यह HINDI QUIZ 2 पूरी तरह मुफ्त है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस HINDI QUIZ 2 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।
यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?
नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा
_________________________________________
निर्देश, ध्यान से पढ़े –
- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
- प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
- कुल 10 प्रश्न हैं
- कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
- इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है
Read the instructions carefully –
- All questions are compulsory
- Each question carries 2 marks
- Total 10 Questions
- Overall this test is of 20 marks.
- There is no negative marking in this way.
यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।
HINDI QUIZ 2 – POLICE, PCS, RAILWAY
Q.1 जो पहले कभी ना हुआ हो-
(A) अद्भुत
(B) अभूतपूर्व
(C) अपूर्व
(D) अनुपम
ANSWER B
_____________________________________
Q.2 समय की दृष्टि से अनुकूल-
(A) अनुकूल
(B) समानुकूल
(C) प्रतिकूल
(D) समयानुकूल
ANSWER D
_____________________________________
Q.3 लौकिक
(A) पकड़ लिया गया
(B) एक समान दिखने वाला
(C) लौकी से बना
(D) जो इस लोक की बात हो
ANSWER D
_____________________________________
Q.4 विधान मंडल द्वारा पारित या स्वीकृत विधि-
(A) अधिनियम
(B) नियम
(C) विनिमय
(D) अध्यादेश
ANSWER A
_____________________________________
Q.5 जंगल में लगने वाली आग-
(A) जठरानल
(B) दावानल
(C) बड़वानल
(D) कामानल
ANSWER B
_____________________________________
Q.6 रसास्वादन
(A) किसी रस से भरा होना
(B) किसी विषय में मस्त रहना
(C) किसी रस का उपभोग करना
(D) किसी बात में रुचि लेना
ANSWER C
_____________________________________
Q.7 निश्चित समय के भीतर पत्र का उत्तर ना प्राप्त होने की दशा में अनुबोधक के रूप में भेजा जानेवाला पत्र-
(A) प्रतिवेदन
(B) ज्ञापन
(C) परिपत्र
(D) अनुस्मारक
ANSWER D
_____________________________________
Q.8 जिसके समान दूसरा न हो
(A) अलौकिक
(B) स्वर्गिक
(C) अप्रतिभा
(D) अप्रतिम
ANSWER D
_____________________________________
Q.9 पत्र या प्रश्नादि के उत्तर की अपेक्षा करने वाला
(A) उत्तरीय
(B) उत्तरायणी
(C) उत्तराधिकारी
(D) उत्तरापेक्षी
ANSWER D
_____________________________________
Q.10 निश्चयवाचक सर्वनाम कौन सा है?
(A) क्या
(B) कुछ
(C) कौन
(D) यह
ANSWER D
_____________________________________
HINDI QUIZ 2 – POLICE, PCS, RAILWAY
यह HINDI QUIZ टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं
Hindi quize very helpful Thank you so much..