान के 74वें संशोधन द्वारा 12वीं अनुसूची में जोड़े गए मदों की संख्या कितनी है?/What is the number of items added to the 12th Schedule by the 74th Amendment of the Constitution?

(A) 11
(B) 16
(C) 18
(D) 20

Answer C
____________________________________________

5. निम्नलिखित में से कौन राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष होता है?/Who among the following is the ex-officio Chairman of the Rajya Sabha?

(A) राज्यपाल/Governor
(B) मुख्यमंत्री/Chief Minister
(C) राष्ट्रपति/President
(D) उपराष्ट्रपति/Vice President

Answer D
____________________________________________

6. निम्नलिखित में से किसे भारत के संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों पर “उचित प्रतिबंध लगाने” की शक्ति दी गई है?/Who among the following has been given the power to “impose reasonable restrictions” on fundamental rights by the Constitution of India?

(A) राष्ट्रपति/President
(B) संसद/Parliament
(C) सुप्रीम कोर्ट/Supreme Court
(D) संसद और सुप्रीम कोर्ट दोनों/Both Parliament and Supreme Court

Answer B
____________________________________________

7. अपने कार्यालय की शक्तियों के प्रयोग के लिए राष्ट्रपति को __ के प्रति जवाबदेह बनाया गया है?/For the exercise of the powers of his office the President is made answerable to __?

(A) केवल सर्वोच्च न्यायालय/Supreme Court only
(B) भारत के केवल मुख्य न्यायाधीश/Only Chief Justice of India
(C) या तो सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय/either the Supreme Court or the High Court
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं/neither of the above

Answer D
____________________________________________

8. भारत सरकार अधिनियम, 1935 के तहत अवशिष्ट शक्तियाँ किसे दी गई थीं?/Who were given residuary powers under the Government of India Act, 1935?

(A) राज्य सचिव/state Secretary
(B) गवर्नर जनरल / वायसराय/Governor General/Viceroy
(C) केंद्रीय विधानमंडल/central legislature
(D) ब्रिटिश सम्राट/British Emperor

Answer B
____________________________________________

9. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा की महिला सदस्य नहीं थी?/Who among the following was not a woman member of the Constituent Assembly?

(A) दक्षिणायनी वेलायुद्धन/dakshayani velayudhan
(B) बेगम एजाज रसूल/Begum Ajaz Rasool
(C) लीला रॉय/Leela Roy
(D) नेल्ली सेनगुप्ता/Nelly Sengupta

Answer D
____________________________________________

10. किस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि प्रस्तावना में संशोधन किया जा सकता है?/In which case did the Supreme Court say that the Preamble can be amended?

(A) मिनर्वा मिल्स केस/Minerva Mills case
(B) बेरुबरी यूनियन केस/Berubari Union Case
(C) केशवानंद भारती केस/Kesavanand Bharti case
(D) एसआर बोम्मई केस/sr bommai case

Answer C
____________________________________________

POLITY IMPORTANT – परीक्षाओं के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर-

संघ शासित क्षेत्रों के लिए प्रशासकों की नियुक्ति कौन करता है -/Who appoints administrators for Union Territories?
A. राष्ट्रपति/President
B. प्रधानमंत्री/Prime Minister
C. लोकसभाध्यक्ष/Speaker of the Lok Sabha
D. उपराष्ट्रपति/Vice President

Ans ➺ A

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से संबधित चुनाव विवादों को सुलझाने का अधिकार उच्चतम न्यायालय को है . यह उसका -/The Supreme Court has the authority to resolve election disputes related to the President and Vice President. This is his –
A . मौलिक अधिकार है/is a fundamental right
B . पुनर्वाहिक अधिकार हैं/have replay rights
C . परामर्शी अधिकार है/have advisory rights
D . बहुमुखी अधिकार है/have universal rights

Ans ➺ A

दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण किस अनुसूची में है ?
A. दूसरी
B. तीसरी
C. नवीं
D. दसवीं
Ans ➺ D

निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस एक में राज्य सरकार का स्थानीय इकाइयों पर नियंत्रण नहीं होता?/In which one of the following areas the state government does not have control over the local units?
(A) नागरिकों की शिकायतें/Citizen’s Grievances
(B) आर्थिक मामले/economic Affairs
(C) विधि निर्माण/law making
(D) कार्मिकों के मामले/personnel matters

Ans ➺ A

किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलिति किया गया है ?
A. राजस्थान
B. पंजाब
C. तमिलनाडु
D. महाराष्ट्र

Ans ➺ C
____________________________________________

PREAMBLE OF THE CONSITITUTIONCLICK HERE

MATH QUIZ 257 – POLICE, PCS, SSC, RAILWAY-CLICK HERE

POLITY QUIZ 6 – ARMY, POLICE, PCS, RAILWAY

यह POLITY QUIZ 6 टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *