MATH QUIZ 4 – POLICE, PCS, SSC, RAILWAY

यह MATH QUIZ 4 है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस MATH QUIZ 4 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।

यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?

नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा

_________________________________________

निर्देश, ध्यान से पढ़े –

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
  • कुल 10 प्रश्न हैं
  • कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
  • इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है

Read the instructions carefully –

  • All questions are compulsory
  • Each question carries 2 marks
  • Total 10 Questions
  • Overall this test is of 20 marks.
  • There is no negative marking in this way.

यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।

MATH QUIZ 4 – POLICE, PCS, SSC, RAILWAY

MATH QUIZ 4 – POLICE, PCS, SSC, RAILWAY

MATH QUIZ 4 – POLICE, PCS, SSC, RAILWAY

1 / 10

Q.1 एक लम्ब पिरामिड के आधार का क्षेत्रफल 120 वर्ग से.मी. है और ऊँचाई 14 से.मी. है उसका आयतन से.मी.³ में है?/The area of ​​the base of a right pyramid is 120 square cm. And height is 14 cm. What is its volume in cm³?

 

2 / 10

Q.2 एक आयतीय आधार वाले लम्ब पिरामिड वाले की भुजाये 32 से.मी. एवं 30 से.मी. है यदि पिरामिड का आयतन 9600 से.मी.³ है तो उसकी ऊंचाई है?/The sides of a right pyramid with a rectangular base are 32 cm. And 30 cm. If the volume of the pyramid is 9600 cm³ then its height is?

3 / 10

Q.3 उस त्रिभुजीय पिरामिड का आयतन ज्ञात करें जिसकी तीन आसन कोरें परस्पर लम्बवत 7 से.मी. , 8 से. मी. तथा 9 से.मी. है?/Find the volume of a triangular pyramid whose three base corners are perpendicular to each other by 7 cm. , 8 cm. m. And 9 cm. Is?

4 / 10

Q.4 एक समलम्ब पिरामिड का आधार 7 एवं 5 मीटर भुजा वाला एक आयतीय है और उसका आयतन 126 घन मीटर है तदनुसार उसकी ऊंचाई कितने मीटर होगी?/The base of a trapezoidal pyramid is a rectangle with sides 7 and 5 meters and its volume is 126 cubic meters. Accordingly, what will be its height? 

 

5 / 10

Q.5 एक समलम्ब प्रिज्म जिसका आधार 8 सेमी वाला समबाहु त्रिभुज है और उसका आयतन 108 √3 सेमी³ है उस समलम्ब प्रिज्म की ऊंचाई कितने सेमी होगी?/A trapezoidal prism whose base is an equilateral triangle of side 8 cm and its volume is 108 √3 cm³. What will be the height of that trapezoidal prism in cm?

6 / 10

Q.6 एक त्रिभुजी आधार वाले लम्ब प्रिज्म का परिमाप 22 सेमी है और त्रिभुज की त्रिज्या 8 सेमी है यदि प्रिज्म का आयतन 440cc है तो प्रिज्म की ऊंचाई क्या होगी?/The perimeter of a right prism with a triangular base is 22 cm and the radius of the triangle is 8 cm. If the volume of the prism is 440cc then what will be the height of the prism?

 

7 / 10

Q.7 छत पर एक पानी की टंकी बनाई गई है जिसकी चोड़ाई ऊपर से 8 मीटर और तल से 6 मीटर है यदि इस टंकी की लम्बाई ऊपर नीचे एक समान 7 मीटर है और गहराई 4 मीटर है तो टंकी की क्षमता होगी?/A water tank has been built on the roof, whose width is 8 meters from the top and 6 meters from the bottom. If the length of this tank is the same 7 meters from top to bottom and the depth is 4 meters, then what will be the capacity of the tank?

 

8 / 10

Q.8 एक समबाहु त्रिभुज वाले ठोस लम्ब प्रिज्म की भुजा 12 सेमी है और उस की उंचाई 8 सेमी है प्रिज्म का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल कितना होगा?/The side of a solid right prism consisting of an equilateral triangle is 12 cm and its height is 8 cm. What will be the total surface area of ​​the prism?

 

9 / 10

Q.9 एक समभुजीय त्रिभुज आधार वाले ठोस लम्ब प्रिज्म का पार्श्व पृष्ठ क्षेत्र और आयतन क्रमशः 204 सेमी² और 34√3 सेमी³ है प्रिज्म के आधार की भुजा कितनी होगी?/The lateral surface area and volume of a solid right prism with an equilateral triangular base are 204 cm² and 34√3 cm³ respectively. What will be the side of the base of the prism?

 

10 / 10

Q.10 एक आयतीय आधार वाले लम्ब पिरामिड वाले की भुजाये 32 से.मी. एवं 30 से.मी. है यदि पिरामिड का आयतन 9600 से.मी.³ है तो उसकी ऊंचाई है?/The sides of a right pyramid with a rectangular base are 32 cm. And 30 cm. If the volume of the pyramid is 9600 cm³ then its height is?

 

Your score is

The average score is 0%

0%

अगर आप हमारे WhatsApp ग्रुप मे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए WhatsApp बटन पर क्लिक कर हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं और रोजाना FREE नोट्स के साथ FREE तैयारी कर सकते हैं तो बताएं हैं ना फायदे का सौदा वो भी बिना 1 रुपये खर्च किए

क्या आप दूसरा टेस्ट देना चाहते हैं?


PREAMBLE OF THE CONSITITUTION CLICK HERE

POLITY QUIZ 18 – POLICE, PCS, RAILWAY, ARMY CLICK HERE

Q.1 एक लम्ब पिरामिड के आधार का क्षेत्रफल 120 वर्ग से.मी. है और ऊँचाई 14 से.मी. है उसका आयतन से.मी.³ में है?/The area of ​​the base of a right pyramid is 120 square cm. And height is 14 cm. What is its volume in cm³?

(a) 570 
(b) 390 
(c) 840 
(d) 590

Answer C
__________________________________

Q.2 एक आयतीय आधार वाले लम्ब पिरामिड वाले की भुजाये 32 से.मी. एवं 30 से.मी. है यदि पिरामिड का आयतन 9600 से.मी.³ है तो उसकी ऊंचाई है?/The sides of a right pyramid with a rectangular base are 32 cm. And 30 cm. If the volume of the pyramid is 9600 cm³ then its height is? 

(a) 25 से.मी. 
(b) 30 से.मी. 
(c) 18 से.मी. 
(d) 24 से.मी.

Answer B
__________________________________

Q.3 उस त्रिभुजीय पिरामिड का आयतन ज्ञात करें जिसकी तीन आसन कोरें परस्पर लम्बवत 7 से.मी. , 8 से. मी. तथा 9 से.मी. है?/Find the volume of a triangular pyramid whose three base corners are perpendicular to each other by 7 cm. , 8 cm. m. And 9 cm. Is? 

(a) 84 से.मी.³ 
(b) 76 से.मी.³ 
(c) 56 से.मी.³ 
(d) 48 से.मी.³

Answer A
__________________________________

Q.4 एक समलम्ब पिरामिड का आधार 7 एवं 5 मीटर भुजा वाला एक आयतीय है और उसका आयतन 126 घन मीटर है तदनुसार उसकी ऊंचाई कितने मीटर होगी?/The base of a trapezoidal pyramid is a rectangle with sides 7 and 5 meters and its volume is 126 cubic meters. Accordingly, what will be its height? 

(a) 8.1 मीटर 
(b) 9.4 मीटर 
(c) 10.8 मीटर 
(d) 6.6 मीटर

Answer C
__________________________________

Q.5 एक समलम्ब प्रिज्म जिसका आधार 8 सेमी वाला समबाहु त्रिभुज है और उसका आयतन 108 √3 सेमी³ है उस समलम्ब प्रिज्म की ऊंचाई कितने सेमी होगी?/A trapezoidal prism whose base is an equilateral triangle of side 8 cm and its volume is 108 √3 cm³. What will be the height of that trapezoidal prism in cm?

(a) 9.8 से.मी. 
(b) 6.75 से.मी. 
(c) 7.5 से.मी. 
(d) 8.12 से.मी.

Answer B
__________________________________

Q.6 एक त्रिभुजी आधार वाले लम्ब प्रिज्म का परिमाप 22 सेमी है और त्रिभुज की त्रिज्या 8 सेमी है यदि प्रिज्म का आयतन 440cc है तो प्रिज्म की ऊंचाई क्या होगी?/The perimeter of a right prism with a triangular base is 22 cm and the radius of the triangle is 8 cm. If the volume of the prism is 440cc then what will be the height of the prism?

(a) 12 सेमी 
(b) 9 सेमी 
(c) 7 सेमी 
(d) इनमे से कोई नही

Answer D
__________________________________

Q.7 छत पर एक पानी की टंकी बनाई गई है जिसकी चोड़ाई ऊपर से 8 मीटर और तल से 6 मीटर है यदि इस टंकी की लम्बाई ऊपर नीचे एक समान 7 मीटर है और गहराई 4 मीटर है तो टंकी की क्षमता होगी?/A water tank has been built on the roof, whose width is 8 meters from the top and 6 meters from the bottom. If the length of this tank is the same 7 meters from top to bottom and the depth is 4 meters, then what will be the capacity of the tank?

(a) 196 घन मी. 
(b) 216 घन मी. 
(c) 324 घन मी. 
(d) 52 घन मी.

Answer A
__________________________________

Q.8 एक समबाहु त्रिभुज वाले ठोस लम्ब प्रिज्म की भुजा 12 सेमी है और उस की उंचाई 8 सेमी है प्रिज्म का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल कितना होगा?/The side of a solid right prism consisting of an equilateral triangle is 12 cm and its height is 8 cm. What will be the total surface area of ​​the prism? 

(a) 180 सेमी² 
(b) 234 सेमी² 
(c) 288 सेमी² 
(d) 270 सेमी²

Answer C
__________________________________

Q.9 एक समभुजीय त्रिभुज आधार वाले ठोस लम्ब प्रिज्म का पार्श्व पृष्ठ क्षेत्र और आयतन क्रमशः 204 सेमी² और 34√3 सेमी³ है प्रिज्म के आधार की भुजा कितनी होगी?/The lateral surface area and volume of a solid right prism with an equilateral triangular base are 204 cm² and 34√3 cm³ respectively. What will be the side of the base of the prism?

(a) 2 सेमी 
(b) 7 सेमी 
(c) 4.5 सेमी 
(d) 10 सेमी

Answer A
__________________________________

Q.10 एक आयतीय आधार वाले लम्ब पिरामिड वाले की भुजाये 32 से.मी. एवं 30 से.मी. है यदि पिरामिड का आयतन 9600 से.मी.³ है तो उसकी ऊंचाई है?/The sides of a right pyramid with a rectangular base are 32 cm. And 30 cm. If the volume of the pyramid is 9600 cm³ then its height is? 

(a) 25 से.मी. 
(b) 30 से.मी. 
(c) 18 से.मी. 
(d) 24 से.मी.

Answer B
__________________________________

MATH QUIZ 4 – POLICE, PCS, SSC, RAILWAY

यह MATH QUIZ टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *