ALL INDIA HINDI TEST एक ऐसा टेस्ट है जो प्रतियोगिता परीक्षाओं मैं छात्रों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक है और छात्र इससे नोट्स भी बना सकते हैं

टेस्ट देने से पहले निर्देश ध्यान से पढ़ें-

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का है
  • कुल 10 प्रश्न हैं
  • कुल मिलाकर अंकों का यह टेस्ट है
  • इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है
0
HINDI QUIZ 252 – POLICE, PCS, RAILWAY

HINDI QUIZ 191 – PCS, SSC, ARMY, UPSC

1 / 10

Q.1 भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्या है -

2 / 10

Q.2 हिंदी की आदि जननी है-

3 / 10

Q.3 आठवां विश्व हिंदी सम्मेलन(World hindi conference) 2007 ई. का आयोजन स्थल था-

4 / 10

Q.4 निम्नलिखित में से कौन भारोपीय परिवार की भाषा नहीं है?

5 / 10

Q.5 'हिंदी दिवस' इस दिन मनाया जाता है-

6 / 10

Q.6 विकास की दृष्टि से प्राकृत की पूर्णकालीन अवस्था का नाम है -

7 / 10

Q.7 पश्चिमी हिन्दी की दो बोलियों का सही युग्म है -

8 / 10

Q.8 अर्धमागधी अपभ्रंश से विकसित बोली है -

9 / 10

Q.9 देवनागरी लिपि का सही विकास-क्रम है

10 / 10

Q.10 'ब्रजबुलि' नाम से जानी जाती है -

Your score is

The average score is 0%

0%

Q.1 भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्या है –
(A) 14
(B) 15
(C) 18
(D) 22

ANSWER D
____________________________________________

Q.2 हिंदी की आदि जननी है-
(A) संस्कृत
(B) पालि
(C) प्राकृत
(D) अपभ्रंश

ANSWER A
____________________________________________

Q.3 आठवां विश्व हिंदी सम्मेलन(World hindi conference) 2007 ई. का आयोजन स्थल था-
(A) नागपुर
(B) मॉरीशस
(C) लंदन
(D) न्यूयॉर्क

ANSWER D
____________________________________________

Q.4 निम्नलिखित में से कौन भारोपीय परिवार की भाषा नहीं है?
(A) मराठी
(B) गुजराती
(C) मलयालम
(C) हिंदी

ANSWER C
____________________________________________

Q.5 ‘हिंदी दिवस’ इस दिन मनाया जाता है-
(A) 11 जून
(B) 14 सितम्बर
(C) 28 सितम्बर
(D) 10 अक्टूबर

ANSWER B
____________________________________________

Q.6 विकास की दृष्टि से प्राकृत की पूर्णकालीन अवस्था का नाम है –
(A) पालि
(B) संस्कृत
(C) हिन्दी
(D) अवहट्ठ

ANSWER A
____________________________________________

Q.7 पश्चिमी हिन्दी की दो बोलियों का सही युग्म है –
(A) कन्नौजी – अवधी
(B) ब्रज – बघेली
(C) छत्तीसगढ़ी – बांगरू
(D) खड़ी बोली – बुंदेली

ANSWER D
____________________________________________

Q.8 अर्धमागधी अपभ्रंश से विकसित बोली है –
(A) बांगरू
(B) बघेली
(C) ब्रजभाषा
(D) भोजपुरी

ANSWER B
____________________________________________

Q.9 देवनागरी लिपि का सही विकास-क्रम है
(A) गुप्त लिपि, ब्राह्मी लिपि, देवनागरी लिपि, नागरी लिपि
(B) नागरी लिपि, ब्राह्मी लिपि, गुप्त लिपि देवनागरी लिपि
(C) ब्राह्मी लिपि, गुप्त लिपि, नागरी लिपि, देवनागरी लिपि
(D) गुप्त लिपि, नागरी लिपि, ब्राह्मी लिपि, देवनागरी लिपि

ANSWER C
____________________________________________

Q.10 ‘ब्रजबुलि’ नाम से जानी जाती है –
(A) पंजाबी
(B) मराठी
(C) गुजराती
(D) पुरानी बांग्ला

ANSWER D

One Thought on “HINDI TEST – हिन्दी टेस्ट पूरे देश के छात्रों के लिए”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *