हमने आपको खेल खेलने के लिए एक लिंक दिया था
जिसमें से 67 लोगों ने 8 नंबर ढूंढ लिया है
जिन लोगों ने सबसे पहले लाल रंग का 8 नंबर ढूँढा है उनमे से 4 लोगों को विजेता घोषित किया जाएगा
साथ ही साथ कुछ लोगों के द्वारा जबर्दस्ती Admin को मैसेज करके पैसे भेजने के लिए कहा गया है
धोखाधड़ी और गलत तरीके से खेल खेलने वाले 57 लोगों को ग्रुप से ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है और भविष्य मे इन्हें अब खेल मे दोबारा शामिल नहीं किया जाएगा
हमारे द्वारा 2016 से इस पोर्टल पर FREE नोट्स उपलब्ध कराए जाते हैं लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसे सीरियस नहीं लिया जाता
हम पढ़ाई के साथ साथ छात्रों की आर्थिक मदद भी करते हैं ताकि उन्हें लाभ मिले
शाम 7 बजे विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे
जिन लोगों ने जबर्दस्ती खुद को विजेता घोषित करने वाले मैसेज किए हैं उन्हें आज ग्रुप से हटा दिया जाएगा
कुछ लोगों के द्वारा बार बार मैसेज करके एक बात पूछी जा रही है मैं जीत गया क्या
ग्रुप मे बताया गया है कि स्क्रीनशॉट 9084468793 नंबर प़र भेजना है उसके बाद भी कुछ लोगों ने स्क्रीनशॉट दूसरे नंबर पर भेजे हैं
कुछ लोगों के द्वारा कॉल की जा रही है जिन्हें कोई पैसे नहीं मिलेंगे और ग्रुप से ब्लैकलिस्ट
_________________________________________________________
Those playing today’s game, read this carefully
We gave you a link to play the game
Out of which 67 people have found number 8
Out of those who are the first to find the red number 8, 4 people will be declared winners.
At the same time, some people have forcibly messaged the Admin and asked him to send money.
57 people involved in cheating and playing the game unfairly are being blacklisted from the group and will not be included in the game again in future.
We provide FREE notes on this portal since 2016 but some people do not take it seriously.
Along with studies, we also provide financial help to the students so that they can get benefits.
The names of the winners will be announced at 7 pm
Those who have forcefully sent messages declaring themselves winners will be removed from the group today.