यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?
नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा
_________________________________________
निर्देश, ध्यान से पढ़े –
- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
- प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
- कुल 10 प्रश्न हैं
- कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
- इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है
Read the instructions carefully –
- All questions are compulsory
- Each question carries 2 marks
- Total 10 Questions
- Overall this test is of 20 marks.
- There is no negative marking in this way.
यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।
HINDI QUIZ 7 – POLICE, PCS, SSC, RAILWAY
Q.1 निम्नलिखित में से कौन-सी प्रेमचंद की एक रचना है?
(A) ताई
(B) पंच-परमेश्वर
(C) उसने कहा था
(D) खड़ी बोली
Ans B
_____________________________________
Q.2 ‘संस्कृति के चार अध्याय’ किसकी रचना है?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) सुभद्रा कुमारी चौहान
(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(D) भगवतीचरण वर्मा
Ans C
_____________________________________
Q.3 ‘तितली’ उपन्यास के लेखक कौन है ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) अज्ञेय
(C) प्रेमचंद
(D) मोहन राकेश
Ans A
_____________________________________
Q.4 Himalyas Abode Of Light नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) मूर क्राफ्ट
(B) निकोलस रोरिक
(C) जे. हचिंसन
(D) जी. ए. फोस्टर
Ans B
_____________________________________
Q.5 पुस्तक ‘वार एन्ड पीस’ लेखक है?
(A) हिलेरी
(B) लियोटॉलस्टाय
(C) डोल्फिन
(D) हॉकिन्सकुक
Ans B
_____________________________________
Q.6 भारत दुर्दशा नामक प्रसिद्ध कृति किस विद्वान की रचना है ?
(A) महादेवी वर्मा
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
(D) स्वामी दयानन्द सरस्वती
Ans C
_____________________________________
Q.7 इण्डिया डिवाइडेड नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) विक्रम सेठ
(B) मोरारजी देसाई
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
Ans D
_____________________________________
Q.8 भारतीय मुद्रा के लिये प्रतीक चिन्ह कब चुना गया ?
(A) 2012
(B) 2010
(C) 2017
(D) 2015
Ans B
_____________________________________
Q.9 ‘पृथ्वी राज विजय’ किस भाषा की कृति है ?
(A) संस्कृत
(B) प्राकृत
(C) राजस्थानी
(D) पाली
Ans A
_____________________________________
Q.10 पृथ्वी राज विजय का लेखक कौन है ?
(A) चंदबरदाई
(B) पृथ्वी राज चौहान
(C) जयानक
(D) नयनचंद सूरी
Ans C
_____________________________________
परीक्षाओं के लिए हिन्दी के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जो आपकी आने वाली परीक्षाओं मे महत्वपूर्ण होंगे
प्रश्न 1 इनमें से कौनसा शब्द तत्सम है –
(अ) सूरज (ब) सावन
(स) रूक्ष (द) बिच्छू
उत्तर रूक्ष
प्रश्न 2 निम्न में से कौनसा शब्द तत्सम रूप है –
(अ) अंधकार (ब) अंधियारा
(स) अंधेरा (द) रात
उत्तर अंधकार
प्रश्न 3 निम्न में देशज शब्द है –
(अ) खचाखच (ब) गमला
(स) बहादुर (द) स्वजन
उत्तर खचाखच
प्रश्न 4 निम्न में विदेशी शब्द है –
(अ) किसन (ब) काजल
(स) चितेरा (द) कारीगर
उत्तर कारीगर
प्रश्न 5 ‘जमाई’ शब्द का तत्सम शब्द है –
(अ) जवाँई (ब) जामाता
(स) जीमाता (द) जिमणा
उत्तर जामाता
प्रश्न 6 इनमें से किस विकल्प की संधि सही है ?
(अ) कवि+ इन्द्र – कविन्द्र
(ब) राम+ ईश – रमेश
(स) सखी+ उचित – सख्युचित
(द) सत्+ नारी – सद्नारी
उत्तर सखी+ उचित – सख्युचित
प्रश्न 7 ‘अभ्युदय’ शब्द में कौनसी संधि है –
(अ) गुण
(ब) अयादि
(स) यण्
(द) दीर्घ
उत्तर यण्
प्रश्न 8 ‘पुनर्जन्म’ में कौनसी संधि है –
(अ) विसर्ग संधि
(ब) स्वर संधि
(स) व्यंजन संधि
(द) अयादि संधि
उत्तर विसर्ग संधि
प्रश्न 9 निम्नलिखित में से किस शब्द में व्यंजन संधि है –
(अ) पावक
(ब) प्रत्यक्ष
(स) नरेश
(द) जगन्नाथ
उत्तर जगन्नाथ
प्रश्न 10 ‘राजर्षि’ शब्द में कौनसी संधि है –
(अ) वृद्धि संधि
(ब) दीर्घ संधि
(स) यण संधि
(द) गुण संधि
उत्तर गुण संधि
प्रश्न 11 निम्नलिखित तद्भव-तत्सम में से कौन-सा विकल्प अशुद्ध है –
(अ) दुपट्टा-द्विपट (ब) धुआँ-धूम
(स) दुपहरी-दूप्रहरी (द) तपसी-तपस्वी
उत्तर दुपहरी-दूप्रहरी
प्रश्न 12 ‘सेठ’ शब्द का तत्सम शब्द है –
(अ) श्रेष्ठी (ब) साहुकार
(स) शेष (द) सर्व
उत्तर श्रेष्ठी
प्रश्न 13 निम्नलिखित तद्भव-तत्सम में से कौन-सा विकल्प अशुद्ध है –
(अ) साखी – साक्षी (ब) सुहाग – सौभाग्य
(स) हल्दी – हलीद्रा (द) साँवला – श्यामल
उत्तर हल्दी – हलीद्रा
प्रश्न 14 ठठेरा शब्द है –
(अ) तत्सम (ब) तद्भव
(स) विदेशी (द) देशज
उत्तर देशज
प्रश्न 15 निम्न में से विदेशी शब्द है –
(अ) परवल (ब) बाजरा
(स) पटाखा (द) पपीता
उत्तर पपीता
HINDI QUIZ 7 – POLICE, PCS, SSC, RAILWAY
यह HINDI QUIZ टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं