UPSC QUIZ 29 – POLICE, ARMY, RAILWAY, PCS

यह UPSC QUIZ 27 पूरी तरह मुफ्त है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस UPSC QUIZ 27 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।

यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?

नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा

_______________________________________________________________________

..

यह सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है।
ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।
तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

_________________________________________

निर्देश, ध्यान से पढ़े –

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
  • कुल 10 प्रश्न हैं
  • कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
  • इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है

Read the instructions carefully –

  • All questions are compulsory
  • Each question carries 2 marks
  • Total 10 Questions
  • Overall this test is of 20 marks.
  • There is no negative marking in this way.

_________________________________________

यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।

UPSC QUIZ 27 – POLICE, ARMY, RAILWAY, PCS

FUNDAMENTAL RIGHTS मौलिक अधिकार

UPSC और रेलवे EXAM के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

24
Created on By admin
UPSC QUIZ 29 – POLICE, ARMY, RAILWAY, PCS

UPSC QUIZ 27 – POLICE, ARMY, RAILWAY, PCS

UPSC QUIZ 27 – POLICE, ARMY, RAILWAY, PCS

1 / 10

हाल ही में किस राज्य ने 11 नवंबर को अपने यहां ‘ओंके ओबव्वा जयंती’ (Onake Obavva Jayanti) मनाने का फैसला लिया है?/Recently which state has decided to celebrate 'Onake Obavva Jayanti' here on November 11?

 

2 / 10

निम्नलिखित पर विचार कीजिए।

1. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
2. अल हिलाल पत्रिका की शुरुआत
3. स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री

उक्त में से कौन-कौन सी घटनाएं मौलाना अबुल कलाम आज़ाद से संबंधित हैं?/

Consider the following.

1. National Education Day
2. Launch of Al Hilal Magazine
3. First Education Minister of Independent India

Which of the above incidents are related to Maulana Abul Kalam Azad?

 

3 / 10

रिजर्व बैंक खुदरा प्रत्यक्ष योजना के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा कथन असत्य है?/Which one of the following statements is false regarding the Reserve Bank Retail Direct Scheme?

 

4 / 10

निम्नलिखित में से किसे हाल ही में रोमन कैथोलिक चर्च द्वारा संत का दर्जा दिए जाने की घोषणा की गई है?/Who among the following has been recently declared to be given the status of a saint by the Roman Catholic Church?

 

5 / 10

हाल ही में कौन-सा देश अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) में शामिल होने वाला 101वाँ सदस्य देश बन गया है?/Which country has recently become the 101st member country to join the International Solar Alliance (ISA)?

 

6 / 10

'इनका जन्म मक्का, सऊदी अरब में हुआ था और 1923 में यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने। अपने उर्दू साप्ताहिक अल-हिलाल के माध्यम से हिंदू-मुस्लिम एकता की दिशा में इन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।' यह कथन किस व्यक्ति को रेखांकित करता है?/He was born in Mecca, Saudi Arabia and became the President of the Indian National Congress in 1923. He played a remarkable role in the direction of Hindu-Muslim unity through his Urdu weekly Al-Hilal. Who is this statement referring to?

 

7 / 10

हाल ही में सुर्खियों में रहे 'आचार्य कृपलानी' की जयंती कब मनाई जाती है?/When is the birth anniversary of 'Acharya Kripalani' who was in the news recently celebrated?

 

8 / 10

"EX SHAKTI 2021" भारत और किस देश के बीच एक द्विवार्षिक प्रशिक्षण अभ्यास है?/"EX SHAKTI 2021" is a biennial training exercise between India and which country?

 

9 / 10

फिशिंग कैट हाल में सुर्खियों में है। इसे आईयूसीएन के रेड डेटा लिस्ट में किस रूप में सूचीबद्ध किया गया है ?/The fishing cat is in the news recently. How is it listed in the IUCN Red Data List?

 

10 / 10

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

1. असम राइफल्स भारत का दूसरा सबसे पुराना अर्ध सैनिक बल है ।
2. इसका एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल भारत के गृह मंत्रालय के हाथ में है।

उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य हैं / है ?/

Consider the following statements.

1. The Assam Rifles is the second oldest paramilitary force in India.
2. Its administrative control is in the hands of the Ministry of Home Affairs of India.

Which of the above statements is/are true?

 

Your score is

The average score is 45%

0%

1.खट्टे फलों में कौन सा एसिड होता है?
उत्तर: साइट्रिक एसिड

2. भारत में प्रधानमंत्री के औहदे  को क्या  माना जाता है? 
उत्तर: कार्यकारी प्रमुख

3. ताजमहल, बीबी का मकबरा,  एतमाद उद दौला किस चीज़ के स्मारक है? 
उत्तर:  मृत व्यक्ति के

4. सम्राट अशोक किसका  उत्तराधिकारी  था?
उत्तर: बिंदुसार 

5. भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया? 
उत्तर: 1950

6. रौलेट एक्ट को किस वर्ष लागू किया गया था?  
उत्तर: 1919

7. महाराणा प्रताप ‘बुलबुल’ किसे कहते थे?  
उत्तर: अपने घोड़े को 

8. बॉक्सर इवांडर होलीफील्ड को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर: द रियल डील

9. सिंधु घाटी सभ्यता का बन्दरगाह कहाँ पर था? 
उत्तर: लोथल

10. जैन धर्म में महावीर को क्या माना जाता है?
उत्तर: वास्तविक संस्थापक

_________________________________________

आप भी अगर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं तो आप सही जगह पर आयें हैं

इस वेबसाइट पर आप रोजाना FREE टेस्ट दे सकते हैं

और ये बात आपको बहुत साधारण लगेगी की भला उसमे नया क्या है तो आपको बता दें इस वेबसाइट पर रोजाना 10 सवालों का टेस्ट होता है लेकिन ये 10 सवाल सबसे महत्वपूर्ण किताबों और एक्सपर्ट द्वारा ढूंढ कर लाए जाते हैं जिनके परीक्षा मे आने की सबसे ज्यादा उम्मीद होती है

अगर आप हमारे WhatsApp ग्रुप मे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए WhatsApp बटन पर क्लिक कर हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं और रोजाना FREE नोट्स के साथ FREE तैयारी कर सकते हैं तो बताएं हैं ना फायदे का सौदा वो भी बिना 1 रुपये खर्च किए

यह UPSC QUIZ 27 टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं

UPSC QUIZ 27 – POLICE, ARMY, RAILWAY, PCS

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *