SCIENCE QUIZ 250 – POLICE, PCS, RAILWAY

यह SCIENCE QUIZ 196 पूरी तरह मुफ्त है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस SCIENCE QUIZ 196 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।

यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?

नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा

_______________________________________________________________________

यह सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है।
ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।
तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

_________________________________________

निर्देश, ध्यान से पढ़े –

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
  • कुल 10 प्रश्न हैं
  • कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
  • इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है

Read the instructions carefully –

  • All questions are compulsory
  • Each question carries 2 marks
  • Total 10 Questions
  • Overall this test is of 20 marks.
  • There is no negative marking in this way.

यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।

SCIENCE QUIZ 196 – PCS, SSC, ARMY, UPSC

0
SCIENCE QUIZ 250 – POLICE, PCS, RAILWAY

SCIENCE QUIZ 196 – PCS, SSC, ARMY, UPSC

1 / 10

Q.1 एक ठोस घन पर 0.2 किग्रा. वजन रखने पर यह पूरी तरह पानी में डूब जाता है। यदि वजन को हटा दिया जाता है तो घन पानी की सतह से 2 सेमी. ऊपर रहता है घन की प्रत्येक भुजा की लम्बाई क्या है?/0.2 kg on a solid cube. It sinks completely in water when weighted. If the weight is removed, the cube will rise 2 cm from the surface of the water. remains above What is the length of each side of the cube?

2 / 10

Q.2 तेल से अंशतः भरा हुआ तेल का एक टैंकर समतल सड़क पर आगे की ओर एकसमान त्वरण से जा रहा है। तेल का मुक्त पृष्ठ:/An oil tanker partially filled with oil is moving with uniform acceleration forward on a level road. free page of oil:

3 / 10

Q.3 यदि पृथ्वी का द्रव्यमान वही रहे और त्रिज्या 1% कम हो जाए तब पृथ्वी के तल पर 'g' का मान :/If the mass of the earth remains the same and the radius decreases by 1%, then the value of 'g' on the surface of the earth is:

4 / 10

Q.4 सड़क पर एक कार 60 किमी. प्रति घण्टा की एकसमान चाल से दौड़ रही है। कार पर लगने वाला शुद्ध परिणामी बल (net resultant force):/A car on the road 60 km. It is running at a uniform speed per hour. Net resultant force on the car:

5 / 10

Q.5 एक भारहीन रबर के गुब्बारे में 200cc जल भरा जाता है। जल में इसका भार होगा:/A weightless rubber balloon is filled with 200cc of water. Its weight in water will be:

6 / 10

Q.6 नीचे दिए गए पदार्थों का उनके घनत्व के अवरोही क्रमानुसार सही अनुक्रम कौन सा है?/Which one of the following is the correct sequence of the substances given in the decreasing order of their density?

7 / 10

Q.7 अपने परिक्रमा पथ में पृथ्वी लगभग किस माध्य वेग से सूर्य का चक्कर लगाती है?/With what mean velocity does the Earth go round the Sun in its orbit?

8 / 10

Q.8 एक ही पदार्थ से बने चार तार जिनकी विमाएं नीचे दी गई है अलग-अलग बार एक ही भार से खींचे जाते हैं, उनमें से किस एक में अधिकतम दैर्ध्य वृद्धि होगी?/Four wires made of the same material whose dimensions are given below are stretched with the same load at different times, which one will have the maximum increase in length?

9 / 10

Q.9 बादलों के वायुमंडल में तैरने का कारण है उनका कम/The reason for clouds floating in the atmosphere is their low

10 / 10

Q.10 जब पानी को 0°C से 10°C तक गर्म किया जाता है इसका आयतन/When water is heated from 0°C to 10°C its volume

Your score is

The average score is 0%

0%

करके जरूर बताना कि आपको यह SCIENCE QUIZ 196 कैसा लगा।

अगर आप हमारे WhatsApp ग्रुप मे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए WhatsApp बटन पर क्लिक कर हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं और रोजाना FREE नोट्स के साथ FREE तैयारी कर सकते हैं तो बताएं हैं ना फायदे का सौदा वो भी बिना 1 रुपये खर्च किए

क्या आप दूसरा टेस्ट देना चाहते हैं?


TYPES OF PRANAYAMA प्राणायाम के प्रकारCLICK HERE

Geography Quiz In Hindi PART-1 for UPSC,SSC,PCS, RailwayCLICK HERE

________________________________________________
Q.1 एक ठोस घन पर 0.2 किग्रा. वजन रखने पर यह पूरी तरह पानी में डूब जाता है। यदि वजन को हटा दिया जाता है तो घन पानी की सतह से 2 सेमी. ऊपर रहता है घन की प्रत्येक भुजा की लम्बाई क्या है?/0.2 kg on a solid cube. It sinks completely in water when weighted. If the weight is removed, the cube will rise 2 cm from the surface of the water. remains above What is the length of each side of the cube?
(A) 12 सेमी.
(B) 10 सेमी.
(C) 8 सेमी.
(D) 6 सेमी.

ANSWER B
________________________________________________

Q.2 तेल से अंशतः भरा हुआ तेल का एक टैंकर समतल सड़क पर आगे की ओर एकसमान त्वरण से जा रहा है। तेल का मुक्त पृष्ठ:/An oil tanker partially filled with oil is moving with uniform acceleration forward on a level road. free page of oil:
(A) क्षैतिज बना रहेगा/will remain horizontal
(B) क्षैतिज से इस प्रकार आनत होगा कि पिछले सिरे पर कम गहराई होगी/shall be inclined to the horizontal in such a way that there shall be less depth at the rear end
(C)क्षैतिज से उस प्रकार आनत होगा कि पिछले सिरे पर अधिक गहराई होगी/shall be inclined to the horizontal in such a way that the rear end shall have greater depth
(D) परवलयी वक्र का आकार लेना/parabolic curve shaping

ANSWER C
________________________________________________

Q.3 यदि पृथ्वी का द्रव्यमान वही रहे और त्रिज्या 1% कम हो जाए तब पृथ्वी के तल पर ‘g’ का मान :/If the mass of the earth remains the same and the radius decreases by 1%, then the value of ‘g’ on the surface of the earth is:
(A) 0.5%बढ़ जाएगा/will increase by 0.5%
(B) 2% बढ़ जाएगा/will increase by 2%
(C) 0.5% कम हो जाएगा/will be less than 0.5%
(D) 2% कम हो जाएगा/2% will decrease

ANSWER B
________________________________________________

Q.4 सड़क पर एक कार 60 किमी. प्रति घण्टा की एकसमान चाल से दौड़ रही है। कार पर लगने वाला शुद्ध परिणामी बल (net resultant force):/A car on the road 60 km. It is running at a uniform speed per hour. Net resultant force on the car:
(A) चालन बल है जो कार की गति की दिशा में है/is the driving force which is in the direction of motion of the car
(B) प्रतिरोधक बल है जो कार की गति की विपरित दिशा में है/The resisting force is in the opposite direction to the motion of the car.
(C) एक आनत बल है/there is a bending force
(D) शून्य के बराबर है/is equal to zero

ANSWER D
________________________________________________

Q.5 एक भारहीन रबर के गुब्बारे में 200cc जल भरा जाता है। जल में इसका भार होगा:/A weightless rubber balloon is filled with 200cc of water. Its weight in water will be:
(A) 9.8/5 N
(B) 9.8/10 N
(C) 9.8/2 N
(D) शून्य

ANSWER D
________________________________________________

Q.6 नीचे दिए गए पदार्थों का उनके घनत्व के अवरोही क्रमानुसार सही अनुक्रम कौन सा है?/Which one of the following is the correct sequence of the substances given in the decreasing order of their density?
(A) इस्पात > पारा > सोना/steel > mercury > gold
(B) सोना > पारा > इस्पात/gold > mercury > steel
(C) इस्पात > सोना > पारा/steel > gold > mercury
(D) सोना > इस्पात > पारा/Gold > Steel > Mercury

ANSWER B
________________________________________________

Q.7 अपने परिक्रमा पथ में पृथ्वी लगभग किस माध्य वेग से सूर्य का चक्कर लगाती है?/With what mean velocity does the Earth go round the Sun in its orbit?
(A) 20 किमी/से.
(B) 30 किमी/से.
(C) 40 किमी/से.
(D) 50 किमी/से.

ANSWER B
________________________________________________

Q.8 एक ही पदार्थ से बने चार तार जिनकी विमाएं नीचे दी गई है अलग-अलग बार एक ही भार से खींचे जाते हैं, उनमें से किस एक में अधिकतम दैर्ध्य वृद्धि होगी?/Four wires made of the same material whose dimensions are given below are stretched with the same load at different times, which one will have the maximum increase in length?
(A) 1 मी लंबाई और 2 मिमी व्यास वाला तार/wire of 1 m length and 2 mm diameter
(B) 2 मी लंबाई और 2 मिमी व्यास वाला तार/A wire of length 2 m and diameter 2 mm
(C) 3 मीटर लंबाई और 1.5 मिमी व्यास वाला तार/3 m length and 1.5 mm diameter wire
(D) 1 मी लंबाई और 1 मिमी व्यास वाला तार/A wire of length 1 m and diameter 1 mm

ANSWER C
________________________________________________

Q.9 बादलों के वायुमंडल में तैरने का कारण है उनका कम/The reason for clouds floating in the atmosphere is their low
(A) ताप/heat
(B) वेग/velocity
(C) दाब/pressure
(D) घनत्व/density

ANSWER D
________________________________________________

Q.10 जब पानी को 0°C से 10°C तक गर्म किया जाता है इसका आयतन/When water is heated from 0°C to 10°C its volume
(A) बढ़ता है/grows up
(B) घटता है/decreases
(C) नहीं बदलता/does not change
(D) पहले घटता है और तब बढ़ता है/first decreases and then increases

ANSWER D
________________________________________________

यह SCIENCE QUIZ टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं

One Thought on “SCIENCE QUIZ 196 – PCS, SSC, ARMY, UPSC”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *