HINDI QUIZ 252 – POLICE, PCS, RAILWAY

यह SSC QUIZ 182 पूरी तरह मुफ्त है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस SSC QUIZ 182 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।

यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?

नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा

_______________________________________________________________________

यह सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है।
ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।
तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

_________________________________________

निर्देश, ध्यान से पढ़े –

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
  • कुल 10 प्रश्न हैं
  • कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
  • इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है

Read the instructions carefully –

  • All questions are compulsory
  • Each question carries 2 marks
  • Total 10 Questions
  • Overall this test is of 20 marks.
  • There is no negative marking in this way.

यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।

SSC QUIZ 182 – PCS, SSC, ARMY, UPSC

0
Created on
HINDI QUIZ 252 – POLICE, PCS, RAILWAY

SSC QUIZ 182 – PCS, SSC, ARMY, UPSC

1 / 10

10. मानव विकास सूचकांक किसने विकसित किया था ?
Who developed the Human Development Index?

2 / 10

9. निम्नलिखित में से कौन-से देश पाल्क स्ट्रेट से जुड़े हुए हैं ?
Which of the following countries are connected by the Palk Strait?

3 / 10

8. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था ?
Who was the first to estimate the national income in India?

4 / 10

7. एक कार्बन क्रेडिट समतुल्य है
one carbon credit equivalent

5 / 10

6. कंप्यूटर में एक ही समय पर एक से अधिक माध्यमों के प्रयोग का तरीका कहलाता है
The method of using more than one media at the same time in a computer is called

6 / 10

5. साइबर लॉ की शब्दावली में 'DOS' का अर्थ है
In the term of cyber law 'DOS' means

7 / 10

4. नरेगा को मनरेगा नाम कब दिया गया?
When was NREGA given the name MNREGA?

8 / 10

3. निम्नलिखित में से कौन एक राजकोषीय नीति का भाग है?
Which one of the following is a part of fiscal policy?

9 / 10

2. निम्नलिखित में से राष्ट्रीय विकास समिति का अध्यक्ष कौन होता है?
Who among the following is the chairman of the National Development Committee?

10 / 10

1. नियोजित विकास मॉडल को भारतवर्ष में कब से लागू किया गया?
When was the planned development model implemented in India?

Your score is

The average score is 0%

0%

करके जरूर बताना कि आपको यह SSC QUIZ कैसा लगा।

  1. नियोजित विकास मॉडल को भारतवर्ष में कब से लागू किया गया?
    When was the planned development model implemented in India?

    (A) 1 अप्रैल, 1951 से/since April 1, 1951
    (B) 15 अगस्त, 1947 से/since August 15, 1947
    (C) 26 जनवरी, 1950 से/since January 26, 1950
    (D) 1 मई, 1965 से/since May 1, 1965

ANSWER A

  1. निम्नलिखित में से राष्ट्रीय विकास समिति का अध्यक्ष कौन होता है?
    Who among the following is the chairman of the National Development Committee?

    (A) भारत का प्रधानमंत्री/prime minister of india
    (B) भारत सरकार का वित्तमंत्री/Finance Minister of Government of India
    (C) भारत का राष्ट्रपति/President of India
    (D) भारत का उप-राष्ट्रपति/Vice President of India

ANSWER A

  1. निम्नलिखित में से कौन एक राजकोषीय नीति का भाग है?
    Which one of the following is a part of fiscal policy?

    (A) उत्पादन नीति/production policy
    (B) कर नीति/tax policy
    (C) विदेश नीति/foreign policy
    (D) ब्याज दर नीति/interest rate policy

ANSWER B

  1. नरेगा को मनरेगा नाम कब दिया गया?
    When was NREGA given the name MNREGA?

    (A) 2 अक्टूबर, 2007 को/on October 2, 2007
    (B) 2 फरवरी, 2008 को/on February 2, 2008
    (C) 2 अक्टूबर, 2009 को/on October 2, 2009
    (D) 2 अक्टूबर, 2010 को/on October 2, 2010

ANSWER C

  1. साइबर लॉ की शब्दावली में ‘DOS’ का अर्थ है
    In the term of cyber law ‘DOS’ means

    (A) डिनाइल ऑफ सर्विस/denial of service
    (B) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम/disk Operating System
    (C) डिस्टैण्ट ऑपरेटर सर्विस/remote operator service
    (D) इनमें से कोई नहीं/none of these

ANSWER A

  1. कंप्यूटर में एक ही समय पर एक से अधिक माध्यमों के प्रयोग का तरीका कहलाता है
    The method of using more than one media at the same time in a computer is called

    (A) मल्टीमीडिया/multimedia
    (B) मैक्रोमीडिया/macromedia
    (C) इण्टरएक्टिविटी/interactivity
    (D) इनमें से कोई नहीं/none of these

ANSWER A

  1. एक कार्बन क्रेडिट समतुल्य है
    one carbon credit equivalent

    (A) 10 किग्रा CO2/
    (B) 100 किग्रा CO2
    (C) 1000 किग्रा CO2
    (D) 10000 किग्रा CO2

ANSWER C

8. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था ?
Who was the first to estimate the national income in India?

(A) सरदार पटेल/Sardar Patel
(B) महलनोबीस/Mahalanobis
(C) दादाभाई नौरोजी/Dadabhai Naoroji
(D) वी.के.आर.वी.राव/V.K.R.V.Rao

ANSWER C

9. निम्नलिखित में से कौन-से देश पाल्क स्ट्रेट से जुड़े हुए हैं ?
Which of the following countries are connected by the Palk Strait?

(A) पाकिस्तान एवं चीन/Pakistan and China
(B) भारत एवं श्रीलंका/India and Sri Lanka
(C) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया/North Korea and South Korea
(D) ब्रिटेन एवं फ़्रांस/Britain and France

ANSWER B

10. मानव विकास सूचकांक किसने विकसित किया था ?
Who developed the Human Development Index?

(A) अमर्त्य सेन/Amartya Sen
(B) मोंटेक सिंह/Montek Singh
(C) महबूब-उल-हक/Mehboob-ul-Haq
(D) फ्रीडमैन/freedman

ANSWER C

अगर आप हमारे WhatsApp ग्रुप मे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए WhatsApp बटन पर क्लिक कर हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं और रोजाना FREE नोट्स के साथ FREE तैयारी कर सकते हैं तो बताएं हैं ना फायदे का सौदा वो भी बिना 1 रुपये खर्च किए

नीचे कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह SSC QUIZ कैसा लगा।

क्या आप दूसरा टेस्ट देना चाहते हैं?


TYPES OF PRANAYAMA प्राणायाम के प्रकारCLICK HERE

Geography Quiz In Hindi PART-1 for UPSC,SSC,PCS, RailwayCLICK HERE

यह SSC QUIZ 182 टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं

4 Thoughts on “SSC QUIZ 182 – PCS, SSC, ARMY, UPSC”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *