UPSC QUIZ 261 – POLICE, PCS, SSC, RAILWAY

यह UPSC QUIZ 169 पूरी तरह मुफ्त है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस UPSC QUIZ 169 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।

यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?

नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा

_______________________________________________________________________

यह सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है।
ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।
तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

_________________________________________

निर्देश, ध्यान से पढ़े –

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
  • कुल 10 प्रश्न हैं
  • कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
  • इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है

Read the instructions carefully –

  • All questions are compulsory
  • Each question carries 2 marks
  • Total 10 Questions
  • Overall this test is of 20 marks.
  • There is no negative marking in this way.

यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।

UPSC QUIZ 169 – POLICE, PCS, RAILWAY, ARMY

0
UPSC QUIZ 261 – POLICE, PCS, SSC, RAILWAY

UPSC QUIZ FOR ALL INDIA

1 / 10

'भारतीय वायु सेना दिवस' कब मनाया जाता है?/When is 'Indian Air Force Day' celebrated?

2 / 10

तरल प्राकृतिक गैस (LNG) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. इसमें लगभग पूरी तरह से ईथेन होता है।
2. यह गंधहीन, रंगहीन, संक्षारक और गैर-विषाक्त है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?/
With reference to Liquefied Natural Gas (LNG), consider the following statements:
1. It consists almost entirely of ethane.
2. It is odorless, colorless, corrosive and non-toxic.
Which of the above statements is/are correct?

3 / 10

हाल ही में रोसेटो ‘स्टोन’ काफी सुर्खियों में था। यह किस देश के इतिहास एवं संस्कृति से संबंधित है?/Recently, Rosato 'Stone' was in the news a lot. It is related to the history and culture of which country?

4 / 10

'अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस' कब मनाया जाता है?/When is 'International Girl Child Day' celebrated?

5 / 10

भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में एक प्रगतिशील कर एक ऐसा कर है जिसमें:/In the context of the Indian economy, a progressive tax is a tax in which:

6 / 10

जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 1974 के तहत निम्नलिखित में से किस संगठन का गठन किया गया है:
1. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी)
2. केंद्रीय भूजल प्राधिकरण (सीजीडब्ल्यूए)
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:/
Which of the following organizations has been constituted under the Water (Prevention and Control of Pollution) Act, 1974:
1. Central Pollution Control Board (CPCB)
2. Central Ground Water Authority (CGWA)
Select the correct answer using the code given below :

7 / 10

मोढेरा, जिसे भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया गया, किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?/Modhera, which has been declared as India's first solar powered village, is located in which state/UT?

8 / 10

पहली खेलो इंडिया महिला जूडो नेशनल लीग की मेजबानी निम्नलिखित में से कौन कर रहा है ?/Which of the following is hosting the first Khelo India Women's Judo National League?

9 / 10

किस देश ने हाल ही में इजरायल की राजधानी यरुशलम की मान्यता वापस ली है ?/Which country has recently withdrawn the recognition of Jerusalem as the capital of Israel?

10 / 10

पुनीत सागर अभियान निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा चलाया गया है?/Puneet Sagar Abhiyan is run by which of the following organization?

Your score is

The average score is 0%

0%

करके जरूर बताना कि आपको यह UPSC QUIZ कैसा लगा।

आप भी अगर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं तो आप सही जगह पर आयें हैं

इस वेबसाइट पर आप रोजाना FREE टेस्ट दे सकते हैं

और ये बात आपको बहुत साधारण लगेगी की भला उसमे नया क्या है तो आपको बता दें इस वेबसाइट पर रोजाना 10 सवालों का टेस्ट होता है लेकिन ये 10 सवाल सबसे महत्वपूर्ण किताबों और एक्सपर्ट द्वारा ढूंढ कर लाए जाते हैं जिनके परीक्षा मे आने की सबसे ज्यादा उम्मीद होती है

अगर आप हमारे WhatsApp ग्रुप मे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए WhatsApp बटन पर क्लिक कर हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं और रोजाना FREE नोट्स के साथ FREE तैयारी कर सकते हैं तो बताएं हैं ना फायदे का सौदा वो भी बिना 1 रुपये खर्च किए

नीचे कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह UPSC QUIZ कैसा लगा।

क्या आप दूसरा टेस्ट देना चाहते हैं?

GK QUIZ 2 – POLICE, PCS, SSC, ARMY, RAILWAY, PSCCLICK HERE

UP SI MATH TEST – UP SI, UPSC, PCS, SSC, RAILWAYCLICK HERE

TYPES OF PRANAYAMA प्राणायाम के प्रकारCLICK HERE

Geography Quiz In Hindi PART-1 for UPSC,SSC,PCS, RailwayCLICK HERE

यह UPSC QUIZ टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं

2 Thoughts on “UPSC QUIZ 169 – POLICE, PCS, RAILWAY, ARMY”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *