यह HISTORY QUIZ 2 है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस HISTORY QUIZ 2 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।
यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?
नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा
_________________________________________
निर्देश, ध्यान से पढ़े –
- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
- प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
- कुल 10 प्रश्न हैं
- कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
- इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है
Read the instructions carefully –
_________________________________________
- All questions are compulsory
- Each question carries 2 marks
- Total 10 Questions
- Overall this test is of 20 marks.
- There is no negative marking in this way.
HISTORY QUIZ 2 – POLICE, PCS, RAILWAY
RACE FOR THE VACCINE (वैक्सीन की दौड़)
SCIENCE QUIZ 2 – POLICE, PCS, RAILWAY
Q.1 निम्नलिखित पशुओं में से किस एक का हड़प्पा संस्कृति में मिली मुहरों और टेराकोटा कलाकृतियों में निरूपण नहीं हुआ था?/Which one of the following animals was not represented in the seals and terracotta artefacts found in the Harappan culture?
(A) गाय/Cow
(B) हाथी/Elephant
(C) गैंडा/Rhinoceros
(D) बाघ/Tiger
ANSWER A
_________________________________________
Q.2 बोधिसत्व पदमपाणी का चित्र सर्वाधिक प्रसिद्ध और प्रायः चित्रित चित्रकारी है,जो/The most famous and frequently painted painting is that of the Bodhisattva Padampani, which
(A) अजंता में है/is in Ajanta
(B) बदामी में है/is in badami
(C) बाघ में है/Tiger is in
(D) एलोरा में है/is in Ellora
ANSWER A
_________________________________________
Q.3 निम्नलिखित में से किसने राष्ट्रकूट साम्राज्य की नींव रखी?/Who among the following laid the foundation of the Rashtrakuta Empire?
(A) अमोघवर्ष प्रथम/Amoghavarsha first
(B) दन्तिदुर्ग/Dantidurg
(C) ध्रुव/Pole
(D) कृष्ण/Krishna
ANSWER B
_________________________________________
Q.4 निम्नलिखित में से कौन-सा एक हड़प्पा स्थल नहीं है?/Which one of the following is not a Harappan site?
(A) चन्हुदड़ो/Chanhudaro
(B) कोटदीजी/kotdiji
(C) सोहगौरा/Sohgaura
(D) देसलपुर/Desalpur
ANSWER C
_________________________________________
Q.5 पूर्व – वैदिक आर्यों का धर्म प्रमुखत: था/The religion of the pre-Vedic Aryans was mainly
(A) भक्ति/devotion
(B) मूर्ति पूजा और यज्ञ/idol worship and sacrifice
(C) प्रकृति पूजा और यज्ञ/nature worship and sacrifice
(D) प्रकृति पूजा और भक्ति/nature worship and devotion
ANSWER C
_________________________________________
Q.6 सिकंदर के हमले के समय उत्तर भारत पर निम्नलिखित राजवंशों में से किस एक का शासन था?/Which one of the following dynasties was ruling North India at the time of Alexander’s invasion?
(A) नंद/nand
(B) मौर्य/Maurya
(C) शुंग/Shung
(D) कण्व/Kanv
ANSWER A
_________________________________________
Q.7 चोल राजाओं में किस एक ने सीलोन पर विजय प्राप्त की थी?/Which one of the Chola kings conquered Ceylon?
(A) आदित्य प्रथम/Aditya I
(B) राजराजा प्रथम/Rajaraja I
(C) राजेन्द्र/Rajendra
(D) विजयालय/Vijayalaya
ANSWER C
_________________________________________
Q.8 बातों में भारत के इतिहास के संदर्भ में, भवभूति, हस्तीमल्ल तथा क्षोमेधर क्यों प्रसिद्ध थे?/In the context of the history of India, why were Bhavabhuti, Hastimalla and Kshomedhara famous?
(A) जैन साधु/Jain monk
(B) नाटककार/playwright
(C) मंदिर वास्तुकार/temple architect
(D) दार्शनिक/philosophical
ANSWER B
_________________________________________
Q.9 अष्टांग मार्ग की संकल्पना अंग है/The concept of Ashtanga Marga is part
(A) दीपवंश की विषय वस्तु का/of the subject matter of Deepvansh
(B) दिव्यावदान की विषय वस्तु/subject matter of initiation
(C) महापरिनिर्वाण की विषय वस्तु का/of the subject matter of Mahaparinirvana
(D) धर्मचक्र प्रवर्तन सुत की विषय वस्तु का/The subject matter of Dharmachakra Pravartan Sut
ANSWER D
_________________________________________
Q.10 आरम्भिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है :/The most mentioned river in the early Vedic literature is :
(A) सिंधु/Indus
(B) शुतुद्री/Shutudri
(C) सरस्वती/Saraswati
(D) गंगा/Ganga
ANSWER A
_________________________________________
इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा मे पूछे जाते हैं
1857 के विद्रोह के समय जगदीशपुर में विद्रोहियों का नेतृत्व किसने किया था? – कुँवर सिंह ने
पानीपत के तृतीय युद्ध के समय पेशवा कौन था? – बालाजी बाजीराव
‘दीवान-ए-अमीर कोही’ नामक विभाग, जो कृषि से सम्बन्धित था, किसने स्थापित किया था? – मुहम्मद बिन तुगलक ने
सल्तनत काल में ‘दार-उल-शफा’ क्या होता था? – चिकित्सालय
यह HISTORY QUIZ टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं
This is very good test