SCIENCE QUIZ 190 – PCS, SSC, ARMY, UPSC

यह SCIENCE QUIZ 190 पूरी तरह मुफ्त है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस SCIENCE QUIZ 190 के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।

यह टेस्ट क्यूँ बनाया गया है और इसे कैसे दिया जाता है?

नोट – पूरी जानकारी को ऊपर से अखिर और टेस्ट के नीचे महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसे पूरा पढ़े हीं नहीं तो आप को समझ नहीं आएगा

_______________________________________________________________________

यह सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है।
ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।
तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

_________________________________________

निर्देश, ध्यान से पढ़े –

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
  • कुल 10 प्रश्न हैं
  • कुल मिलाकर 20 अंकों का यह टेस्ट है
  • इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है

Read the instructions carefully –

  • All questions are compulsory
  • Each question carries 2 marks
  • Total 10 Questions
  • Overall this test is of 20 marks.
  • There is no negative marking in this way.

यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।

SCIENCE QUIZ 190 – PCS, SSC, ARMY, UPSC

0
SCIENCE QUIZ 190 – PCS, SSC, ARMY, UPSC

SCIENCE QUIZ 190 – PCS, SSC, ARMY, UPSC

1 / 10

Q.1 'एथलीट फूट' बीमारी होती है -
'Athlete's foot' disease is caused by -

 

2 / 10

Q.2 एपिफाइटस वे पौधे है जो अन्य पौधों पर निर्भर है -
Epiphytes are those plants which depend on other plants.

3 / 10

Q.3 घटपर्णी के निम्नलिखित भागों में से कौन सा एक घट में रूपांतरित होता है ?
Which one of the following parts of the ghatparni is modified into a ghat?

4 / 10

Q.4 प्रकाश के निम्नलिखित प्रकारों में से किनका पौधों द्वारा तीव्र अवशोषण होता है?
Which of the following types of light is most rapidly absorbed by plants?

 

5 / 10

Q.5 निम्नलिखित में से कौन-सा एक कीटाहारी पादप है?
Which one of the following is an insectivorous plant?

6 / 10

Q.6 केसर मसाला बनाने के लिए पौधे का निम्नलिखित में से कौन सा भाग उपयोग में लाया जाता है?
Which of the following part of the plant is used for making saffron spice?

7 / 10

Q.7 यदि किसी उभय लिंगी पुष्प में पुमंग और जायांग अलग-अलग समय पर परिपक्व होते हैं तो इस तथ्य को कहते हैं-
If the pistil and gynoecium mature at different times in a bisexual flower, then this fact is called-

8 / 10

Q.8 पादपालय एक सुविधा है
nursery is a facility

9 / 10

Q.9 एकमात्र सर्प जो घोंसला बनाता है:
The only snake that builds a nest is:

10 / 10

Q.10 निम्नलिखित में से कौन सी कला परिवर्तनशील भ्रूण की शुष्कन से रक्षा करती है?
Which of the following protects the transforming embryo from desiccation?

Your score is

The average score is 0%

0%

करके जरूर बताना कि आपको यह SCIENCE QUIZ कैसा लगा।

अगर आप हमारे WhatsApp ग्रुप मे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए WhatsApp बटन पर क्लिक कर हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं और रोजाना FREE नोट्स के साथ FREE तैयारी कर सकते हैं तो बताएं हैं ना फायदे का सौदा वो भी बिना 1 रुपये खर्च किए

क्या आप दूसरा टेस्ट देना चाहते हैं?


TYPES OF PRANAYAMA प्राणायाम के प्रकारCLICK HERE

Geography Quiz In Hindi PART-1 for UPSC,SSC,PCS, RailwayCLICK HERE

Q.1 ‘एथलीट फूट’ बीमारी होती है –
‘Athlete’s foot’ disease is caused by –

(A) जीवाणुओं से/from bacteria
(B) फफूँद से/from mold
(C) प्रोटोजोआ से/from protozoa
(D) सूत्रकृमि से/from nematodes

ANSWER B
____________________________________________________

Q.2 एपिफाइटस वे पौधे है जो अन्य पौधों पर निर्भर है –
Epiphytes are those plants which depend on other plants.

(A) भोजन के लिए/for food
(B) यांत्रिक अवलम्ब के लिए/for mechanical support
(C) छाया के लिए/to shadow
(D) जल के लिए/for water

ANSWER B
____________________________________________________

Q.3 घटपर्णी के निम्नलिखित भागों में से कौन सा एक घट में रूपांतरित होता है ?
Which one of the following parts of the ghatparni is modified into a ghat?

(A) स्तम्भ/column
(B) पत्ता/Leaf
(C) अनुपर्ण/stipules
(D) पर्णवृन्त/petiole

ANSWER B
____________________________________________________

Q.4 प्रकाश के निम्नलिखित प्रकारों में से किनका पौधों द्वारा तीव्र अवशोषण होता है?
Which of the following types of light is most rapidly absorbed by plants?

(A) बैंगनी और नारंगी/purple and orange
(B) नीला और लाल/blue and red
(C) इंडिगो और पीला/indigo and yellow
(D) पीला और बैंगनी/yellow and purple

ANSWER B
____________________________________________________

Q.5 निम्नलिखित में से कौन-सा एक कीटाहारी पादप है?
Which one of the following is an insectivorous plant?

(A) पैशन फ्लावर पादप/passion flower plant
(B) घटपर्णी/ghatparni
(C) रात की रानी/Night’s queen
(D) फ्लेम ऑफ द फॉरेस्ट/flame of the forest

ANSWER B
____________________________________________________

Q.6 केसर मसाला बनाने के लिए पौधे का निम्नलिखित में से कौन सा भाग उपयोग में लाया जाता है?
Which of the following part of the plant is used for making saffron spice?

(A) पत्ती/leaf
(B) पंखुड़ी/petals
(C) बाह्य दल/calyx
(D) वर्तिकाग्र/stigma

ANSWER D
____________________________________________________

Q.7 यदि किसी उभय लिंगी पुष्प में पुमंग और जायांग अलग-अलग समय पर परिपक्व होते हैं तो इस तथ्य को कहते हैं-
If the pistil and gynoecium mature at different times in a bisexual flower, then this fact is called-

(A) भिन्नकालपक्वता/differential maturity
(B) स्वनिषेच्य उभयलिंगिता/self-fertilizing hermaphroditism
(C) विषमयुग्मन/heterogamy
(D) एक संगमी/a confluence

ANSWER A
____________________________________________________

Q.8 पादपालय एक सुविधा है
nursery is a facility

(A) रोगमुक्त परिस्थितियों में पौधों को उगाने के लिए/To grow plants under disease free conditions
(B) पौधों की संकटापन्न प्रजातियों के संरक्षण के लिए/for the conservation of endangered plant species
(C) नियंत्रित परिस्थितियों में पौधों को उगाने के लिए/To grow plants under controlled conditions
(D) उत्परिवर्तन प्रेरित करने के लिए/to induce mutation

ANSWER C
____________________________________________________

Q.9 एकमात्र सर्प जो घोंसला बनाता है:
The only snake that builds a nest is:

(A) शृंखला पृदाकु/series pridaku
(B) नागराज/King Cobra
(C) करैत/Karate
(D) क्रकच-शल्की पृदाकु/Crack-Shalky Prudaku

ANSWER B
____________________________________________________

Q.10 निम्नलिखित में से कौन सी कला परिवर्तनशील भ्रूण की शुष्कन से रक्षा करती है?
Which of the following protects the transforming embryo from desiccation?

(A) उल्व/ulva
(B) अवरापोषिका/avaraaposhika
(C) जरायु/jaraayu
(D) पीतक कोश/yolk sac

ANSWER D
____________________________________________________

यह SCIENCE QUIZ टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं

One Thought on “SCIENCE QUIZ 190 – PCS, SSC, ARMY, UPSC”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *