यह SPORTS QUIZ 197 पूरी तरह मुफ्त है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस SPORTS QUIZ 197 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।
यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?
नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा
_______________________________________________________________________
यह सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है।
ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।
तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।
_________________________________________
निर्देश, ध्यान से पढ़े –
- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
- प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
- कुल 10 प्रश्न हैं
- कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
- इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है
Read the instructions carefully –
- All questions are compulsory
- Each question carries 2 marks
- Total 10 Questions
- Overall this test is of 20 marks.
- There is no negative marking in this way.
यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।
SPORTS QUIZ 197 – PCS, SSC, ARMY, UPSC
करके जरूर बताना कि आपको यह SPORTS QUIZ 197 कैसा लगा।
अगर आप हमारे WhatsApp ग्रुप मे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए WhatsApp बटन पर क्लिक कर हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं और रोजाना FREE नोट्स के साथ FREE तैयारी कर सकते हैं तो बताएं हैं ना फायदे का सौदा वो भी बिना 1 रुपये खर्च किए
क्या आप दूसरा टेस्ट देना चाहते हैं?
|
TYPES OF PRANAYAMA प्राणायाम के प्रकार – CLICK HERE |
|
Geography Quiz In Hindi PART-1 for UPSC,SSC,PCS, Railway – CLICK HERE |
______________________________________________
Q.1 सन 1996 के विश्व कप में क्रिकेट टेस्ट मैच न खेलने वाले जिन देशों ने भाग लिया उनमें सम्मिलित है:/Countries that did not play Test matches in the 1996 World Cup included:
(A) सयुंक्त अरब अमीरात केन्या और कनाडा/United Arab Emirates Kenya and Canada
(B) संयुक्त अरब अमीरात केनिया और हांगकांग/United Arab Emirates Kenya and Hong Kong
(C) संयुक्त अरब अमीरात केनिया और हॉलैंड/United Arab Emirates Kenya and Holland
(D) कनाडा केन्या और हांगकांग/Canada Kenya and Hong Kong
ANSWER C
______________________________________________
Q.2 ओलंपिक 2004 आयोजित होने वाला है/Olympics 2004 is going to be held
(A) जोहांसबर्ग में/in johannesburg
(B) केपटाउन में/in cape town
(C) रोम में/in Rome
(D) सिडनी में/in sydney
ANSWER C
______________________________________________
Q.3 वर्ष 2000 के प्रथम ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने के लिए मार्टिना हिंगिस में पराजित किया/Defeated Martina Hingis to reach first Grand Slam final of 2000
(A) लिंडसे डेवेनपोर्ट को/to Lindsey Davenport
(B) जेनिफर कैप्रिआती को/to jennifer capriati
(C) सेरेना विलियम्स को/to serena williams
(D) कोन्चिता मार्टिनेज को/to Conchita Martinez
ANSWER D
______________________________________________
Q.4 वर्ष 2001 में निम्नलिखित में से किस टूर्नामेंट में महिला एकल मुकाबले में वीनस विलियम्स ने सेरेना विलियम्स को हराकर खिताब जीता था?/In which of the following tournament Venus Williams defeated Serena Williams to win the women’s singles title in the year 2001?
(A) ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2001/Australian Open 2001
(B) फ्रेंच ओपन 2001/french open 2001
(C) विंबलडन 2001/wimbledon 2001
(D) यूएस ओपन 2001/US Open 2001
ANSWER D
______________________________________________
Q.5 टेस्ट क्रिकेट में निम्नलिखित में से कौन से देश के मैच दो बार टाई में समाप्त हुए?/Which of the following country’s matches ended in a tie twice in Test cricket?
(A) ऑस्ट्रेलिया/Australia
(B) भारत/India
(C) वेस्टइंडीज/West Indies
(D) इंग्लैंड/England
ANSWER A
______________________________________________
Q.6 निम्नलिखित में से किस ने वर्ष 2001 में फूकुओका जापान में आयोजित 9वीं फिना – वर्ष तैराकी चैंपियनशिप में छः स्वर्ण पदक जीते?/Who among the following won six gold medals in the 9th FINA – Year Swimming Championships held at Fukuoka Japan in the year 2001?
(A) ग्रांट हैकेट/Grant Hackett
(B) इयान थॉर्प/Ian Thorpe
(C) माइकल फेल्प्स/Michael Phelps
(D) रोमन रलाउड़नोव/Roman Ralaudnov
ANSWER B
______________________________________________
Q.7 निम्नलिखित में से किसने वर्ष 2001 में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का पुरुषों का खिताब जीता?/Who among the following won the men’s title of the World Badminton Championship in the year 2001?
(A) गोपीचंद/Gopichand
(B) हेन्ड्रावन/handdrawn
(C) जीजिन पेंग/jijin peng
(D) पीटर ग्रेड/Peter Grade
ANSWER B
______________________________________________
Q.8 वर्ष 2002 में IAAF ग्रैंड प्री फाइनल में टीम मोण्टगोमरी ने नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया:/Team Montgomery sets new world record at IAAF Grand Prix Final in 2002:
(A) लंबी कूद में/in long jump
(B) 110 मीटर बाधा दौड़ में/110m hurdles
(C) 100 मीटर दौड़ में/in 100 meter race
(D) ऊंची कूद में/in high jump
ANSWER C
______________________________________________
Q.9 महेश भूपति तथा मैक्स मिरन्यी की जोड़ी ने वर्ष 2002 में यूएस ओपन युगल टेनिस प्रतियोगिता में निम्न में से किस को पराजित कर खिताब जीता?/The pair of Mahesh Bhupathi and Max Mirnyi won the title by defeating which of the following in the US Open doubles tennis tournament in the year 2002?
(A) वेयन ब्लैक तथा कैविन उल्येंट/Wayne Black and Kevin Ulyant
(B) माइक ब्रायन तथा बॉब ब्रायन/Mike Bryan and Bob Bryan
(C) जोनास (ब्योर्कमैन) तथा टॉड वुडब्रिज/Jonas (Bjorkman) and Todd Woodbridge
(D) जिरिनोवक तथा रेडक स्टेपेनक/Jirinovk and Radek Stepanek
ANSWER D
______________________________________________
Q.10 वर्ष 2002 में फ्रेंच ओपन एकल टेनिस का खिताब किसने जीता?/Who won the French Open singles tennis title in the year 2002?
(A) अल्बर्ट कोस्टा/albert costa
(B) जुआन कार्लोस फेरेरो/juan carlos ferrero
(C) आंद्रे अगासी/Andre Agassi
(D) पीट सैम्प्रास/Pete Sampras
ANSWER A
______________________________________________
यह SPORTS QUIZ टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं
GM sir 🙏
Very interesting Question