UPSC QUIZ 261 – POLICE, PCS, SSC, RAILWAY

यह UPSC QUIZ 228 पूरी तरह मुफ्त है और इस UPSC QUIZ 228 से छात्र और छात्राएं दोनों ही स्वयं को जांच सकते है।

यह सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है।
ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।
तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

_________________________________________

निर्देश, ध्यान से पढ़े –

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
  • कुल 10 प्रश्न हैं
  • कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
  • इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है

Read the instructions carefully –

  • All questions are compulsory
  • Each question carries 2 marks
  • Total 10 Questions
  • Overall this test is of 20 marks.
  • There is no negative marking in this way.

यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।

UPSC QUIZ 228 – ALL INDIA TEST
_____________________________________________

0
UPSC QUIZ 261 – POLICE, PCS, SSC, RAILWAY

UPSC QUIZ 228 - ALL INDIA TEST

1 / 10

  1. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति संसद सदस्य बनने के लिए अयोग्य है?/Under the Representation of the People Act, 1951, who among the following persons is disqualified to become a Member of Parliament?

2 / 10

  1. निम्नलिखित में से किस देश में अभी हाल ही में चक्रवाती तूफान गैब्रियल के कारण आपातकाल लागू करना पड़ा?/Which of the following country had to impose emergency recently due to Cyclone Gabriel?

3 / 10

3. Cas9 प्रोटीन क्या है? [यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक 2019]/What is Cas9 protein? [UPSC CSE Prelims 2019]

4 / 10

  1. हाल ही में बलिपा नारायण भागवत सुर्ख़ियों में थे। ये किस क्षेत्र से सम्बंधित हैं?/Recently Balipa Narayan Bhagwat was in headlines. To which field do they belong?

5 / 10

  1. हाल ही में कंप्यूटर वैज्ञानिक हरि बालकृष्णन को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?/Which award has been awarded to computer scientist Hari Balakrishnan recently?

6 / 10

  1. निम्नलिखित में से किस आधार पर, संविधान के अनुच्छेद 15 के तहत राज्य भेदभाव निषिद्ध नहीं है?/On which of the following grounds, state discrimination is not prohibited under Article 15 of the Constitution?

7 / 10

  1. हाल ही में ASI ने किस राज्य में 1300 वर्ष पुराने स्तूप की खोज की है?/Recently ASI has discovered 1300 years old Stupa in which state?

8 / 10

  1. हाल ही में फिक्की (FICCI) का नया महासचिव किसे नियुक्त किया गया है?/Who has been appointed as the new Secretary General of FICCI recently?

9 / 10

  1. साल 2022 के लिए फीफा फ़ुटबॉल अवॉर्ड में किस खिलाड़ी को "बेस्ट मेंस फुटबॉलर" का अवार्ड प्रदान किया गया है?/Which player has been awarded the "Best Men's Footballer" at the FIFA Football Awards for the year 2022?

10 / 10

10. विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?/When is the International Day of Women and Girls in Science observed?

Your score is

The average score is 0%

0%

अगर आप हमारे WhatsApp ग्रुप मे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए WhatsApp बटन पर क्लिक कर हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं और रोजाना FREE नोट्स के साथ FREE तैयारी कर सकते हैं तो बताएं हैं ना फायदे का सौदा वो भी बिना 1 रुपये खर्च किए

क्या आप दूसरा टेस्ट देना चाहते हैं?


TYPES OF PRANAYAMA प्राणायाम के प्रकारCLICK HERE

Geography Quiz In Hindi PART-1 for UPSC,SSC,PCS, RailwayCLICK HERE
  1. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति संसद सदस्य बनने के लिए अयोग्य है?/Under the Representation of the People Act, 1951, who among the following persons is disqualified to become a Member of Parliament?
    a) एक अपराध की सजा और दो साल से कम के कारावास की सजा।/Conviction of an offense and punishable with imprisonment of not less than two years.
    b) संसद द्वारा बनाए गए किसी कानून के तहत संसद के सदस्य के रूप में चुने जाने के योग्य नहीं होना।/Not being eligible to be chosen as a member of Parliament under any law made by Parliament.
    c) पागल होने के नाते और एक सक्षम अदालत द्वारा घोषित किया गया है।/Being of unsound mind and has been so declared by a competent court.
    d) उपरोक्त सभी।/All of the above.

ANSWER D
_______________________________________

  1. निम्नलिखित में से किस देश में अभी हाल ही में चक्रवाती तूफान गैब्रियल के कारण आपातकाल लागू करना पड़ा?/Which of the following country had to impose emergency recently due to Cyclone Gabriel?
    A. अल्जीरिया/algeria
    B. न्यूज़ीलैंड/new zealand
    C. दक्षिण अफ्रीका/South Africa
    D. अंगोला/Angola

ANSWER B

3. Cas9 प्रोटीन क्या है? [यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक 2019]/What is Cas9 protein? [UPSC CSE Prelims 2019]
A. लक्षित जीन संपादन में उपयोग की जाने वाली आणविक कैंची/Molecular scissors used in targeted gene editing
B. रोगियों में रोगजनकों का सटीक पता लगाने में उपयोग किया जाने वाला बायोसेंसर/Biosensor used in precise detection of pathogens in patients
C. एक जीन जो पौधों को कीट-प्रतिरोधी बनाता है/a gene that makes plants insect-resistant
D. आनुवंशिक रूप से संशोधित फसलों में संश्लेषित एक शाकनाशी पदार्थ/an herbicide synthesized in genetically modified crops

ANSWER A
_______________________________________

  1. हाल ही में बलिपा नारायण भागवत सुर्ख़ियों में थे। ये किस क्षेत्र से सम्बंधित हैं?/Recently Balipa Narayan Bhagwat was in headlines. To which field do they belong?
    A. हॉकी/Hockey
    B. पेंटिंग/Paintings
    C. गायन एवं कला/singing and art
    D. बाइक रेसिंग/bike racing

ANSWER C
_______________________________________

  1. हाल ही में कंप्यूटर वैज्ञानिक हरि बालकृष्णन को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?/Which award has been awarded to computer scientist Hari Balakrishnan recently?
    A. मार्कोनी पुरस्कार/Marconi Prize
    B. शांति स्वरुप भटनागर पुरस्कार/Shanti Swarup Bhatnagar Award
    C. इंफ़ोसिस पुरस्कार/Infosys Awards
    D. जी.डी. बिड़ला पुरस्कार/GD Birla Award

ANSWER A
_______________________________________

  1. निम्नलिखित में से किस आधार पर, संविधान के अनुच्छेद 15 के तहत राज्य भेदभाव निषिद्ध नहीं है?/On which of the following grounds, state discrimination is not prohibited under Article 15 of the Constitution?
    (a) धर्म और जन्म स्थान/Religion and Place of Birth
    (b) जाति और जन्म स्थान/Caste and Place of Birth
    (c) रेस और सेक्स/race and sex
    (d) सामाजिक-आर्थिक पिछड़ापन/socio-economic backwardness

ANSWER D
_______________________________________

  1. हाल ही में ASI ने किस राज्य में 1300 वर्ष पुराने स्तूप की खोज की है?/Recently ASI has discovered 1300 years old Stupa in which state?
    A. ओडिशा/Odisha
    B. तमिलनाडु/Tamil Nadu
    C. गुजरात/Gujarat
    D. केरल/Kerala

ANSWER A
_______________________________________

  1. हाल ही में फिक्की (FICCI) का नया महासचिव किसे नियुक्त किया गया है?/Who has been appointed as the new Secretary General of FICCI recently?
    A. शैलेंद्र उपाध्याय/Shailendra Upadhyay
    B. अरुण कुमार/Arun Kumar
    C. अजय परमार/Ajay Parmar
    D. शैलेश पाठक/Shailesh Pathak

ANSWER D
_______________________________________

  1. साल 2022 के लिए फीफा फ़ुटबॉल अवॉर्ड में किस खिलाड़ी को “बेस्ट मेंस फुटबॉलर” का अवार्ड प्रदान किया गया है?/Which player has been awarded the “Best Men’s Footballer” at the FIFA Football Awards for the year 2022?
    A. एमबापे/mbape
    B. लियोनेल मेसी/Lionel Messi
    C. क्रिस्टियानो रोनाल्डो/Cristiano Ronaldo
    D. नेमार/neymar

ANSWER B
_______________________________________

  1. विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?/When is the International Day of Women and Girls in Science observed?
    A. 9 फरवरी
    B. 10 फरवरी
    C. 12 फरवरी
    D. 11 फरवरी

ANSWER D
_______________________________________

UPSC QUIZ 228 – ALL INDIA TEST

यह HINDI QUIZ 228 टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *