UPSC QUIZ 36 – POLICE, ARMY, RAILWAY, PCS

यह UPSC QUIZ 26 पूरी तरह मुफ्त है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस UPSC QUIZ 26 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।

यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?

नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा

_______________________________________________________________________

..

यह सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है।
ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।
तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

_________________________________________

निर्देश, ध्यान से पढ़े –

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
  • कुल 10 प्रश्न हैं
  • कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
  • इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है

Read the instructions carefully –

  • All questions are compulsory
  • Each question carries 2 marks
  • Total 10 Questions
  • Overall this test is of 20 marks.
  • There is no negative marking in this way.

_________________________________________

यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।

UPSC QUIZ 26 – POLICE, ARMY, RAILWAY, PCS

FUNDAMENTAL RIGHTS मौलिक अधिकार

UPSC और रेलवे EXAM के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

20
Created on By admin
UPSC QUIZ 26 – POLICE, ARMY, RAILWAY, PCS

UPSC QUIZ 26 – POLICE, ARMY, RAILWAY, PCS

UPSC QUIZ 26 – POLICE, ARMY, RAILWAY, PCS

1 / 10

सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में किस उच्च न्यायालय के उस फैसले को रद्द कर दिया गया है, जिसमें कहा गया था कि लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत यौन उत्पीड़न अपराध के लिए त्वचा-से-त्वचा का संपर्क आवश्यक है।/The Supreme Court has recently set aside the judgment of which High Court, which held that skin-to-skin contact is necessary for the offense of sexual assault under the Protection of Children from Sexual Offenses (POCSO) Act .

 

2 / 10

भारत ने ग्लॉसगो में ‘कॉप 26’ में निम्नलिखित में से किस पर ‘ई-अमृत’ पोर्टल लॉन्च किया है ?/India has launched 'e-Amrit' portal on which of the following in 'Cop 26' in Glasgow?

 

3 / 10

नीति आयोग ने हाल ही में भारत की किस देश के साथ साझेदारी में एसडीजी शहरी सूचकांक और डैशबोर्ड 2021-22 जारी किया है ?/NITI Aayog has recently released SDG Urban Index and Dashboard 2021-22 in partnership with which country of India?

 

4 / 10

पुथांडु कहां का त्यौहार है?/Where is Puthandu festival?

 

5 / 10

निम्नलिखित में से किसे हाल ही में सोशल नेटवर्किंग कंपनी ट्विटर का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है?/Who among the following has been appointed as the Chief Executive Officer of social networking company Twitter recently?

 

6 / 10

‘POWER’ योजना को निम्नलिखित में से किसके द्वारा शुरू किया गया है?/‘POWER’ scheme has been launched by which of the following?

 

7 / 10

हाल ही में बारबाडोस चर्चा में था। यह कहां स्थित है?/Recently Barbados was in the news. Where is it located?

 

8 / 10

स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा कथन असत्य है?/Which of the following statements about freedom fighter Khudiram Bose is false?

 

9 / 10

नौ सेना दिवस के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

1. 4 दिसंबर , 1971 की तिथि को भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के कराची नौसैनिक अड्डे पर हमला कर उसे तबाह कर दिया था।
2. इसी उपलक्ष्य में 4 दिसंबर को भारत में नाै सेना दिवस मनाया जाता है।

उपरोक्त में से कौन सा कथन सत्य हैं ?/

With reference to Navy Day, consider the following statements.

1. On the date of December 4, 1971, the Indian Navy attacked and destroyed the Karachi naval base of Pakistan.
2. On this occasion, Army Day is celebrated in India on 4th December.

Which of the above statements are true?

 

10 / 10

चीन श्रीलंका संबंधों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें ।

1. श्रीलंका ने हाल ही में कोलंबो बंदरगाह पर ईस्‍ट कंटेनर डिपो के निर्माण का ठेका चीन की कंपनी को दिया है।
2. ईस्ट कंटेनर टर्मिनल का कॉन्ट्रैक्ट पहले भारत और जापान को दिया गया था।
3. श्रीलंका और चीन के बीच मुक्त व्यापार समझौता हो चुका है।

उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य है / हैं?/

With reference to Sino-Sri Lanka relations, consider the following statements.

1. Sri Lanka has recently awarded the contract for the construction of East Container Depot at Colombo port to a Chinese company.
2. The East Container Terminal contract was earlier awarded to India and Japan.
3. A free trade agreement has been signed between Sri Lanka and China.

Which of the above statement(s) is/are true?

 

Your score is

The average score is 45%

0%

1.खट्टे फलों में कौन सा एसिड होता है?
उत्तर: साइट्रिक एसिड

2. भारत में प्रधानमंत्री के औहदे  को क्या  माना जाता है? 
उत्तर: कार्यकारी प्रमुख

3. ताजमहल, बीबी का मकबरा,  एतमाद उद दौला किस चीज़ के स्मारक है? 
उत्तर:  मृत व्यक्ति के

4. सम्राट अशोक किसका  उत्तराधिकारी  था?
उत्तर: बिंदुसार 

5. भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया? 
उत्तर: 1950

6. रौलेट एक्ट को किस वर्ष लागू किया गया था?  
उत्तर: 1919

7. महाराणा प्रताप ‘बुलबुल’ किसे कहते थे?  
उत्तर: अपने घोड़े को 

8. बॉक्सर इवांडर होलीफील्ड को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर: द रियल डील

9. सिंधु घाटी सभ्यता का बन्दरगाह कहाँ पर था? 
उत्तर: लोथल

10. जैन धर्म में महावीर को क्या माना जाता है?
उत्तर: वास्तविक संस्थापक

_________________________________________

आप भी अगर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं तो आप सही जगह पर आयें हैं

इस वेबसाइट पर आप रोजाना FREE टेस्ट दे सकते हैं

और ये बात आपको बहुत साधारण लगेगी की भला उसमे नया क्या है तो आपको बता दें इस वेबसाइट पर रोजाना 10 सवालों का टेस्ट होता है लेकिन ये 10 सवाल सबसे महत्वपूर्ण किताबों और एक्सपर्ट द्वारा ढूंढ कर लाए जाते हैं जिनके परीक्षा मे आने की सबसे ज्यादा उम्मीद होती है

अगर आप हमारे WhatsApp ग्रुप मे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए WhatsApp बटन पर क्लिक कर हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं और रोजाना FREE नोट्स के साथ FREE तैयारी कर सकते हैं तो बताएं हैं ना फायदे का सौदा वो भी बिना 1 रुपये खर्च किए

यह UPSC QUIZ 26 टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं

UPSC QUIZ 26 – POLICE, ARMY, RAILWAY, PCS

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *